2024 में Airport पर जॉब कैसे पाए – (योग्यता, आवेदन, सैलरी)

देखिये दोस्तों अगर आप कम पढ़े लिखे आदमी है, और साल 2024 में जल्दी से जल्दी Airport पर जॉब पाना चाहते है | तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है | 

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Airport में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस से लेकर जॉब Join करने तक के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है | 

बहुत सारे ऐसे लोग है , जिन्हें यह लगता है की अगर हमें Airport पर जॉब करनी है तो इसके लिए हमारी पढ़ाई लिखाई बहुत ज्यादा होना चाहिए | 

लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूँ , की अगर आप 10 वी पास भी है तो आप बड़े ही आसानी से Airport पर 20000 से 25000 रूपए वाला नौकरी पा सकते है | 

तो देर किस बात चलिए अब हम आपको Airport Me Job Kaise Paye के बारे में बताना शुरू करते है | 

यह भी पढ़े 

2024 में एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए क्या करें?

अगर आप एयरपोर्ट पर जॉब पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तो 10वी और 12वी कक्षा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना होगा।

बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आप एयरपोर्ट पर जॉब कर पाएंगे, लेकिन किसी खास पोस्ट को पाने के लिए आपको उस पोस्ट से जुड़ा कोर्स करना होगा।

हालांकि अगर आप 10वी या 12वी किए है तो भी आपको नौकरी मिल जाती है लेकिन आपको काफी कम सैलरी दिया जाता हैं।

जब आप एयरपोर्ट पर जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं तो उसके बाद आपको अपनी जॉब से Related Exam और Interview Clear करना होगा, अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आपको एयरपोर्ट में जॉब मिल जाएगी।

चलिए अब हम एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए जरूरी Qualification और योग्यता के बारे में जानते हैं :-

10 वी पास हो , एयरपोर्ट पर आपको जॉब मिल सकता हैं |

अगर आप 10 वी पास हैं , लेकिन फिर भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं |

तो क्या कर रहे हैं , भाई आप

INDIAN Airport पर ऐसे बहुत सारे जॉब हैं , जिन्हें आप करके हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 की सैलरी पा सकते हैं |

एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए Qualification

  • उम्मीदवार की दसवीं और बारहवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 50% से अधिक नंबर के साथ पास होनी चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएशन की हुई होनी चाहिए।
  • अगर उम्मीदवार किसी इंजीनियरिंग से जुड़े पोस्ट को पाना चाहता है, तो उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
  • अगर उम्मीदवार Cabin Crew पोस्ट के लिए आवेदन कर रहा है, तो उम्मीदवार का Cabin Crew कोर्स किया हुआ होना चाहिए, इससे उम्मीदवार को Cabin Crew पोस्ट पाने में आसानी होती है।
  • इसके अलावा एयरपोर्ट पर अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग डिग्री या कोर्सेज की जरूरत पड़ सकती है, जोकि उम्मीदवार के पास होने चाहिए।

✅ नोट लीजिए – क्या आपको Zepto Delivery Boy बनकर हर महीने ₹35000 तक की कमाई करनी हैं। तो अभी हमारे पोस्ट ( Zepto Delivery Boy Kaise Bane ) को पढ़िए

एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए योग्यता?

जैसा की आपको पता ही होगा की एयरपोर्ट में काफी अलग अलग प्रकार के जॉब पोस्ट होते हैं। इसलिए हमने आपको नीचे मिनिमम जॉब क्राइटेरिया के बारे में बताया हुआ हैं।

  • एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Cabin Crew जॉब के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष हो सकती है।
  • और कुछ एयरपोर्ट जॉब में उम्मीदवार 42 वर्ष की आयु तक भी आवेदन दे सकता है।
  • उम्मीदवार के पास जॉब पोस्ट से जुड़ी Skill होनी जरूरी है।
  • उम्मीदवार किसी क्षेत्र का स्थाई नागरिक होना चाहिए m
  • उम्मीदवार के ऊपर कोई केस चलता हुआ नहीं होना चाहिए।

एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है?

क्र. सं.एयरपोर्ट जॉब्स के पोस्ट के नाम
1.Ticketing Executive
2.Cabin Crew
3.अपरेंटिस
4.Accountant Clerk
5.Junior Executive
6.Data Entry Operator
7.Helper
8.Security Guard
9.Ground Staff
10.Cleaning Staff
11.Other Post

Ticketing Executive का काम क्या होता हैं?

Ticketing Executive को हम और भी कई सारे नाम से जानते हैं। जैसे – Ticketing Staff, Customer Service Representative इनके अन्य नाम हैं। अगर आप 12वी पास है तो आप Ticketing Staff के पद के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

Ticketing Executive का काम नीचे बताया हुआ हैं।

  • Boarding Pass दिलवाना
  • Passenger के मन में आने वाले सवालों का जवाब देना
  • Record Maintain करना
  • Flight के Cancel होने पर या Timing Change होने पर Passenger को बताना

यही सभी काम एक Ticketing Staff के द्वारा किया जाता हैं।

Crew Member का काम क्या होता हैं?

अगर आप Airport पर Crew Member का काम करना चाहते है तो इसके लिए कम से कम 12वी पास होना बहुत जरुरी हैं। चलिए अब Crew Member के काम को समझते हैं।

  • Flight के दौरान लोगो को खाना/ पानी देना
  • लोगो को उनके सीट पर बैठना, उनका सामान रखवाना
  • कोई अगर Passenger को समस्या हो तो उनके मदद करना

यही सब काम आपको Crew Member के तौर पर करना होता हैं।

Ground Staff का क्या काम होता हैं?

