2024 में Dubai Me Job कैसे पाए – (सैलरी, योग्यता)

Dubai Me Job Kaise Paye – भारत सरकार के एक डाटा के मुताबिक , तकरीबन 33 लाख भारतीय लोग दुबई में अपना जीवन बिता रहे हैं। 

इनमें से अधिकतर लोग दुबई में जॉब करने के लिए गए हैं। तो दोस्तों अगर आपका भी अपना दुबई में जाकर जॉब करने का है। 

लेकिन आपको मालूम नही है। की आखिर दुबई में जॉब कैसे मिलता है। हमें कहां तक पढ़ाई करना होता है ताकि हमें आसानी से दुबई में जॉब मिले । 

तो आज का हमारा यह पोस्ट Dubai Me Job Kaise Paye को अंत तक पढ़ते रहिए ।

आज के इस पोस्ट में हम आपको दुबई में जॉब पाने के बारे में पूरी जानकारी देंगे 😎 । जैसे की

  • दुबई में जॉब पाने के लिए पढ़ाई लिखाई 
  • भारतीय लोगों के लिए दुबई में कौन सा जॉब मौजूद हैं ।
  • दुबई में जॉब पाने की क्या योग्यता हैं।
  • दुबई जॉब के लिए जाने का ख़र्चा कितना आएगा ।
  • इत्यादि 

तो भैयाजी , अगर आप भी 2024 में दुबई जाकर जॉब करके मोटी कमाई करना चाहते हैं। तो 5 मिनट का समय निकालकर इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। 😊

दुबई में जॉब पाने के लिए कितना पढ़ाई लिखाई चाहिए 

सबसे पहले अगर आप दुबई में जॉब पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप कम से कम 10 वी पास होने चाहिए । अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं की अगर आप अनपढ़ हैं। तो आपको दुबई में जॉब नहीं मिलेगा । 

अनपढ़ लोगों को भी दुबई में आसानी से काम मिल जाता है। लेकिन अनपढ़ लोगों को काफी मेहनत वाला काम दिया जाता है। और इन जॉब में सैलरी भी बहुत कम मिलती हैं |

😉ध्यान दीजिए – आपकी पढ़ाई लिखाई जितना ज्यादा होगा , आपको दुबई में उतना ही कम मेहनत वाला जॉब  + ज्यादा सैलरी वाली जॉब मिलेगा । 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर दुबई में मिलने वाला जॉब

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की आपकी पढाई लिखाई जितना अच्छी रहेगी | दुबई में आपको उतना ही बेहतर जॉब मिलेगा |

अब यहाँ नीचे हम आपको बता रहे हैं , की अगर आपने 10th, 12th या कोई ग्रेजुएशन डिग्री की हैं , तो आपको इसके आधार पर दुबई में कौन कौन से जॉब मिल सकता हैं , और आखिर उस जॉब में आपको कितना सैलरी मिलेगा

10th पास वालो के लिए दुबई में जॉब 

अगर आपने 10th तक अपनी पढाई की हैं , तो दुबई में आपको ये जॉब मिलेगा

JOB NAMESalary IN Rupees
Security Guard₹56,000 – ₹78,000
Construction Worker₹45,000 – 67,000
Retail Sales Associate₹70,000 – ₹90,000
Restaurant Server₹56,000 – ₹78,000
Driver₹69,000 – ₹10,1567

12th पास वालो के लिए दुबई में जॉब

Job NameSalary In Rupees
Retail Manager₹1,12000 – ₹1,57994
Sales Executive₹13,54237 – ₹20,31356
Accountant₹1,12853 – ₹1,80564
Admin Assistant₹90282 – ₹1,24138

ग्रेजुएट वाले लोगों के लिए दुबई में जॉब

Job NameSalary In Rupees
Engineer (Entry Level)₹293,221.20 – ₹438,237.60
Doctor (Resident)₹549,236.50 – ₹731,838.00
Lawyer (Associate)₹365,869.00 – ₹549,236.50
Teacher₹256,232.30 – ₹365,869.00
Accountant (Senior)₹365,869.00 – ₹549,236.50

दुबई में जॉब पाने के लिए योग्यता

2024 में अगर आप चाहते हैं , की आपको बड़े ही आसानी से दुबई में जॉब मिल जाये | तो इसके लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओ को पूरा करना पड़ेगा | 

  • आप कम से कम 10th Pass होने चाहिए |
  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए |
  • अगर आपके पास कोई SKILL हैं , तो यह और अच्छा होगा 
  • आपके पास एक Valid Passport होना चाहिए , 
  • आपके पास एक Tourist Visa होना चाहिए |
  • इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी International Labour Migration ( ILM ) Certificate भी होना चाहिए |

दुबई में जॉब पाने के लिए आवेदन कैसे करे?

