नमस्कार दोस्तों पिछले ही महीने सिस्टर ने Kotak Mahindra Bank के ज्वाइन की है। उसका कहना है की जिन लोगों को सरकारी बैंक में जॉब नहीं मिल रहा है।
उनके लिए Kotak Mahindra Bank एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
फिर मैंने सोचा कि हमारी ऑडियंस में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं। जो अभी बेरोजगार होंगे उनके पास कोई जॉब नहीं होगा , तो क्यों ना उन्हें कोटक महिंद्रा ने जॉब पाने के प्रोसेस को बताया जाए ।
तो दोस्तो अगर आप भी मेरी सिस्टर की तरह Kotak Mahindra Bank में जॉब पाना चाहती हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
हम इस पोस्ट में आपको Kotak Mahindra Bank Me Job Kaise Paye से लेकर सैलरी तक के बारे में बताएंगे ।
तो अगर आप भी साल 2024 में Kotak Mahindra Bank में जॉब पाना चाहते हैं। तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए ।
अगर आप 10 वी पास हैं , लेकिन फिर भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं |
तो क्या कर रहे हैं , भाई आप
INDIAN Airport पर ऐसे बहुत सारे जॉब हैं , जिन्हें आप करके हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 की सैलरी पा सकते हैं |
कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब पाने के लिए हमारी पढ़ाई लिखाई कहा तक होनी चाहिए ।
देखिए दोस्तों Kotak Mahindra Bank में बहुत सारे जॉब पोजीशन होते हैं। और सभी जॉब का अपना अलग अलग Education Qualification होता है।
लेकिन Kotak Mahindra Bank में जॉब पाने का न्यूनतम Education Qualification मात्र 10 वी पास है।
यानी की अगर आपने 10 वी कक्षा पास कर ली है । और अगर आपकी Personality और communication skills बहुत अच्छा हैं। तो आपको बड़े ही आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब मिल जायेगा ।
हालांकि मात्र 10 वीं कक्षा के आधार पर आपको ज्यादा प्रोफेशनल जॉब नहीं मिलेगा । इतना पढ़े लिखे होने पर आपको बैंक में सिक्योरिटी गार्ड या हेल्पर का जॉब मिल सकता है।
बाकी दोस्तों अगर आप 10वी पास हैं। लेकिन नीचे बताए गए तरीकों को Follow करके भी आप Kotak Bank में जॉब नहीं ले पा रहे हैं।
तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( axis Bank में जॉब कैसे पाए ) को पढ़िए ।
क्योंकि Axis Bank में 10 वीं के आधार पर जॉब पाना , कोटक महिंद्रा बैंक के अपेक्षा ने थोड़ा आसान है ।
यह भी पढ़े
कोटक महिंद्रा बैंक में हम कितने तरीकों से जॉब पा सकते हैं।
अभी के समय में आप Kotak Mahindra Bank में कुल 3 तरीकों के जरिए जॉब पा सकते हैं।
यहां हम तीनों तरीकों के बारे में आपको बता रहे हैं।
- Kotak Mahindra Bank के करियर वेबसाइट के जरिए
- Job Searching Application के जरिए
- जान पहचान के व्यक्ति के जरिए , जो पहले से कोटक बैंक में काम करता है ।
1.Kotak Mahindra Bank के करियर वेबसाइट के जरिए
www.kotak.com/en/about-us/careers.html यह कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल कैरियर वेबसाइट हैं।
इस वेबसाइट पर Kotak Mahindra Bank अपनी लेटेस्ट वैकेंसी के बारे में नोटिफिकेशन पोस्ट करता हैं।
आप बस यह जान लीजिए, की Kotak Mahindra Bank में जब भी कोई भर्ती आती हैं। तो सबसे पहले उसे इसी वेबसाइट पर बताया जाता है ।
यहां नीचे आप Kotak Mahindra Bank के ऑफिशियल करियर वेबसाइट का स्क्रीनशॉट के देख सकते है ।
2. Job Searching Application के जरिए
आज के समय में Apna, Job Hai , Workindia जैसे ऐसे बहुत सारे जॉब सर्चिंग एप्लीकेशन आ गए हैं।
जिस पर बैंक वाले अपनी वैकेंसी को पोस्ट करते हैं। जिसके बाद हम और आप जैसे लोग जिन्हे जॉब की जरूरत होती हैं। वो इन App के जरिए उन जॉब को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं।
आपको बता दूं दोस्तों की , Kotak Mahindra Bank के जितने भी हाई लेवल के जॉब होते हैं। उन्हे अक्सर बैंक के करियर वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है।
लेकिन अगर Kotak Bank के किसी छोटे मोटे ब्रांच ने भर्ती निकलती हैं। तो इसके बारे में बैंक के अधिकारी लोग Job Searching Application पर पोस्ट करते हैं।
तो आप इन Job Searching Application की मदद से भी Kotak Mahindra Bank में जॉब ला सकते हैं।
यहां नीचे में आपको ऐसे ही कुछ एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं। जिसके जरिए आप आसानी के साथ कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब पा सकते है ।
3. जान पहचान के व्यक्ति के जरिए जॉब पाए
अगर आपके जान पहचान का कोई आदमी पहले से ही कोटक बैंक में काम करता हैं। तो आप उसके जरिए बड़े ही आसानी से बैंक में जॉब पा सकते हैं।
मैंने इस पोस्ट के शुरू शुरू में आपको बताया था । की मेरी बहन भी कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब कर रही हैं।
दरअसल वो भी जान पहचान के व्यक्ति के जरिए ही जॉब पाए हैं।
मेरे मामाजी पहले से ही कोटक बैंक में काम करते थे , मेरी सिस्टर ने उनसे रिक्वेस्ट किया की मेरे लिए बैंक में जॉब देखो ।
जिसके बाद मेरे मामाजी मैनेजर साहब से बात किए , और मेरी सिस्टर को जॉब दिला दिए ।
