रेलवे में जॉब कैसे पाए – (योग्यता, सैलरी, सिलेबस) – पूरी जानकारी

Railway Me Job Kaise Paye – कोई भी व्यक्ति रेलवे में जॉब करके हर महीने अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं और अपनी Life Set कर सकते हैं, लेकिन अगर आप रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो आपको सबसे रेलवे में जॉब की पुरी जानकारी जान लेनी चाहिए।

आज हम आपको रेलवे में जॉब कैसे पाए और रेलवे में जॉब पाने के लिए जितने भी अलग अलग Group A, B, C, D के बारे में भी अच्छे से समझेंगे

तो अगर आप भी रेलवे में जॉब पाने में रूचि रखते है तो हमारे साथ इस पुरे जानकारी को अंत तक पढ़ते रहे ताकि आपको सभी जानकारी स्पष्ट से समझ में आ सके।

इसके साथ हम आपको रेलवे में अभी के समय में जितने भी भर्ती चल रही हैं, उसके बारे में भी जानकारी देने वाले है तो चलिए एक एक करके सभी जानकारी को समझते हैं।

Railway में जॉब पाने के लिए जरूरी Qualification और योग्यता

अगर आप रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको कुछ Qualification और योग्यता की जरूरत पड़ेगी, नीचे हम लिस्ट के जरिए कुछ मुख्य Qualification और योग्यता के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप रेलवे जॉब के लिए आवेदन दे पाएंगे :-

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष होनी चाहिए
  • 10th या 12th क्लास पास होनी चाहिए
  • कुछ पोस्ट के लिए ITI, Graduation, डिग्री या कोर्स की भी जरूरत होती है
  • इसके अलावा पोस्ट के अनुसार Qualification और योग्यता की अलग-अलग Requirements होती है।

Railway में जॉब कौन कर सकता हैं?

अगर आवेदक ने 10th क्लास पास कर रखी है, आवेदक की उम्र 18 साल से 33 साल के बीच में है तो वह Railway में Group D की जॉब कर सकता है, और Group C की जॉब के लिए आवेदक की कम से कम 12th क्लास पास होनी चाहिए, इसके अलावा रेलवे जॉब में कुछ शर्तों के अनुसार Age limit में छूट भी मिलती है।

चलिए अब रेलवे में Group Wise सभी Job Position के बारे में जानते हैं ।

Railway Group D Job Details

रेलवे Group D में नौकरी पाने के लिए आपको कम से कम 10वी पास होना जरुरी है और आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष के बीच में होनी चाहिए । हालांकि आपको Railway Group D में अलग अलग शर्तो के हिसाब से Age में Relaxation भी देखने को मिलता हैं ।

चलिए Age Relaxation के बारे में जानते हैं।

  • General category: 18-33 years
  • OBC category: 18-36 years (3 years relaxation)
  • SC/ST category: 18-38 years (5 years relaxation)
  • PWD category: Additional relaxation as per government norms

अब अगर आप ऊपर बताए हुए Qualification और Eligiblity को पूरा करते है तो आप आसानी से Railway Group D की जॉब पा सकते हैं। चलिए अब Railway Group D के अंतर्गत आने वाले जॉब के बारे में बाते करते हैं।

  • Track Maintainer Grade-IV
  • Helper/Assistant (Various Technical Departments)
  • Assistant Pointsman
  • Porter
  • Khalasi
  • Safai Karmachari
  • Jamadar
  • Chowkidar
  • Hospital Attendant

Railway Group C Job Details & Position

Railway Group C में जॉब पाने के लिए कम से कम आपको 12वी पास होना जरुरी हैं, बाकी इसमें अलग अलग पद के हिसाब से आपकी उम्र ऊपर नीचे होती रहती है और Group D के तरह ही Group C में भी आपको Age में छुट मिलती हैं।

Railway Group C में हमे दो प्रकार के पोस्ट देखने को मिलते हैं, जिसमे Technical & Non Technical Post दोनों शामिल हैं।

Technical:

  • Assistant Loco Pilot (ALP)
  • Technician Grade 3
  • Train Examiner
  • Signal Maintainer
  • Trackman
  • Pointsman
  • Gateman

Non-Technical:

  • Station Master
  • Assistant Station Master (ASM)
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk
  • Senior Clerk cum Typist
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Senior Time Keeper
  • Junior Time Keeper
  • Goods Guard
  • Other Supporting Staff (Pantry car, housekeeping, catering, etc.)

