Delhi Me Job Kaise Paye :- क्या आप भी Delhi के आस पास के इलाके में रहते है और Delhi के अंदर ही जॉब पाना चाहते है। Delhi को भारत के राजधानी के तौर पर जाना जाता है और भारत में महंगे शहर में दिल्ली का नाम आता हैं।
इसी चलते दिल्ली में अपना गुजारा चलाने के लिए आपको नौकरी करके पैसे कमाने की जरुरत पड़ती हैं। बहुत कम लोग ही हैं, जो की दिल्ली में अपने मनपसंद का नौकरी ले पाते हैं। इसलिए अगर आप दिल्ली में नौकरी खोज रहे है तो आज हम आपको बताने वाले है की आप दिल्ली में जॉब किस प्रकार पा सकते हैं?
Delhi में Job पाने से संबंधित सभी सवाल को एक एक करके जानने वाले हैं और A To Z Full Guide के साथ Delhi में जॉब पाने के प्रक्रिया को समझते हैं।
Delhi में जॉब पाने के लिए योग्यता
Delhi जैसे बड़े शहर में जॉब पाने के लिए आपको पढ़ा लिखा होना बेहद जरुरी हैं। अगर आपका अधिक पढ़े लिखे हो तो आपके पास काम मिलने की संभावना बढ़ जाती है और इसी के साथ अगर आपके पास कुछ Work Experience है तो यह आपके लिए Bonus Benefit हो जाता हैं।
इसके अलावा आप जिस भी Field में जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं, उस Field की जॉब जानकारी भी आपके पास होना चाहिए लेकिन चिंता करने की भी बात नहीं हैं। अगर आप अधिक पढ़े लिखे नहीं है तो भी आप Delhi में एक बेहतर जॉब पा सकते हैं।
चलिए अब जानते है की Delhi में जॉब किस प्रकार पा सकते हैं।
2024 में Delhi में जॉब कैसे पाए – आवेदन करे
Delhi में आप पुरे 3 तरीके का इस्तेमाल करके अपनी मनपसंद नौकरी को पा सकते हैं। यह तरीके काफी कारगर है और आप इस तरीके का इस्तेमाल करके पहले 24 घंटे के अन्दर ही जॉब पा सकते हैं।
#1. Online Employment Portal से जॉब पाए
जो भी लोग Delhi में रहते हैं, उनके लिए Delhi सरकार द्वारा एक जॉब देने वाली वेबसाइट बनाई गई हैं। Delhi में जितने भी जॉब हैं, उनके बारे में जानकारी आप इस वेबसाइट के मदद से प्राप्त कर सकते है और इसी वेबसाइट के मदद से आप जॉब के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
Delhi के इस Job Portal में आपको Private & Government Job दोनों मिल जाते हैं, तो चलिए अब जानते है की आप इस Job Portal के मदद से जॉब के लिए किस प्रकार आवेदन कैसे करे सकते हैं?