और ऐसा नहीं हैं। को जान पहचान के जरिए जॉब पाने का सिस्टम सिर्फ कोटक महिंद्रा बैंक में ही चलता है, यह वाला सिस्टम लगभग सभी इंडियन प्राइवेट बैंक में चलता है।
तो अगर आपके जान पहचान का कोई रिश्तेदार कोटक बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक में काम करता हैं। तो आप उस बैंक में भी जॉब पा सकते हैं।
Kotak Mahindra Bank में जॉब कैसे पाए ( ऑनलाइन अप्लाई का पूरा प्रोसेस )
अब दोस्तों यहां नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप साल 2024 में कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।
Kotak Bank के ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर जाएँ
अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब पाना चाहते हैं। और इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना चाहते है , तो इसके लिए सबसे पहले आपको Kotak Bank के ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर जाना होगा |
कोटक बैंक के ऑफिसियल करियर वेबसाइट का लिंक हम यहाँ नीचे दे रहे है |
Kotak Mahindra Bank Official Career Website
जब आप Kotak Mahindra Bank के ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर चले जाते है , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का WebPage Open होकर आता है |
जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे होंगे |
यह भी पढ़े
2. अब Job Opening के ऑप्शन पर क्लिक करें
एक बार जब आप Kotak Bank के ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर चले जाते हैं।
तो आपको Homepage पर ही Job Opening का एक ऑप्शन मिलता है।
बस कोटक बैंक में जॉब पाने के लिए आपको इसी Job Opening के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
जब आप Job Opening के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे । तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता है।
अब यहां पर अगर आप Kotak Mahindra Bank में निकली हुई सभी वैकेंसी को देखना चाहते हैं। तो आप All Job के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।
लेकिन अगर आप सिर्फ IT, और Digital जॉब की वैकेंसी को देखना चाहते हैं। तो आप Digital/IT Jobs के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।
तो जैसा की हम Kotak Mahindra Bank में मौजूद सभी जॉब को वैकेंसी को देखना चाहते हैं। तो हम बस यहां All Job के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे
यह भी पढ़े
3. अब अपने हिसाब से जॉब खोजिए
जब आप All Job के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं। तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होकर आता है।
जैसा की आप यहां नीचे दिए गए गाइड इमेज में देख पा रहे हैं।
अब यहां पर आने के बाद आपको अपना जॉब सर्च करना है। इसके लिए आपको Job Title वाले बॉक्स में अपने जॉब का नाम लिखना होगा ।
तथा Location में आपको उस शहर का नाम लिखना होगा । जहां पर आप जॉब पाना चाहते हैं।
इसके बाद जब आप Search के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे । तो आपके सामने उस लोकेशन पर मौजूद सभी वो जॉब आ जाएगी । जिसके बारे में आपने सर्च किया है।
बाकी दोस्तों अगर आप Kotak Mahindra Bank में मौजूद सभी जॉब को देखना चाहते हैं। तो आपको यहां ऊपर ही All Jobs का एक ऑप्शन मिल जायेगा ।
इसपर क्लिक करने से आपके सामने Kotak Mahindra Bank में मौजूद सभी एक्टिव जॉब की जानकारी मिल जाएगी ।
4. अपना मनपसंद जॉब चुने
एक बार जब आप अपने हिसाब से जॉब को खोज लेते है , तो इसके बाद आपको एक चुनना है | जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है |
जब आपके किसी जॉब को चुनेगे , तो इसके बाद एक नया पेज खुलकर आता है | जिसमे आपको उस जॉब के बारे में सभी जानकारी को बताया जाता है |
आप इस Page में लिखे गए Information को पढ़कर , अपने जॉब के बारे में और अच्छे से समझ सकते है | की आखिर इस जॉब में आपका काम क्या रहेगा और आखिर इस जॉब को करने के लिए आपके अन्दर कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए |
एक बार जब आप इस Information को अच्छे से पढ़ लेते है , तो इसके बाद बस आपको नीचे आकर Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
यह भी पढ़े
5. अपनी Contact Information को भरे
जब आप किसी जॉब को अप्लाई करने के लिए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करते है , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता है |
अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना एक Active Email Id को डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है , जिसके बाद एक और नया फॉर्म खुलकर आएगा |
जिसमे आपको अपनी Personal Information के बारे में जानकारी को देना होगा |
अगर आपका Linkedin पर प्रोफाइल है , तो आप उसको भी इस फॉर्म के साथ लिंक कर सकते है | इससे आपका जॉब Application और ज्यादा प्रोफेशनल हो जायेगा |
और आपको जॉब मिलने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जायेगा |
