अमेज़न में जॉब कैसे पाए – (योग्यता, सैलरी) – हिंदी में

Amazon Me Job Kaise Paye – Amazon जो की दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी में से एक है, और Amazon के REPORT के मुताबिक़ अमेज़न कंपनी में 15 लाख से भी अधिक लोग Directly Or Indirectly काम करके पैसे कमा रहे हैं।

Amazon Company अपने Employee को आगे बढ़ने के काफी Opportunity देती है और Term Life Insurance, High Salary, Paid Time Off, Long And Short Term Disability Insurance जैसे कई सारे लाभ देता हैं ।

जिसके कारण भारत के ऐसे कई सारे लोग हैं, जो की अमेज़न में नौकरी पाना चाहते है लेकिन उन्हें यह जानकारी ही नहीं है की आखिर में वह Amazon Company में किस प्रकार जॉब पा सकते है और इसी सवाल का जवाब हम आज जानने वाले है।

Amazon Me Job Kaise Paye

आज हम आपको बताने वाले है की Amazon में आप High Level Job के साथ Low Level Job को भी किस प्रकार पा सकते है और इन दोनों में आपको कितना सैलरी और क्या क्या फायदे देखने को मिल जाते हैं।

तो चलिए एक एक करके Amazon में जॉब पाने से संबंधित A To Z जानकारी को समझते है, अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह जाए तो आप नीचे दिए कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े

Amazon में कौन कौन सी जॉब होती हैं?

सबसे पहले आपको समझना होगा की Amazon में आपको 3 प्रकार के जॉब देखने को मिलते हैं, जिसके बारे में एक एक करके हमने नीचे बताया हुआ हैं।

Full Time Job At Office – सबसे पहले आपको Full Time Job मिलता हैं, इन जॉब को पाना मुश्किल होता है और इसमें अच्छे अच्छे Job Position के साथ High Salary भी मिलता हैं। इन जॉब के लिए आपको किसी Special Course में Degree करना पड़ता हैं।

अगर आप एक बार Amazon के Office का जॉब पा लिए तो आप महीने के 2 से २०० लाख या इससे भी अधिक की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हमने कुछ Job Post के बारे में बताए हैं, जो की इस Category में आते हैं।

  • Software Development Engineer
  • Data Scientist
  • Machine Learning Engineer
  • Senior Product Manager
  • Business Development Manager
  • Senior Finance Manager

इमसे से आप जिस भी जॉब को पाना चाहते है, उसके बारे में गूगल या YouTube पर सर्च करके आप Job Role के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Contract Based Job – Amazon में ऐसे कई सारे जॉब मिल जाते हैं, जो की Contract Based होता है। इन जॉब को पाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है और अगर आप कम पढ़े लिखे भी है तो भी आप इस जॉब को बिना किसी कठिनाई के कर सकते हैं।

हालांकि Amazon Contract Base पर काम करने वाले लोगो को उतना बढ़िया Facility Provide नहीं करता है। इनमे कुछ इस प्रकार के जॉब आते हैं।

  • Warehouse Associate
  • Data Analyst
  • Content Writer
  • Account Executive
  • Sales Operations Specialist
  • HR Recruiter
  • Project Manager

Freelancing Jobs – हालांकि हम Freelancing Job को भी एक Contract Based Job कह सकते है लेकिन Freelancing Job को हम घर बैठे कर सकते हैं, इसलिए हमने इसे अलग Category बनाया हुआ हैं। इसमें भी आपको कोई बेहतर सुविधा नहीं मिलती हैं।

इसमें कुछ इस प्रकार के जॉब देखने को मिलते हैं, जैसे की

  • Video Editing
  • Content Writer
  • Software Developer
  • Customer Associate Job

Amazon में जॉब पाने के लिए जरूरी Qualification

दोस्तों अमेज़न में Technical, Non Technical और अलग-अलग तरह की बहुत सारी छोटी व बड़ी जॉब है, जिनके लिए अलग-अलग Qualification और योग्यता की जरूरत पड़ती है।

लेकिन अगर कोई व्यक्ति अमेज़न में जॉब पाने के लिए Apply करना चाहते हैं, तो आवेदक को मुख्य रूप से नीचे दी गई कुछ Qualification और योग्यता हासिल करनी जरूरी है :-

