इंडिगो में जॉब कैसे पाए – (योग्यता,सैलरी) – पूरी जानकारी

Indigo Me Job Kaise Paye :-  आज के समय में कई सारे लोगों का सपना होता है की वह बड़े बड़े एयरलाइंस कंपनी में काम करे और जब भी एयरलाइंस की बात होती है तो वहां पर इंडिगो का नाम भी आता है। 

अगर आप भी Indigo जैसे बड़े कंपनी में काम करना चाहते है तो आज हम Indigo Company में काम पाने के सारे प्रक्रिया को समझने वाले हैं। 

चाहे आप 12वी या आपके पास डिग्री ही क्यों ना हो आप Indigo में जॉब के लिए आवेदन करके जॉब कर सकते हैं तो चलिए Indigo में जॉब पाने से जुड़े A To Z सभी सवालों के जवाब के बारे में जानने वाले हैं। 

Indigo में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या है? 

Indigo Company में जॉब पाने के लिए आपको कई सारे योग्यता को पूरा करना पड़ेगा। जिसके बारे में नीचे अच्छे से बताया हुआ है। 

Educational Qualification:- अगर Education के बारे में बात की जाए तो आपको 12वी या ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही आपको जॉब मिल पाता हैं। 

बहुत सारे लोगों के मुंह से आपने सुना होगा कि दसवीं पास होने पर नौकरी मिलता है तो आपको बता दे की दसवीं पास होने पर किसी भी प्रकार का नौकरी नहीं मिलता हैं।

Age Limit :- IndiGo जैसे बड़े कंपनी में जॉब करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी ही चाहिए और बाकी Maximum Age अलग अलग Job Post के हिसाब से अलग अलग होता हैं। 

English Speaking:- अगर आप ठीक ठाक English बोल और समझ लेते है तभी आपकी नौकरी Indigo जैसे एयरलाइंस कंपनी में लगती है। हर छोटे से बड़े जॉब में आपको कम से कम English आना जरूरी है। 

वैसे अगर आपको English बोलना नहीं आता है लेकिन आप अपना Introduction English में दे देते है तो भी आपका काम बन जाता है और आपको जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं। 

Past Experience:- Indigo में छोटे पदों से जुड़े हुए अगर आपके पास अनुभव नहीं है तो भी आपको जॉब लग जाता हैं।

लेकिन अगर आप IndiGo में बड़े बड़े पदों पर काम करना चाहते है तो आपके पास Past Experience होना जरूरी है। 

तो अगर Overall देखा जाए तो IndiGo में जॉब पाने के लिए आपको 

  • कम से कम 12वी पास 
  • कम से कम 18 वर्ष की उम्र होना चाहिए 
  • बड़े पदों के लिए आपका Degree या कम से कम ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए 
  • इसके अलावा कोई Past Experience है तो जॉब मिलने की संभावना बढ़ती है।

2024 में Indigo में जॉब कैसे पाएं? – (जाने आवेदन की प्रक्रिया )

Indigo में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम 12वी पास और आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। 

चलिए उससे पहले समझते है की Indigo में कोई भर्ती चल रही है या नहीं इसके बारे में आप किस प्रकार पता लगा सकते हैं।

Indigo Career WebSite पर जाएं :- IndiGo में भर्ती निकली है या नहीं इसके बारे में जानने के लिए आप IndiGo के Official WebSite पर जा सकते हैं।

यह सबसे सही तरीका है। इस तरीके से आप अगर जॉब के लिए आवेदन करते है तो आपके साथ किसी भी तरीके का Fraud नही होता है। 

इसके बारे में हम नीचे अच्छे से जानने वाले है की आप IndiGo के वेबसाइट के माध्यम से किस प्रकार जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

IndiGo की Employed के माध्यम से :- अगर आपके जानकार में कोई IndiGo Company में काम करता है तो आप उस Employee के संपर्क में रह सकते हैं। 

जिससे अगर कोई भी नई भर्ती आती है तो वह आपको सबसे पहले ही Inform कर देता है। जिससे आप जल्द से जल्द जॉब के लिए आवेदन करके जॉब पा सकते हैं। 

नौकरी वेबसाइट से :- Indigo में जॉब पाने के लिए आपको इंटरनेट पर कई सारे ऐसे जॉब देने वाली वेबसाइट मिल जाती हैं। जैसे 

  • Naukri.com
  • Indeed

तो आप इस जॉब वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते है और रजिस्टर करने के बाद आप अपनी योग्यता के हिसाब से IndiGo Company में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। 

तो इस प्रकार आप पूरे तीन तरीके का इस्तेमाल करके आप IndiGo जैसे बड़े कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

लेकिन इनमें से सबसे अच्छा तरीका यही है की आप IndiGo के Official WebSite पर जाएं और वहां से जॉब के लिए आवेदन करे तो चलिए समझते है की आप IndiGo के वेबसाइट के माध्यम से किस प्रकार जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