Step 1 – सबसे पहले आपको नीचे दिए बटन पर क्लिक करके Delhi Govt. Job Official Website पर चले जाना हैं।
Step 2- जैसे ही आप ऊपर दिए बटन पर क्लिक करके इस वेबसाइट को खोल लेते है, फिर उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा ।
Step 3 – जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद आपको लॉग इन करना होगा, जिसमे आपके पास Username और Password होना चाहिए और Role में आपको Candidate को चुनना हैं।
Step ४ – इसके बाद आपके सामने आपके योग्यता के हिसाब से बहुत सारे जॉब ऑफर देखने को मिल जाएंगे, जिसमे से आप अपने मनपसंद के हिसाब से किसी भी जॉब को चुना सकते हैं ।
अगर आप Delhi Govt Job Website के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं।
#2. Job Website के मदद से जॉब पाए
Delhi Govt. के अलावा भी ऐसे कई सारे आपको Online Website मिल जाते हैं, जो की जॉब देने का काम करती है। इसमें से आपको हमेशा Top Website को चुनना है और उन्ही पर जॉब के लिए आवेदन करना हैं क्योंकि बाकी छोटे जॉब देने वाली वेबसाइट में आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकते हैं।
नीचे हमने भारत के कुछ बड़े जॉब देने वाले वेबसाइट के बारे में बताया हुआ है, जिसके मदद से आप Delhi में बड़े आसानी से जॉब पा सकते हैं।
Naukri.com से Delhi में Job कैसे पाए
Naukri.com एक जॉब देने वाली भारत की बड़ी वेबसाइट में से एक हैं, Naukri.com के मदद से आप Delhi ही नहीं बल्कि भारत के हर बड़े शहर से हर छोटे शहर में बड़े आसानी से जॉब पा सकते हैं।
इस वेबसाइट के मदद से आप Delhi में Office Job और घर बैठे जॉब करने का मौक़ा प्राप्त कर सकते हैं। चलिए अब जानते है की आप Naukri .com पर जॉब पाने के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको नीचे दिए बटन पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर चले जाना है और अपना रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बना लेना हैं
Step 2 – जब आप रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बना लेते है तो फिर उसके बाद आपको Naukri.com के Homepage पर आकर कुछ डिटेल्स को भरना हैं, जो की नीचे बताया हुआ हैं।
चलिए जानते है की आपको इनमें क्या क्या भरना हैं ?
Skill/Companies/Designation- Skill के अंदर आपको जिस भी काम की जानकारी हैं, उसे डालना है। जैसे मान लीजिये की आप Skill में Data Entry Job, Excel Job Experts जैसे कई सारे चीजे दाल सकते है लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको जो भी Skill आता है, उन्ही के बारे में बस जानकारी देना हैं।
इसमें आप किसी कंपनी का नाम या किसी पद का नाम भी दे सकते हैं, जिससे आप बता सके की आप किस कंपनी में काम करना चाहते है या किस पद पर काम करना चाहते हैं।
Experience – आपने पहले कही काम किया है या आपके पास किसी काम का अनुभव है, उसके बारे में बताना है की आपके पास कितने साल का अनुभव हैं।
Job Location – जॉब लोकेशन में आपको कहाँ पर जॉब करना चाहते हैं, उसके बारे में बताना होता हैं। जैसा की हम Delhi में जॉब करना चाहते है तो हमे यहाँ पर Delhi भरना होगा।
Step 3 – इसके बाद हमारे सामने कई सारे जॉब देखने को मिल जायेंगे, जो की आपके द्वारा दिए हुए जानकारी के हिसाब से मिलते हैं।
आपको कोई एक जॉब को चुनना और Apply कर देना हैं, जिसके बाद कंपनी मालिक आपके प्रोफाइल को देखकर आपको जॉब दे देता हैं।
अगर आप Naukri.com के बारे में और जानकारी जानना चाहते है तो नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं।
#3. Company के वेबसाइट पर जाए और जॉब पाए
Delhi में जॉब पाने का तीसरा सबसे बेहतरीन तरीका हैं की आप जिस भी कंपनी में जॉब पाना चाहते है उस कंपनी के वेबसाइट पर जाकर आप जॉब की जानकारी देख सकते हैं।
जैसे मान लीजिये की हम Tata Group में नौकरी करना चाहते है तो सबसे हम Tata Group के Career Website पर जाकर जॉब के लिए आवेदन करना होगा।
जिसके लिए आप गूगल पर Tata Career Website को सर्च कर करना हैं, इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा, इसमें आपको पहले या दुसरे लिंक पर क्लिक करना हैं।