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक को Technical चीजों की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए
  • आवेदक की कम से कम 10th Class पास होनी चाहिए
  • बड़ी Post के लिए आवेदक को 12th Class, Graduation, Degree या Course किया हुआ होना चाहिए
  • आवेदक की Communication Skill बेहतरीन होनी चाहिए
  • आवेदक के पास Aadhar Card, PAN Card जैसे Basic Documents होने चाहिए।

Amazon में जॉब कौन कर सकता हैं

जिस Male या Female की Age 18 वर्ष से अधिक है और जिसके पास Amazon जॉब का आवेदन देने के लिए जरूरी योग्यता और Qualification है, वह Amazon में जॉब कर सकता है, यहां तक अगर आवेदक की 10th Class पास है, तो भी वह Amazon में Delivery Boy जैसी जॉब आसानी से पा सकता है।

Amazon में किस तरह की जॉब मिलेगी? Amazon जॉब टाइप

दोस्तों अमेज़न में Part Time और Full Time की बहुत सारी जॉब्स है, जिनमें से कुछ में Software Development और कुछ में Amazon Customer Service का काम होता है, इसके अलावा Amazon में आपको Delivery Boy, Pean, Assistant जैसी जॉब्स भी मिल सकती है।

इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि Amazon में किस पोस्ट पर जॉब है, तो आप नीचे दी गई Amazon Jobs की List देख सकते हैं :-

  • Software Development Engineers (SDEs)
  • Support Engineers
  • Product Managers
  • Operations Managers
  • Applied Scientists
  • Vendor Managers
  • Cloud Support Associates
  • Sales Specialists
  • Financial Analysts

Amazon में अनुमानित सैलरी कितनी है?

दोस्तों अगर आप अमेज़न में Delivery Boy जैसी किसी छोटी पोस्ट पर जॉब करते हैं, तो आपकी Monthly Salary 10,000 रूपए से 20,000 रुपए तक हो सकती है, इसके अलावा अगर आप Amazon Company में Manager या ऐसी ही किसी बड़ी पोस्ट पर जॉब पा लेते हैं,

तो आप Amazon की तरफ से Monthly Salary के रुप में 30,000 रुपए से 60,000 रुपए तक की रकम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Amazon जॉब कहां करनी पड़ेगी – Amazon जॉब लोकेशन

दोस्तों अगर आप Amazon Job की Location के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दे कि आप amazon job भारत के किसी भी कोने में कर सकते हैं, यहां तक कि आप जिस शहर से Belonge करते हो, वहां पर भी आपको अमेज़न जॉब मिल सकती है।

Amazon में जॉब कैसे पाएँ – (Offline Amazon Job Apply Process)

अमेज़न में जॉब के लिए Offline Apply करने के लिए आपको पोस्ट के अनुसार Required Documents लेकर Amazon के Office में जाना है।

उसके बाद आपको Office के प्रमुख अधिकारी से जॉब पाने के बारे में पूछना है, Amazon का अधिकारी आपको Amazon Job Apply का form देगा, आपको वह form लेकर उसमें अपना नाम, पता आदि सभी जानकारी डाल देनी है।

उसके बाद आपको उस फॉर्म के साथ अपने Documents Attach करके Amazon के Office में जमा कर देना है, इससे आपके जॉब का आवेदन Complete हो जाएगा।

फिर कुछ दिनों के अंदर कंपनी आपसे Contact करके आपका Interview लेगी और आपकी Skills Test भी करेगी, उसके बाद अगर कंपनी को लगता है कि आप जॉब करने के लिए सक्षम है, तो कंपनी आपको जॉब दे देगी।

Amazon में जॉब कैसे पाएँ – (Online Amazon Job Apply Process)

दोस्तों अमेज़न में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप linkedin, amazon jobs जैसी बहुत सारी Website का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चलिए अब हम अमेज़न की Official Career Website amazon.jobs के जरिए Amazon job के लिए Apply Online करने के बारे में आसान शब्दों और Screenshots के माध्यम से विस्तार से जान लेते हैं:-