Railway Group B Job Position Name

Officered Cadre:

  • Assistant Station Master (Probationary)
  • Section Officer (Various Departments)
  • Loco Inspector (Probationary)
  • Assistant Divisional Signal & Telecom Engineer (Probationary)
  • Assistant Medical Officer (Probationary)
  • Assistant Commercial Manager (Probationary)
  • Assistant Personnel Officer (Probationary)
  • Assistant Store Officer (Probationary)
  • Assistant Works Manager (Probationary)
  • Assistant Mechanical Engineer (Probationary)
  • Assistant Electrical Engineer (Probationary)
  • Assistant Civil Engineer (Probationary)
  • Railway Protection Force Sub-Inspector (Probationary)
  • Other Gazetted Posts (may vary depending on department)

Non-Officered Cadre:

  • Senior Supervisor (Various Departments)
  • Train Supervisor (Probationary)
  • Senior Ticket Inspector (Probationary)
  • Senior Inspector (Various Departments)
  • Junior Engineer (Various Departments)
  • Junior Nursing Superintendent (Probationary)
  • Other Non-Gazetted Supervisory Posts (may vary depending on department)

Railway में किस तरह की जॉब मिलेगी? Railway जॉब टाइप

रेलवे में Technical, Non-technical और कई तरह की जॉब होती है, जिनके अलग-अलग काम होते हैं, अगर आप रेलवे में अपनी मनपसंद जॉब टाइप ढूंढना चाहते हैं या रेलवे में जो जॉब होती है, उनके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई सूची देख सकते हैं :-

  • Loco Pilot
  • Goods Guard
  • Sr. Section Engineer
  • Railway Engineer
  • Senior Clerk Typist
  • Ticket Collector
  • Senior Time Keeper
  • Station Master
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Railway Clerk
  • Junior Engineer
  • Sr. Section Engineer
  • Signal and Telecommunication
  • Junior Engineer
  • Assistant Loco Pilot
  • Technician Electrical
  • PC Traffic
  • Prentice Inquiry Reservation Clerk
  • Commercial Apprentice Assistant
  • Senior Clerk Typist
  • PC Traffic
  • Signal and Telecommunication
  • Technician Electrical
  • Traffic Assistant
  • Assistant Loco Pilot
  • Track Men
  • Prentice Inquiry Reservation Clerk
  • Commercial Apprentice Assistant

Railway में अनुमानित सैलरी कितनी है?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि रेलवे में Group A, Group B, Group C और Group D के अंतर्गत जॉब निकलती है, और रेलवे में सैलरी भी हर ग्रुप के अनुसार अलग-अलग होती है, रेलवे में सबसे अधिक सैलरी Group A और सबसे कम ग्रुप डी की पोस्ट पर होती है, चलिए लिस्ट के माध्यम से रेलवे में हर ग्रुप की सैलरी जानते हैं:- 

Railway Group NameSalary
Group A सैलरी ₹1,35,000 से अधिक होती है
Group B की सैलरी ₹60,000 से अधिक होती है
Group Cकी सैलरी ₹40,000 होती है
Group D की सैलरी ₹23,000 होती है।

Railway Job Location क्या होता हैं?

अब जैसा की आपको पता है की भारतीय रेलवे पुरे भारत भर में काम करती हैं। इसलिए आपकी नौकरी भारत में ही किसी स्थान पर लग सकती है लेकिन जब भी आप रेलवे एग्जाम का फॉर्म भरते है तो आपको अपना Zone Select करने को कहा जाता हैं।

आप जिस भी Zone से रेलवे का फॉर्म भरते है उसी Zone में आपको नौकरी मिलती हैं। वैसे रेलवे में नौकरी लेने के बाद आप चाहते है की आप दुसरे जोन में नौकरी कर पाए तो इसके लिए आपको Zone Transfer के Process को Complete करना पडेगा।

Railway में जॉब कैसे पाएं – (Railway Job Apply Process)

दोस्तों अगर आप रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा, और रेलवे में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा, आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके रेलवे में जॉब अप्लाई करके रेलवे में जॉब पा सकते हैं :-