Step 2 – इसके बाद आपको “Open Position” के नाम से एक आप्शन मिलेगा, आपको उसी आप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step 3 – जब आप Open Position पर क्लिक करते है तो आपको Location चुनने का मौक़ा मिलता हैं, जिसमे आपको Delhi को Select कर लेना हैं।
इसके बाद आपको अपने मनपसंद जॉब को चुनकर जॉब के लिए आवेदन कर देना है और इस प्रकार आप आसानी से जॉब पा सकते हैं।
इसी प्रकार आप किसी भी कंपनी के Career Website पर जाने के बाद यह पता लगा सकते है की आखिर वह कंपनी Delhi में नौकरी दे रही है या नहीं।
Delhi Me Job For 10th And 12th Pass
Delhi में 10वी और 12वी पास पर बहुत सारे नौकरी मिल जाते हैं, नीचे हमने कुछ Delhi में जॉब पाने के लिए निकली Vacancy का Apply Link दिया हुआ हैं, आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
10th, 12th & Graduate Pass In Delhi For Fresher/ Experience Person
Job Title | Apply Link |
---|---|
Associate | Click Here To Apply |
Customer Care Executive/ Call Center /Telecaller/BPO | Click Here To Apply |
Customer Service Executive | Click Here To Apply |
Pharmacist | Click Here To Apply |
Data Entry Operator | Click to Apply |
Note :- यदि आपको कोई जॉब देने के लिए पैसे मांग रहा है तो कृपया उसे पैसे न दे क्योंकी ऐसा करने से आपके साथ Fraud हो सकता हैं।
दिल्ली में क्या काम करना मिलता हैं?
दिल्ली में आपको सभी प्रकार के काम देखने को मिल जाते हैं। इनमे से कुछ पद के नाम नीचे बताया गया हैं, जिनपर आपको ज्यादातर और बड़े ही आसानी से नौकरी दिल्ली में मिल जाती हैं।
- Security Guard Job
- Data Entry Operator
- Store Manager
- Factory Worker
ऊपर बताए गए सारे काम आपको दिल्ली के हर हिलाके में बड़े ही आसानी से देखने को मिल जाती हैं।
Delhi Metro में जॉब कैसे पाए?
जैसा की सभी पता है की भारत में सबसे ज्यादा मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली में ही देखने को मिलता हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में काम करना चाहते है तो आप नीचे दिए स्टेप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो में जॉब पा सकते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको दिल्ली मेट्रो के ऑफिसियल करियर वेबसाइट को खोलना होगा, जिसे सीधे आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके भी खोल सकते हैं।
Step 2 – जैसे ही आप दिल्ली मेट्रो के करियर वेबसाइट पर चले जाते है तो इसके बाद आपको दिल्ली मेट्रो में जितनी भी भर्ती निकली है उसकी जानकारी देखने को मिल जाती हैं।
तो यहाँ पर आप अपने योग्यता के हिसाब से जॉब के लिए आवेदन करना होगा ।
ध्यान दे :- अगर आपको कोई दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगवाने के बदले पैसे की डिमांड करता है तो आप बिलकुल भी पैसे न दे क्योंकी दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने के लिए Security Fees या किसी भी प्रकार की अन्य फीस नहीं मांगी जाती हैं।
इन्हें भी पढ़े
- Delhi में जॉब कैसे पाए
- SBI Bank Me Job Kaise Paye
- Dubai में जॉब कैसे पाए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- टाटा मोटर में जॉब कैसे पाए?
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलेगी?
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए?
- गूगल में जॉब कैसे पाए?
- फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे मिलेगी?
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?
- Jio में जॉब कैसे मिलेगी?
- D Mart में जॉब कैसे पाए?
- Amazon में जॉब कैसे पाए?
- Tata में जॉब कैसे पाए?
- Google में जॉब पाने के लिए क्या करे?
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
- Call Center में जॉब कैसे पाए
- Zomato Delivery Boy कैसे बने?
Conclusion :- Delhi Me Job Kaise Paye
आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की “Delhi में नौकरी कैसे मिलेगी?” और Delhi में आप किन किन तरीको का इस्तेमाल करके अपने लिए बेहतर जॉब पा सकते हैं। अगर आपके मन में जॉब पाने से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी अन्य शहर या कंपनी में जॉब पाने के बारे में जानकारी जानना चाहते है तो नीचे दिए कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।