दुबई या किसी भी अन्य देश में आपको जॉब पाने के लिए तीन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए हम दुबई में जॉब पाने के इन तीनों तरीकों के बारे में जानते हैं। कृपया ध्यान से इन तीनों तरीके को जाने और आपको जो तरीका बेस्ट लगे उस तरीके का इस्तेमाल करके दुबई में जॉब पाए।

#1. किसी दोस्त या रिश्तेदार के द्वारा दुबई में जॉब पाए

सबसे आसान या बेहतरीन तरीका दुबई में जॉब पाने का है की अगर आपका दोस्त या कोई रिश्तेदार जो की दुबई में काम करते हैं, उनसे आप संपर्क कर सकते है और आपके लिए जॉब ढूंढने के लिए कह सकते हैं। यह तरीका काफी आसान है और आप ऐसा करके काफी कम खर्चे में दुबई में नौकरी पा सकते हैं।

जब आप अपने रिश्तेदार से दुबई में जॉब ढूंढने के लिए कहते है तो रिश्तेदार आपके योग्यता के हिसाब से आपके लिए बेस्ट जॉब ढूंढते हैं। जिसके बाद Company आपको Visa और Ticket दिलवा देती है और आप Visa, Ticket का इस्तेमाल करके दुबई जाकर जॉब कर सकते हैं।

इस तरीके में आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं होती हैं।

#2. घर बैठे एप्लीकेशन के मदद से नौकरी पाए

बहुत सारे लोग घर बैठे ही किसी दुबई के कंपनी में नौकरी के लिए फॉर्म भरकर आसानी से नौकरी पा लेते हैं। अगर आप भी घर बैठे दुबई के कंपनी में नौकरी पाना चाहते है तो इसके लिए आपको Internet पर जॉब देने वाली वेबसाइट पर जाना होगा।

जैसे इंटरनेट पर आपको Naukri.com या Indeed.com पर जाकर दुबई में नौकरी मिलने वाली सभी जॉब के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर आप अपने योग्यता के हिसाब से जॉब को ढूढ़ सकते है। जब आपके योग्यता के हिसाब से कोई नौकरी मिल जाए

तो आपको वही पर तुरंत Apply कर देना है और Resume जैसे बाकी सभी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी बता सकते हैं। जिसके बाद आपका Online Interview लिया जाता है और आपको Visa दे दिया जाता है, जिसके बाद आप दुबई जाकर नौकरी कर सकते हैं।

इन नौकरी देने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करके किस प्रकार किसी कंपनी में नौकरी पाना हैं, उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई हैं।



#3. दुबई जाकर नौकरी पाए

बहुत सारे लोग दुबई में जाकर नौकरी खोजते है और फिर उसके बाद नौकरी करते हैं। हालांकि इस तरीके में बहुत पैसे लगते हैं। इसमें सबसे पहले आपको Tourist Visa में आपको दुबई जाना पड़ता हैं। जिसके बाद आपको दुबई में मौजूद नौकरी देने वाले कंपनी के तलास करना होता हैं।

जॉब को ढूंढने के बाद आपको Interview देना होता है। जब आप अच्छे से Interview Clear कर ले तो आप फिर Working Permit लेकर कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए हुए वीडियो को देख सकते हैं।



तो पुरे इन तीन तरीकों का आप इस्तेमाल आप दुबई में जॉब पा सकते हैं।

दुबई में कौन कौन से जॉब होते है? और सैलरी

दुबई में आपको अलग अलग प्रकार के जॉब देखने को मिल जाते हैं। नीचे हम कुछ मशहूर जॉब के बारे में बताने वाले हैं। जो की आसानी के साथ मिल जाता है और आपकी इन जॉब में सैलरी भी अच्छी मिल जाती हैं।

दुबई में हेल्पर की नौकरी

अगर आप कम से कम 10वी या 12वी पास है तो आप आसानी से दुबई में हेल्पर की नौकरी कर सकते हैं। इसमें आपको हर महीने 40000 से 100000 तक की सैलरी मिल जाती हैं।