सभी जानकारी को भरकर , आपको बस नीचे आना है | और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
इसके बाद आपके सामने एक Diversity Information का एक फॉर्म आ जायेगा , जिसमे आपको अपनी Gender और Marital Status के बारे में जानकारी को देना होगा |
इसके बाद आपको फिर से Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
6. अपने Work Experience और Educational Qualification के बारे में बताये
जब आप अपनी Gender की Information देकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करते है , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Form Open होकर आता है |
इसमें आपको अपने Work Experience और Education Qualification के बारे में जानकारी देना होता है |
ध्यान रहे की यहाँ पर आप जो भी Education या Experience के बारे में जानकारी देंगे , उसका Supporting Documents आपको आगे Upload करना होगा |
तो आप ऐसा मत समझिएगा की हम अगर Fake Information भी यहाँ पर Fill कर देंगे , तो हमारा काम बन जायेगा |
खैर दोस्तों एक बार जब आप इन दोनों चीजों के बारे में जानकारी को Fill कर देते है , तो इसके बाद आपको इसी पेज में नीचे आकर अपना Supporting Documents Upload कर देना है |
इसके बाद आपको नीचे आकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
7. Supporting Documents और अपना Signatures को अपलोड करें
जब आप अपनी Education Qualification की जानकारी देकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करते है ,
तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता है। जिसमे आपको अपना Supporting Documents को अपलोड करना होता हैं।
Supporting Documents में आप अपनी मार्कशीट , रिज्यूम इत्यादि को अपलोड करना होता है।
एक बार जब आप अपना Supporting Documents को अपलोड कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको नीचे एक Box मिलेगा।
जिसमे आपको अपना नाम टाइप कर देना हैं। यह आपका डिजिटल सिग्नेचर माना जायेगा ।
इसके बाद आपको फाइनली Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। जिससे आपका एप्लिकेशन Submit हो जायेगा ।
तो दोस्तों कुछ इस तरह आप कोटक बैंक में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
कोटक बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करे ।
एक बार जब आप Kotak Bank में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों का इंतजार करना हैं।
इतने दिनों के अंदर अंदर Bank के HR Team आपसे कॉल या ईमेल के जरिए संपर्क करेगी ।
और आपको इंटरव्यू के लिए नजदीकी किसी Kotak Bank के ब्रांच में बुलाएगी ।
अगर आप इंटरव्यू को क्लियर कर लेते हैं। तो आपका कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब मिल जायेगा । लेकिन ऐसा तभी होगा जब आपका जॉब एप्लीकेशन Approve होगा।
अगर आपका जॉब एप्लीकेशन Reject हो जाता हैं। तो आपको फिर से फॉर्म को अच्छे तरीके से भरना चाहिए ।
बाकी अगर आपका जॉब एप्लीकेशन रिजेक्ट भी होता हैं। तो इसकी जानकारी भी आपको ईमेल के जरिए HR Team दो देगी ।
कोटक बैंक में जॉब पाने का सबसे आसान तरीका क्या है।
कोटक बैंक में जॉब पाने का सबसे आसान तरीका है Apna App और Job Hai जैसी जॉब सर्चिंग एप्लीकेशन के जरिए जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना ।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं । की जब किसी लोकल या छोटे मोटे कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच में कोई भर्ती निकलती हैं।
तो उसके बारे में HR Team ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर पोस्ट ना करके किसी जॉब एप्लीकेशन पर नोटिफिकेशन पोस्ट करती हैं।
आप Apna App, Job Hai जैसे एप्लीकेशन का USE करके बड़े ही आसानी उन जॉब को पाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर को कितना सैलरी मिलता है।
कोटक बैंक में एक अच्छे रिलेशनशिप मैनेजर की सैलरी ₹18000 महीने से लेकर ₹36000 महीने तक हो सकती हैं। ।
दरअसल दोस्तों रिलेशनशिप मैनेजर का काम लोन , क्रेडिट कार्ड को अधिक कस्टमर तक पहुंचाना होता है । तो इस काम में कोई रिलेशनशिप मैनेजर जितना आगे रहेगा । उसकी उतनी ही अधिक सैलरी होगी ।
कोटक महिंद्रा बैंक में कैशियर को कितनी सैलरी मिलती है।
कोटक महिंद्रा बैंक में एक नए कैशियर की सैलरी ₹15000 महीने से ₹25000 महीने तक होती हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Kotak Mahindra Bank Me Job Kaise Paye के बारे में पूरी जानकारी दे दी हैं।
हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे सिंपल सा यही फंडा हैं। की में उन लोगों को एक अच्छी जॉब दिलाने में मदद कर सकें, जिनके पास अच्छी डिग्री होते हुए भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं।
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कोटक महिंद्रा बैंक मे जॉब पाने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं। लेकिन अगर आपके मन में कोटक बैंक में जॉब पाने से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं।
तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दूंगा ।