#1. सबसे पहले Qualification कंप्लीट करें

दोस्तों अगर आप रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले 10th और 12th क्लास पास करनी है, और अगर आप ग्रुप ए या बी की पोस्ट पर भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन और डिग्री भी कंप्लीट करनी चाहिए।

इस तरह आपकी क्वालिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगी, और आप रेलवे में ग्रुप ए, बी, सी, और डी सभी के फॉर्म भर पाएंगे।

#2. रेलवे भर्ती का इंतजार करें

रेलवे जॉब के लिए अगर आपकी क्वालिफिकेशन कंप्लीट हो गई है, तो आपको रेलवे भर्ती का इंतजार करना है, सरकार समय-समय पर रेलवे की भर्तीयां निकालती है।

#3. जॉब आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार करें

भर्ती निकलने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स तैयार करने है, जोकि रेलवे भर्ती में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है, ताकि आपको जॉब के लिए अप्लाई करने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

#4. CSC सेंटर में जाएं

उसके बाद आपको जॉब आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स को लेकर अपने आसपास के किसी CSC सेंटर में जाना है और CSC Center के अधिकारी को रेलवे जॉब में आपका आवेदन करने के लिए कहना है।

#5. जॉब आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स CSC अधिकारी को दें

उसके बाद आपको अपने डॉक्युमेंट्स CSC सेंटर के अधिकारी को दे देने हैं, ताकि वह आपके लिए जॉब के लिए अप्लाई कर सके।

उसके बाद CSC सेंटर का अधिकारी आपके लिए जॉब के लिए अप्लाई कर देगा, उसके बाद आपको CSC सेंटर के अधिकारी को आवेदन करने की फीस देनी है, फीस पहले से सरकार द्वारा निश्चित होती है, की इस जॉब को अप्लाई करने में आपके कितने रुपए लगेंगे।

#6. Exam की तैयारी करके Exam दें

रेलवे में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद आपका एक Exam होगा और उसके बाद उस Exam के नंबरों पर एक Merit List लगेगी और अगर आपका नाम Merit List में आता है तो आपको रेलवे की जॉब मिल जाएगी।

और अगर आप Merit List में अपना नाम लाना चाहते हैं, तो आपको रेलवे के Syllabus के अनुसार एग्जाम की अच्छे से तैयारी करनी होगी, और आपको पहले की रेलवे भर्तियों में जो एग्जाम हुए है आपको उन एक्जाम के पैटर्न और Questions की तैयारी करनी है।

और उसके बाद आपको एग्जाम देना है, इससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी और आपकी Merit List नाम आने के Chance बढ़ जाएंगे।

#7. Interview की तैयारी करें

दोस्तों अगर आप Written Exam में पास हो जाते हैं तो उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा, इसलिए आपको Exam पास करने के बाद इंटरव्यू की भी अच्छे से तैयारी करनी है, और इन्टरव्यू को पार करना है।

और इसके साथ ही आपका Document Verification और Medical Test भी होगा, और सब ठीक रहता है तो आपको रेलवे में जॉब मिल जाएगी।

रेलवे जॉब करके कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों रेलवे में मंथली सैलरी ग्रुप डी की पोस्ट के लिए लगभग 23,000 रुपए से अधिक, ग्रुप सी की पोस्ट के लिए 40,000 रुपए से अधिक, ग्रुप बी की पोस्ट के लिए 60,000 रुपए से अधिक और ग्रुप ए की पोस्ट की पोस्ट के लिए 1,35,000 रुपए से अधिक होती है।

इसके अलावा जो व्यक्ति रेलवे में जॉब करेगा उसको अन्य कई तरह के भत्ते मिलते हैं, जिन्हें मिलाकर रेलवे कर्मचारियों की बेसिक सैलेरी में और अधिक बढ़ोतरी हो जाती है, और इस तरह जो व्यक्ति रेलवे जॉब कर रहा है वह अपनी सैलरी से 5 से 15 हजार रूपए और अधिक कमा सकता है।

रेलवे Exam की तैयारी कैसे करें

दोस्तों रेलवे में जॉब करने के लिए तो लगभग हर व्यक्ति योग्य होता है, क्योंकि रेलवे में 10th और 12th क्लास पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन जॉब अप्लाई करने के बाद आवेदकों का Written Exam होता है।