#1. IndiGo के वेबसाइट पर जाए 

सबसे पहले आपको Indigo के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप गूगल पर जाकर “IndiGo Career” को सर्च करना है। 

इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का Interface दिखाई देता है, आप पहले नंबर के वेबसाइट पर क्लिक करना है।

#2. किसी मनपसंद Job को चुने 

जैसे ही आप ऊपर दिए वेबसाइट पर क्लिक करते है तो आप Menu में IndiGo Career को चुनना है। इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का Interface दिखाई देते हैं।

इस वेबसाइट पर सीधे जाने के लिए आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

यहाँ पर आप Location या Job Role के हिसाब से अपने Job से Filter कर सकते है।  अब यहां पर आपको बहुत सारी जॉब रोल दिखाई देगी तो आप अपने हिसाब से कोई एक जॉब ढूंढ सकते हैं।

#3. चुने हुए जॉब के लिए आवेदन करे 

अब इसके बाद आपको ऊपर बनाए हुए जेब में से किसी एक जॉब को चुन लेना है और फिर उसके बाद उस जॉब के लिए आपको आवेदन करना है। 

जैसे ही आप “Apply Now” पर क्लिक कर देते है तो फिर उसके बाद आपको एक अकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए आप “Create A Account” पर क्लिक कर सकते हैं। 

जिसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरकर अकाउंट बना लेना है। जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है तो फिर आपको उस अकाउंट के साथ लॉगिन कर लेते हैं। 

#4. Job Form भरें और Submit करे 

इसके बाद आपसे बहुत सारे डिटेल पूछी जाती है। आप नीचे एक फोटो के माध्यम से भी देख सकते हैं। 

इसमें आपको आपके Educational Details, Language Skills, Geographic Details, Profile Information  जैसी और भी कई सारे चीजें पूछी जाती है। जिसे आप ऊपर एक Image के माध्यम से देख सकते हैं। 

इसके अलावा फॉर्म भरते समय आपसे कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जाता है। जैसे :- 

  • Resume (जरूरी है)
  • Additional Document 

इसमें सबसे जरूरी है कि आप अपना Resume Upload करे। इसलिए फॉर्म भरने से पहले आप अपना एक Resume जरूर बना लीजिए। 

जैसे ही आप फॉर्म को भर लेते है तो दोबारा एक बार Verify करने के बाद आपको Submit कर देते हैं। 

#5. Interview दे 

जैसे ही आप जॉब के लिए आवेदन करते है तो फिर उसके बाद आपको Interview देना होता है। IndiGo आपसे इंटरव्यू लेने के लिए 

  • आपको किसी होटल में बुला सकती है 
  • अपने ऑफिस बुला सकती है 
  • या फोन के माध्यम से भी आपका इंटरव्यू ले सकती हैं।

जैसे ही आप इंटरव्यू देते है तो आप अपना इंटरव्यू इंग्लिश में देने का प्रयास करें। इसके लिए आप थोड़ा इंग्लिश रट्टा मार के भी घर से जा सकते हैं। 

इसके अलावा आपको इंटरव्यू में कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं। जैसे :- 

  • Introduce About Yourself 
  • Why You Choose This (*Your Job*)
  • Why You Wanna To Join Indigo 
  • Job Related Questions 

एक बात का ध्यान रखें की आप जिस भी जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उस जॉब में क्या क्या किया जाता है, उसके बारे में आपको अवश्य जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह सभी सवाल आपसे इंटरव्यू में पूछा जाता है। 

इंटरव्यू के दौरान आपदा Confidence रहना बहुत जरूरी है और इसके के साथ आपका Interviewer के साथ एक दम Confidence के साथ Eye Contact होना चाहिए। 

अगर आप यह सभी तरीके को फॉलो करते है तो आपको Indigo का इंटरव्यू बड़े आसानी से क्लियर कर सकते हैं।

#6. Job Letter पाए और जॉब ज्वाइन करे 

जब आप Interview ले लिया जाता है तो आपको उसी दिन पता चल जाता है की आपका Selection हुआ है या नहीं। अगर आपका Selection हो जाता है तो आपको Job Joining Letter मिल जाता है और आपको जॉब के बारे में अच्छे से समझा दिया जाता है।

कई बार आपको ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जाता है लेकिन ट्रेनिंग के दौरान भी आपको सैलरी दिया जाता है। जैसे ही आपका ट्रेनिंग खत्म हो जाता है तो आपको अच्छी खासी सैलरी मिलना चालू हो जाता है।

तो इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप IndiGo में नौकरी पा सकते है। 

इंडिगो में कौन कौन से पद होते हैं? 