#1. Google पर Amazon Career सर्च करके Amazon.jobs पर क्लिक करें

अमेज़न जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का chrome Browser Open करना है और Search Box में Amazon Career लिखकर सर्च कर देना है।

उसके बाद आपको results में पहले स्थान पर amazon.jobs वेबसाइट दिखेगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है।

सर्च रिजल्ट की पहली वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप Amazon Jobs Website पर पहुंच जाएंगे, इसके अलावा आप amazon jobs website पर पहुंचने के लिए इस नीले »लिंक« नाम पर भी क्लिक सकते हैं।

#2. Find Jobs में अपनी मनपसंद जॉब का नाम और Location डालें

अमेज़न जॉब की Official Website पर पहुंचने के बाद आपको जॉब्स के लिए एक सर्च बॉक्स दिखेगा, जिसमें आपको उस Job का नाम लिखकर सर्च करना है, जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।

और उसके नीचे आप जिस Location पर काम करना चाहते हैं, वह Location भी डाल देनी है और सर्च के निशान पर क्लिक कर देना है

#3. Job Title पर क्लिक करें

जॉब सर्च करने के बाद आपको कई जॉब्स दिखेगी, जिनमें से आपको अपनी मनपसंद जॉब चुनकर जॉब के Title पर क्लिक कर देना है।

#4. Apply now पर क्लिक करें

जॉब के title पर क्लिक करते ही आपके सामने Apply Now का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#5. Amazon jobs website में Amazon या google के जरिए login करें

Apply now पर क्लिक करने के बाद आपको amazon jobs में login करना होगा, आप अपने Amazon Account या Google Account के जरिए amazon jobs में लॉगिन कर सकते हैं।

#6. अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर डालकर Save & Continue करें

उसके बाद आपके सामने अपनी Basic information डालने का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको अपना First name, last name, phone number, address शहर और देश का नाम zip code आदि जानकारी डालकर Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#7. Skip & Continue पर क्लिक करें

उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा, कि आप SMS के जरिए अपनी जॉब की updates अपने मोबाइल नंबर पर पाना चाहते हैं या नहीं, तो उसमें आपको Skip & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#8. General Questions का जवाब देकर Continue करें

उसके बाद आपके सामने कुछ General Questions आएंगे, जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आप कहां पर जॉब करना पसंद करेंगे आदि, तो इनमें आपको सभी जवाब देकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#9. Work history & Skills डालकर Continue करें

उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपका काम का Experience कितने साल का है, आप और कौन से काम आसानी से कर सकते हैं, आपको यह बताकर फिर से Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है

#10. Education Details डालकर Continue करें

Work history & skills के बाद आपको अपनी Education से जुड़ी सभी जानकारी अच्छे से डालनी है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#11. Job specific question का जवाब देकर Continue करें

उसके बाद आपको जॉब से जुड़े कुछ सवालों का Yes और No में जवाब देकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#12. Citizenship की जानकारी डालकर Continue करें

उसके बाद आपको अपने बारे में कुछ अन्य सवालों के जवाब देने है, जैसे आप फिलहाल कहां के Permanent नागरिक है आदि और फिर आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#13. अपना Resume डालें और Save & Continue पर क्लिक करें

फिर आपको अच्छे से तैयार किया गया अपना Resume डालना है, Resume डालते समय आपको ध्यान रखना है कि Resume का नाम अच्छे से Rename किया गया हो और Resume में कोई भी ग़लती ना हो।

और Resume डालकर आपको Save & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#14. Tick Mark करके Continue करें

उसके बाद आपके सामने By Checking The Box नाम के सामने एक Box दिखेगा, जिसमें आपको Tick Mark करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#15. अपना Gender चुनें

उसके बाद आपको Self-Identification में Male या Female चुनना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

#16. Application Review करके Submit application पर क्लिक करें

Male या Female चुनकर Continue करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा डाली गई पूरी जानकारी की एक एप्लीकेशन नजर आएगी, जिसमें आप अपनी डाली गई जानकारी को edit या Review कर पाएंगे।

आप चाहें तो application में Edit कर सकते हैं, और अगर आपको कुछ Edit नहीं करना तो आपको Submit Application के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इससे Amazon कंपनी में आपका जॉब का आवेदन Complete हो जाएगा।

