दोस्तों Respin.iisc.ac.in वेबसाइट IISC Banglore द्वारा चलाया जा रहा हैं| एक ऐसा सरकारी वेबसाइट हैं जहाँ पर आपको अलग अलग प्रकार के Work From Home Job देखने को मिल जाते हैं| आप घर बैठे इन जॉब को करके डेली ₹500 से ₹1000 की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |
आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी Earning Website के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं| नीचे हम किस किस टॉपिक पर बात करेंगे उसके बारे में बताया हुआ हैं|
- respin.iisc.ac.in क्या हैं?
- आखिरकार Respin.iisc.ac.in Website आपको जॉब क्यों दे रही हैं |
- वेबसाइट पर कौन कौन सा WFH (Work From Home) जॉब मौजूद हैं?
- Respin.iisc.ac.in के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
तो अगर आप भी घर बैठे काम करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं , तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये |
नोट कीजिये – respin.iisc.ac.in वेबसाइट के तरफ से आने वाले WFH JOBS को महिला , पुरुष , स्टूडेंट्स कोई भी कर सकता हैं |
respin.iisc.ac.in क्या हैं?
दोस्तों Respin.iisc.ac.in वेबसाइट को IISC Banglore ( Indian Institute of Science ) के द्वारा बनाया गया है | इस वेबसाइट पर आपको 5 से 6 ऐसे जॉब मिलते हैं | जिन्हें आप घर बैठे करके महीने के ₹30000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं |
यहाँ पर आपको Typing और Speaking से संबंधित जॉब मिलता हैं| जिसे आपको अपने Local Language में करना होता है | यहाँ नीचे हम आपको कुछ POINT दे रहे हैं , जिसे पढ़कर आप respin.iisc.ac.in job के बारे में और अच्छे से समझ पाएंगे |
- Respin.iisc.ac.in को Indian Institute of Science Collage Banglore के द्वारा बनाया गया है |
- यहाँ पर आपको 5 Work From Home मिलता है |
- इनका मकसद एक ऐसे AI Voice Assistant App को बनाना है , जो भारत में बोले जाने वाले Local Language में भी बात कर सके |
respin.iisc.ac.in Overview Details
Main Point | Details |
Website Name | RESPIN.IISC.AC.IN |
FULL FORM | SPEECH RECOGNITION IN AGRICULTURE AND FINANCE FOR THE POOR IN INDIA |
available jobs | Speech Recording and Transcription, Content Writer, Sentence Composition etc |
Job Location | Work From Home |
Freshers / experienced | both can apply for this job |
Apply Mode | Online |
Apply / Application Fees | 0 |
Salary | ₹10000 to ₹20000 |
Education Qualification | Undergraduates, Graduate, and Graduate can apply |
Official Website | https://respin.iisc.ac.in/ |
Respin.iisc.ac.in वेबसाइट आपको जॉब क्यों दें रहा हैं?
ऊपर हमने आपको बताया ही हैं , की Respin.iisc.ac.in वेबसाइट एक ऐसे AI Voice Assistant Project पर काम कर रहा है | जो भारत में बोले जाने वाले Local Language में बात सकेगा | Because आज के समय में मार्केट में जितने भी AI Voice Assistant App हैं | ( उदाहरण के लिए Google Assistant, Alexa , Siri )
उनसे अगर आप किसी INDIAN Local Language में बात करेंगे , तो वो आपको सही से रिप्लाई नहीं करेंगे | अब ऐसे में दोस्तों कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़ तकरीबन 40% भारतीय लोगो को शुद्ध हिंदी बोलना नहीं आता हैं ( इनमे मजदुर , गरीब लोग की संख्या हैं )
इसलिए IISC Bangalore इस Project को पूरा कर एक ऐसा AI Voice Assistant App बनाना चाहता हैं , जो भारत में बोले जाने वाले Local Language में बात कर सके |
अब दोस्तों इस Project को पूरा करने के लिए , इनको पहले सभी INDIAN Language का डाटा चाहिए , यह समझना चाहते हैं की आखिर लोग अलग अलग भाषा में कैसे बात करते हैं , कैसे किसी विषय के बारे में लिखते हैं |
और इसी Language DATA को इकट्ठा करने के लिए respin.iisc.ac.in वेबसाइट लोगो को जॉब दे रहा हैं | इनको ऐसे लोगो की तलाश है जो अपने Local Language में किसी Topic के बारे में आर्टिकल लिख सके या Speech Recording and Transcription का काम कर सके |
respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर कौन कौन सा WFH जॉब मौजूद हैं? (respin.iisc.ac.in part time jobs )
इस वेबसाइट पर कुल 5 ऐसे जॉब हैं , जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं | यहाँ नीचे हम आपको उन सभी Work From Home Jobs तथा उनकी सैलरी के बारे में बता रहे हैं |
Speech Recording and Transcription | 20 Minute का फाइल बनाने के लिए ₹500 |
Sentence Composition | ₹1000 per 200 sentences. |
Sentence Translation | 1000 Sentence Translated करने के बदले में ₹2000 |
Content Writing | हर महीने ₹10000 |
Language Expert | ₹9000 से ₹12000 |
1.Speech Recording and Transcription
respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर आपको जो पहला Work From Home जॉब मिलता है। उसका नाम Speech Recording And Transcription हैं।
जब आप इस जॉब को करेंगे , तो आपको Respin.iisc.ac.in वेबसाइट के टीम के तरफ से कोई Topic मिलेगा।
बस आपको उसी Topic को लेकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों के बीच अपने Local Language में बात करना है। और इसका एक Audio Recording तैयार करना है।
इसके बाद आपने Recoding में जो भी बोला है, उसे एक Page पर टाइप करके Respin Team को भेजना होता है।
बस Respin के इस Work From Home Jobs में आपको इतना ही करना होता है। इस जॉब में आपको 20 मिनट का एक Audio File बनाने के बदले में ₹500 मिलता है |
2. Sentence Composition
respin के Sentence Composition के जॉब में आपको इनके टीम के तरफ से कुछ शब्द दिए जाते हैं , जिन्हें आपको 8 से 15 Word का वाक्य बनाना होता है | और यह काम आप अपने Local Language में भी कर सकते हैं |
जब आप इस जॉब को करते हैं , तो आपको सैलरी के रूप में ₹1000 per 200 sentences. मिलता है |
3. Sentence Translation
respin iisc के Sentence Translation जॉब में आपको इनके टीम के तरह से कुछ Sentence दिए जाते हैं , जिसे आपको अपने बोल चाल की भाषा या फिर अपने Local Language में ट्रांसलेट करना होता है |
आपको इनके द्वारा दिए गए Sentence को खुद से ट्रांसलेट करना होता है , अगर आप इसके लिए Google Translate का USE करेंगे , तो आपको जॉब से निकाला जा सकता है |
इस जॉब में आपको 1000 Sentence Translated करने के बदले में ₹2000 मिलता है |
4 Content Writing
हमारे एक Research के मुताबिक़ अधिकतर लोग respin iisc के Content Writing Job को करना चाहते हैं | क्योंकि यह जॉब काफी आसान हैं इसमें आपको इनके तरफ से कुछ Topic दिए जाते हैं |
जिसपर आपको अपने चुने गए Language में Content लिखना होता है | respin iisc का content writer बनकर आप हर महीने ₹10000 की कमाई कर सकते हैं |
5 Language Expert
जैसा की आप जानते ही हैं , की respin website पर आपको कुल 9 Language में काम करने का मौका मिलता है , ये 9 Language कुछ इस प्रकार हैं |
हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगु, भोजपुरी, कन्नड़, मगधी, छत्तीसगढ़ी और मैथिली
अब अगर आप इनमे से किसी भी भाषा को अच्छे से जानते हैं , और अगर आपने उस भाषा में कोई प्रोग्राम या डिग्री ली है , तो आप Respin के Language Expert Job को कर सकते हैं |
इस जॉब में आपको Respin Team के तरफ से कुछ AUDIO File मिलेगा , जिसकी Quality आपको जांचनी पड़ेगी | आपको रोजाना तकरीबन 300 से 400 Audio File को जाचना होता हैं |
जिसके लिए आपको हर एक File Check करने के बदले में 1 रुपया मिलता है |
यह भी पढ़े
Respin.iisc.ac.in के जॉब के लिए Eligibilty Creatria
अब जैसा की दोस्तों आप जानते ही हैं , की Respin Website पर कुल 5 WFH JOBS मौजूद हैं | अब इन सभी जॉब को पाने का Eligibility Criteria काफी हद तक SAME हैं |
Respin.iisc.ac.in Website पर मौजूद जॉब को करने का क्या Eligibility Criteria हैं , उसके बारे में यहाँ नीचे मैं आपको Point By Point बताने जा रहा हूँ |