अगर आप एअरपोर्ट पर Ground Staff का काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 10वी पास होना जरुरी हैं। Ground Staff में All Rounder की तरह आपको काम करना होता हैं। जिसके बारे में नीचे बताया हैं।

  • विमान में सामान लोड करना या उतरना
  • विमान को साफ़ करना, Fuel भरना और देख भाल करना
  • विमान को पार्क करने में मदद करना
  • आपातकालीन स्तिथि में लोगो की मदद करना

2024 में एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए? – जाने पूरी जानकारी

अगर आप एयरपोर्ट पर जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा, चलिए अब हम आसान भाषा में Points के माध्यम से वह प्रोसेस जानते हैं, जिसे फॉलो करके आप एयरपोर्ट पर आसानी से जॉब प्राप्त कर पाएंगे :-

Step 1 – सबसे पहले आप जिस Airport पर जॉब की प्राप्त करना चाहते हैं, उस जॉब के हिसाब से आपको Qualification को पूरा कर लेना हैं।

Step 2 – जब आप अपने सभी जरुरी योग्यता को पूरा कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने योगता के आधार पर आने वाली Airport की भर्ती का इंतेजार कर सकते हैं।

Step 3 – Airport में आए Vaccany की जानकारी आप CSC Center जाकर पता कर सकते है या YouTube पर एयरपोर्ट भर्ती के वीडियो को देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Step 4 – नौकरी के ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते समय आपको जरुरी डॉक्यूमेंट के Zerox करवा लेने है क्योंकी बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जानकारी नौकरी आवेदन करते समय मांगी जाती हैं।

Step 5 – जब आप जॉब के लिए आवेदन कर देते है तो आपको बाकी के Selection Procedure से गुजरना होता हैं, जिसमे अलग अलग प्रकार के पोस्ट के हिसाब से आपका Selection Procedure अलग हो सकता हैं।

इस प्रकार अगर आप सभी Step को अच्छे से पूरा करते है तो आपको पक्का 100% Airport पर नौकरी मिल जाती हैं।



☝️ कृपया ध्यान दीजिए – Indian Institute Of Science ( IISC ) के तरफ से 5 ऐसे जॉब दिए जाते हैं। जिसे आप घर बैठे करके ₹15000 तक का महीना कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in kya hai ) को पढ़िए।

Airport पर आए जॉब की जानकारी खुद से कैसे देखे?

अगर आप Airport पर आए सभी जॉब के जानकारी को देखना खुद से चाहते है तो आप Airport Authority Of India के ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero पर जा सकते है और जितने भी एयरपोर्ट पर जॉब निकलते है उनकी जानकारी ले सकते हैं।

इतना ही नहीं आप जिस भी एअरपोर्ट या एयरलाइन कंपनी में जॉब करना चाहते है, उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको जॉब खोज सकते है और अपने योग्यता के हिसाब से जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

Airport Par Job Kaise Paye / Guide Video



FAQ – Airport Par Job Kaise Paye

तो चलिए अब हम आज के इस लेख एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए? से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती है?

दोस्तों वैसे तो एयरपोर्ट जॉब्स में हर पोस्ट के लिए सैलरी को अलग-अलग निर्धारित किया गया है, लेकिन आमतौर पर एयरपोर्ट जॉब्स में कर्मचारियों को शुरुआती सैलरी लगभग 21,000 से 55,000 रुपए के बीच मिलती है।

एयरपोर्ट के लिए कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए?

एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष 27 वर्ष तक होनी चाहिए, साथ ही उम्मीदवार के पास जरूरी Qualification जैसे ग्रेजुएशन, कोई कोर्स या डिग्री होनी जरूरी है।

एयरपोर्ट पर कौन कौन सी नौकरी होती है?

एयरपोर्ट पर अकाउंटेंट क्लर्क, टिकेट कलेक्टर और सिक्यूरिटी गार्ड और कई अन्य नौकरियां होती है।

Ground Staff का काम क्या है?

Ground Staff का काम कोई फिक्स नही होता है। Ground Staff को कई सारे काम करने होते हैं।

Conclusion:- Airport Par Job akaise Paye

तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी जिसमे हमने आपको Airport Par Job Kaise Paye के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, हमने इस को लिखते समय हमेशा से यही कोशिश की हैं, की आपको एयरपोर्ट पर जॉब पाने के बारे में बिलकुल सही जानकारी को दे सके |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Airport Me Job Kaise Paye के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में इससे सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

हम या हमारी Team 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी।

0 thoughts on “2024 में Airport पर जॉब कैसे पाए – (योग्यता, आवेदन, सैलरी)”

  1. Sir good morning, My name is Rajesh Sharma hai sir mane 7 years 6 month delhi airport pr job kiya hai cleaning supervisor ki post pr ab muja Jaipur airport pr job karna hai kya muja Jaipur airport pr job karna ka moka mel sakta hai sir

    Reply
    • अगर आपके पास पोस्ट में बताये गया योग्यता हैं , तो आप एअरपोर्ट पर जॉब पा सकती हैं

      Reply
  2. Goodmorning sar mera nam yusuf he me jalgaon maharastra se hu key muze air port par lodar ki job mil jayegi

    Reply

Leave a Comment