और जॉब पाने के लिए Written Exam में अच्छे नंबर लाकर आवेदक को अपना नाम मेरिट लिस्ट में लाना होता, और जितनी आसानी से आप रेलवे जॉब के लिए अप्लाई करते हैं आप उतनी आसानी से मेरिट लिस्ट में नाम नहीं ला सकते है।

इसलिए आपको रेलवे भर्ती निकलने से पहले ही रेलवे के Previous Written Exam, Exam Pattern और Syllabus के अनुसार भर्ती निकलने से पहले ही एग्जाम की तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि आपको बाद में अधिक मेहनत किए बिना Merit List में नाम लाने में आसानी हो सके।

क्या रेलवे में जॉब करनी चाहिए?

जी हां दोस्तों अगर आपको रेलवे में जॉब पाने की थोड़ी बहुत भी इच्छा है, तो आपको रेलवे में जॉब ज़रूर करनी चाहिए, क्योंकि रेलवे भी एक सरकारी नौकरी है, और आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल है, इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को सैलरी का भी बड़ा Package मिलता है।

क्या रेलवे के Exam को Clear करना आसान है?

दोस्तों वैसे तो किसी भी सरकारी जॉब के Exam को Clear करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप लगातार बिना रुके एग्जाम की तैयारी करते रहते हैं और भर्ती निकलने से कुछ महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं, तो आप रेलवे का Exam आसानी से Clear कर सकते हैं।

रेलवे में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



Railway 2024 Latest Vacancy In Hindi

2024 के शुरुआत के साथ ही रेलवे में अलग अलग पदों पर भर्ती देखने को मिल रही हैं। नीचे हमने इसके बारे में जानकारी दिया हुआ है की आखिर रेलवे के द्वारा किन किन पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं।

Railway Loco Pilot Vacancy

2024 में सबसे पहले रेलवे की तरफ से लोको पायलट की भर्ती देखने को मिली हैं। लगभग रेलवे के द्वारा ५६९६ पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसमे अलग अलग Zone के हिसाब से कई सारे पदों पर भर्ती निकली हुई हैं। रेलवे में लोको पायलट के इस जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपको 19 February से पहले आवेदन करना होगा।

Railway Technician के पदों पर भर्ती

लोको पायलट के भर्ती के बाद रेलवे में तकनीशियन के पदों पर भर्ती देखने को मिली हैं। जिसमे आपको ९००० से अधिक पदों पर भर्ती देखने को मिली हैं और अगर आप रेलवे में इस जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है तो 9 April से पहले आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

Conclusion :- Railway Me Job Kaise Paye

आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की “रेलवे में जॉब कैसे पाए” । जिसमे हमने योग्यता और उम्र जैसे सभी जरुरी चीजो के बारे में बता दिया हैं। इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसे आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो की रेलवे की तैयारी कर रहे है तो आप उनके पास इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि उन्हें रेलवे में अलग अलग नौकरी के बारे में पता चल पाए।

FAQ

तो दोस्तों अब हम इस आर्टिकल से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जानते हैं, जिनके माध्यम से आप रेलवे में जॉब के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जान सकते हैं:-

रेलवे में जॉब के लिए Age limit क्या है?

रेलवे में जॉब के लिए Age limit 18 साल से 33 साल है।

रेलवे में जॉब के लिए Minimum Qualification क्या है?

रेलवे में जॉब के लिए Minimum Qualification 10th क्लास है, अगर आपने 10th क्लास पास कर रखी है, तो आप ग्रुप डी की रेलवे भर्तियों के लिए अप्लाई करके रेलवे में जॉब पा सकते हैं।

क्या रेलवे में लड़कियाँ जॉब पा सकती है?

जी हां, आज के समय में बहुत सारी लड़कियाँ रेलवे में जॉब लग रही है, और हर क्षेत्र के अनुसार रेलवे में कुछ परसेंट सेट लड़कियों के लिए आरक्षित भी है।

ग्रुप डी की रेलवे जॉब में कितनी सैलरी मिलती है?

ग्रुप डी की रेलवे जॉब में 21 हजार रूपए से लेकर 40 रुपए तक की Monthly सैलरी मिलती है।

Leave a Comment