यह जॉब आपको आसानी से मिल जाती है और आपकी मिलने वाली सैलरी आपके Experience और Company के ऊपर निर्भर करता हैं। अगर आप दुबई में हेल्पर की जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है

तो आप नीचे बताये हुए वेबसाइट के माध्यम से इन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Gulf Talent
  • Indeed
  • Naukri.com

इसके अलावा अगर आपके जान पहचान में अगर कोई ऐसा व्यक्ति हैं, जो की दुबई में रहता है तो आप उस व्यक्ति से बात करके अपने लिए दुबई में हेल्पर की नौकरी लगवाने की बात कर सकते हैं।

दुबई में इंजिनियर बनकर पैसे कमाए

दुबई जैसे जगह पर हमेसा कुछ ना कुछ निर्माण कार्य चलते रहता है और जहां पर निर्माण कार्य चलता हैं, वहा पर हमेसा इंजिनियर की जरूरत होती हैं।

अगर आप एक इंजिनियर है तो आप भी दुबै में जॉब करके महीने के कम से कम 100000 रुपये तो बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं। आपकी सैलरी आपके कंपनी और आपके Skills के ऊपर भी निर्भर करता हैं।

अब दुबई में इंजिनियर की जॉब पाने के लिए आपको कई सारे दुबई में जॉब की वेबसाइट मिल जाते हैं। जिसके बारे में हमने ऊपर बताया हुआ हैं तो आप उन वेबसाइट के माध्यम से दुबई में इंजिनियर के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दुबई में इंजिनियर की जॉब पाने के लिए योग्यता

  • कम से कम भारत में आपको 2 साल का इंजीनियरिंग अनुभव
  • अच्छी इंजीनियरिंग स्किल
  • अगर अंग्रेजी आती है तो और भी अच्छी है

चलिए अब दुबई में जॉब पाने से सम्बंधित कुछ जरुरी सवाल जो पूछे जाते हैं, उनके बारे में जानते हैं।

दुबई में जॉब पाने से संबंधित पूछे जाने वाली कुछ सवाल

दुबई में सैलरी कितनी होती हैं?

जब आप दुबई में नौकरी करते है तो आपको 1200 Dhiram से लेकर 5000 Dhiram तक की सैलरी मिल जाती हैं। आपके काम के हिसाब से भी जॉब में मिलने वाली सैलरी अलग अलग हो सकती हैं।

दुबई में सबसे बेस्ट नौकरी कौन सी हैं?

अगर आप दुबई में नौकरी करना चाहते है तो बहुत सारे पदों पर नौकरी मिल जाती है लेकिन आपको अगर अच्छी सैलरी के साथ ही एक बढ़िया नौकरी चाहिए तो नीचे दिए नौकरी में से कोई एक नौकरी कर सकते हैं।

  • Accountant
  • Graphic Designing
  • Video Editior
  • Doctor & Surgeon
  • Digital Marketer
  • Software Engineer

Visa Sponsorship क्या हैं?

जब भी आप किसी अन्य देश में जाते है तो आपको Visa की जरुरत पड़ती हैं। Visa एक प्रकार से Permit होता हैं, जो की दूसरे देश में जाने के लिए एक Permission के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं। कई बार हम जब भी दुसरे देश में नौकरी या Education के लिए आवेदन करते है।

तो कंपनी के द्वारा आपको Visa दिलाने में मदद की जाती है। इसे ही Visa Sponsorship कहते है जब भी आप दुबई के किसी कंपनी में काम करने जाते है तो अधिकतर समय कंपनी के द्वारा Visa Sponsor किया जाता है, जिससे आपको Visa के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं।

Visa Sponsorship में आप जिस भी कंपनी में काम करने जा रहे है, उस कंपनी द्वारा आपको Visa दिलवाने में मदद किया जाता है ताकि आप दुबई में नौकरी कर सके।

इन्हें भी पढ़े

Conclusion : Dubai Me Job Kaise Paye

आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की आप “दुबई में नौकरी कैसे पा सकते हैं“। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है जो की आप जानना चाहते है तो आप बेझिझक कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। इसके अलावा अगर आप किसी अन्य देश या कंपनी में नौकरी करने के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

दुबई में एक मजदुर की सैलरी कितनी होती है?

कुछ आकड़ों के मुताबिक़ दुबई में काम कर रहे , मजदुर की सैलरी 1500 AED से लेकर 4000 AED तक होता हैं , यह Amount Indian Rupees में ₹28,755 | ₹76,680 होता हैं |

Leave a Comment