इंडिगो एयरलाइंस में कई सारे पदों पर भर्ती किया जाता है। इनमें से कुछ बड़े बड़े पदों के बारे में नीचे बताया गया है। 

#1. Cabin Crew 

आपने देखा होगा की फ्लाइट के दौरान एयरलाइन के कर्मचारी होते है, जो को यात्री को किसी प्रकार की परेशानी होने पर उनकी मदद करते हैं। 

पुराने समय में Air Hostage का प्रयोग किया जाता था लेकिन अब के समय में Cabin Crew शब्द का इस्तेमाल किया जाता है और इसके लिए Male और Female दोनों इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Cabin Crew को आमतौर पर Flight Attendant भी कहा जाता है। Indigo में Cabin Crew बनने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

जिसके बाद आपको जॉब फॉर्म के लिए आवेदन करना है और आवेदन करने के बाद इंटरव्यू और ट्रेनिंग देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

#2. Ground Staff

Ground Staff के काम में आपसे कुछ भी करवाया जा सकता हैं। Ground Staff के काम में आपका कोई फिक्स काम नहीं होता है। 

इसमें आपको Customer Luggage Handling, Check In, Baggage Handling, Maintenance के अलावा भी कई सारे काम होते हैं। 

अगर आप Indigo मैं Ground Staff बनना चाहते है तो आपको 12वी पास या ग्रेजुएशन पूरा करना पड़ेगा और जॉब के लिए आवेदन करना पड़ेगा। 

जॉब के लिए आवेदन करके आपको इंटरव्यू देना है और ट्रेनिंग लेना है। जिसके बाद आपको इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ की नौकरी मिल जाती हैं। 

#3. Ticketing Agent 

Ticketing Agent का काम टिकट से जुड़ा ही होता है। किसी भी ग्राहक का टिकट बुक करना, इंश्योरेंस बुक करना या टिकट से जुड़ी समस्या का समाधान करना ही एक टिकटिंग एजेंट का काम होता है। 

अब इस जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपको इंडिगो के ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाना है और वहां से इस जॉब के लिए आवेदन करना है। 

इसके बाद जब आप इस जॉब के लिए आवेदन कर देते है तो फिर आप इंटरव्यू देना होता है और इंटरव्यू देने के बाद कुछ समय के लिया आपका ट्रेनिंग होता है और ट्रेनिंग पीरियड खत्म होते ही आपको नौकरी मिल जाती हैं। 

FAQ :- Indigo में जॉब पाने से जुड़े सवाल 

चलिए अब कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते है, जो को अक्सर लोगों के द्वारा IndiGo में जॉब करते समय पूछा जाता है। 

IndiGo में सैलरी कितनी होती है? 

IndGo में जॉब पाने के बाद आपको सैलरी कम से कम 20,000 रुपए की होती है और कई सारे पदों के लिए मिलने वाली सैलरी 1.5 लाख रुपए भी होती हैं तो आपके पास के हिसाब से सैलरी कम या ज्यादा होती हैं। 

IndiGo Airlines में कितना हाइट होना चाहिए? 

Indigo Airlines में नौकरी पाने के लिए आपकी हाइट कम से कम 155 cm की होनी चाहिए। 

IndiGo Job Contact Number क्या है?

IndiGo में अलग अलग पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप IndiGo Career के वेबसाइट पर जा सकते है। IndiGo के तरफ से जॉब के लिए कोई ऑफिशियल कॉन्टैक्ट नंबर नहीं दिया गया है। 

क्या IndiGo इंटरव्यू के पैसे लेती हैं? 

नही, इंडिगो के तरफ से नौकरी के लिए आवेदन करने से लेकर जॉब पाने तक कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है।। अगर आपसे कोई पैसे की डिमांड करे तो आप बिल्कुल भी पैसे ना दे। 

क्या इंडिगो ट्रेनिंग के लिए पैसे लेती हैं? 

नही, इंडिगो ट्रेनिंग, इंटरव्यू के लिए एक भी रुपए चार्ज नहीं किया जाता है। 

इंडिगो के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है? 

इंडिगो के लिए निम्न भर्ती प्रक्रिया हैं। 

  • इंडिगो के वेबसाइट पर जाए 
  • किसी एक जॉब को चुने 
  • जॉब के लिए फॉर्म को भरे 
  • इंटरव्यू को दे 
  • जॉब ट्रेनिंग ले और जॉब पाए 

इंडिगो इंटरव्यू के कितने राउंड होते हैं? 

इंडिगो में इंटरव्यू के 2 से लेकर 4 राउंड होते है। आपके जॉब के हिसाब से यह राउंड की संख्या अलग अलग हो सकती है। किसी जॉब में ज्यादा राउंड किया जाता है तो किसी जॉब के लिए कम राउंड किया जाता है। 

इन्हें भी पढ़े

Conclusion:- इंडिया में जॉब कैसे पाए? 

तो आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की “इंडिगो के जॉब कैसे पाए”। वैसे हमने आपको सभी जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है या कुछ चीज समझ नहीं आ रहा है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

बाकी आप हमारे इस आर्टिकल को उन लोगों के पास जरूर शेयर करे जिन लोगो को सच में इंडिगो में जॉब करके पैसे कमाना हैं।  

Leave a Comment