#17. Enable SMS Updates पर क्लिक करें

उसके बाद आपके सामने Enable SMS Updates का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#18. OTP डालें और Verify करें

उसके बाद आपके डाले गए फोन नंबर पर एक 6 अंकों का OTP CODE आएगा, आपको वह OTP कोड डालकर Verify पर क्लिक करना है, इससे आपके द्वारा अप्लाई की गई Job की Updates आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भेज दी जाएगी।

और SMS Updates या Email के जरिए आपको अपनी जॉब पाने की आगे की Process का पता चल जाएगा, की आपका Interview और आगे कब क्या होगा।

आपको सिर्फ अपनी Email या Phone नंबर पर Amazon की Call या SMS का इंतजार करना है, और अगर आपने आवेदन अच्छे से किया है, Resume सही डाला है, तो आपको Amazon में Job मिल जाएगी।

Amazon में काम करके कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों अगर कोई व्यक्ति अमेज़न में Delivery Boy जैसी किसी छोटी Post पर जॉब लगता है तो वह एक महीने के 15,000 रुपए से 25,000 रुपए कमा सकता है।

वहीं अगर कोई अमेज़न कंपनी में Manager, Software Development, Marketing Manager जैसी किसी बड़ी पोस्ट पर लगने में कामयाब हो जाता है, तो वह महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए भी कमा सकता है, क्योंकि बड़ी पोस्ट के लिए अमेज़न में Salary Package बड़ा होता है।

क्या Amazon में जॉब पाना मुश्किल है?

जी नहीं दोस्तों अगर आपके पास पर्याप्त Qualification और योग्यता है, तो अमेज़न में जॉब पाना बिल्कुल मुश्किल नहीं है, आपको सिर्फ एक अच्छा Resume तैयार करना है, और इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी को फ़ॉलो करके जॉब के लिए अप्लाई कर देना है, उसके बाद आपको Amazon में जॉब मिल जाएगी।

क्या Amazon में 12th पास जॉब कर सकते हैं?

जी हां Amazon में बहुत सारी Job Available है, जिन पर आप सिर्फ 12th पास होने के बावजूद जॉब के लिए अप्लाई करके आसानी से जॉब पा सकते हैं।

Amazon में जॉब कैसे पाएँ / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

Conclusion:- Amazon Mein Job Kaise Paaye

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Amazon me job kaise paye, amazon job apply kaise karen, amazon में salary, job location आदि amazon job से जुड़ी सारी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से दी गई।

हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, और अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पर कोई सवाल या संदेह है, तो आप कमेंट बॉक्स के जरिए अपना सवाल या संदेश हम तक पहुंचा सकते हैं।

FAQ

तो चलिए अब हम इस आर्टिकल से जुड़े कुछ सवाल और जवाब देखते हैं, ताकि आप Amazon Job के बारे में अन्य महत्वपूर्ण बाते जान पाए:-

अमेज़न में क्या क्या मिल सकता है?

अगर आप अमेज़न में जॉब करते हैं, तो आपको एक अच्छी खासी salary और साथ में अच्छी facilities मिल सकती है, क्योंकि अमेज़न एक शानदार और बड़ी कंपनी है।

अमेज़न में Delivery Boy की सैलरी कितनी होती है?

दोस्तों अमेज़न में Delivery Boy की सैलरी लगभग 10,000 रूपए से 15,000 रुपए होती है, लेकिन कई Area में Product Deliver करने के हिसाब से भी पैसे मिलते हैं।

अमेज़न में नौकरी पाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

दोस्तों अगर आप अमेज़न में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि आप अमेज़न में जिस पोस्ट पर नौकरी पाना चाहते हैं, उसके लिए Qualification और योग्यता क्या चाहिए और फिर आपको वह Qualification और योग्यता प्राप्त करनी है, और उसके बाद नौकरी के लिए Apply करना है।

0 thoughts on “अमेज़न में जॉब कैसे पाए – (योग्यता, सैलरी) – हिंदी में”

  1. Mam can you tell me about work from home VCS job?
    If I upload my documents, so what wil happen after that.
    Mam plz help me and tell me about Amazon assessment test.

    Reply

Leave a Comment