- आपकी पढ़ाई कम से कम 10th Pass तक होना चाहिए , लेकिन अगर आपने इससे भी ऊपर क्लास की हैं तो यह और अच्छी बात हैं | क्योंकि Respin.iisc.ac.in वेबसाइट Higher Education को ज्यादा Priority देता हैं |
- आपकी Typing Speed काफी अच्छी होना चाहिए , और आपको Google Docs Use करना आना चाहिए |
नोट कीजिए – Respin के तरफ से आने वाले जॉब को आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप हैं | तो इससे आपको जॉब पाने में आसानी होगी |
Respin.iisc.ac.in के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ( respin.iisc.ac.in job apply online )
अब दोस्तों अगर आप भी respin iisc ac in के तरफ से आने वाले WFH Jobs को करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट respin.iisc.ac.in पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ।
यहां नीचे हम आपको respin.iisc.ac.in के जॉब को पाने के लिए Online Process का Step बता रहे हैं। 😊
1. respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जाएं
Respin के तरफ से आने वाले Work From Home Jobs को अप्लाई करने के लिए । सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट “ https://resspin.iisc.ac.in “ पर चले जाना हैं।
जब आप इस वेबसाइट पर Visit करेंगे । तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा। जैसा कि आप यहां नीचे दिए गए Photo में देख पा रहे होंगे ।
2. View All के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
जब आप Respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर पहली बार आते हैं। तो आपको Opening के ऑप्शन में सिर्फ वही जॉब दिखाई पड़ता हैं।
जो Work From Home Jobs नहीं हैं। इसलिए आपको सभी जॉब को देखने के लिए View All के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
इसके बाद आपको ऊपर बताए गए WFH Jobs भी दिखाई देने लगेगा ।
3. अपना मन पसंद जॉब चुने
View All के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने, वो सभी जॉब आ जाएगी । जो respin Team के तरफ से आता है।
अब यहां पर आपको General Openings में कुल 5 Work From Home Jobs मिलेंगे। जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया था ।
अब आप इनमे से जिस किसी जॉब को भी करना चाहते हैं। उसपर क्लिक कर देना हैं।
उदाहरण के लिए में respin.iisc.ac.in वेबसाइट के तरफ से आने वाला Content Writing Job को करना चाहता हूं। तो मैं उसपर क्लिक करूंगा ।
4 Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करके FORM भरिये
जब आप अपने मन पसंद जॉब पर क्लिक करेंगे , तो उसके बाद आपके सामने एक PDF WEBPAGE Open होकर आएगा | जिसमे जॉब से संबंधित सारी जानकारियां दी गई होती हैं |
आप चाहे तो अपने Job को अच्छे से समझने के लिए इस PDF Page को पढ़ भी सकते हैं | अब इस Page में आपको “ Click Here TO Apply Now “ का एक आप्शन मिलेगा |
बस अपने जॉब के लिए Online Apply करने के लिए , आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इसके बाद आपके सामने एक Google Form खुलकर आएगा |
जिसका Look कुछ इस प्रकार होता है |
अब यहाँ पर आपको FORM को अच्छे से FILL करना है , इस फॉर्म को भरते समय आपको अपना Personal Details , Education Details और Language इत्यादी की जानकारी देनी होती हैं |
वैसे आपको बता दूँ , की इस फॉर्म में आपको एक Resume भी Upload करना होता है , तो आप पहले से ही एक अच्छा सा Resume बनाकर रख ले |
सभी जानकारी को भरने के बाद अब आपको SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक करके , अपने Application को SUBMIT कर देना हैं |
और इस तरह आप RESPIN.IISC.AC.IN के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें
एक बार जब आप respin.iisc.ac.in के किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 10 से 15 दिनों का इंतज़ार करना हैं ,
आमतौर पर 10 से 15 दिन में Respin Team आपको Email के जरिये सम्पर्क करती हैं , तथा आपका छोटा सा एक Test लेती हैं , जिसे Pilot Task कहाँ जाता हैं | इसमें आपको इनके द्वारा दिए गए Task को पूरा करना होता , Task आपके जॉब से सबंधित ही होता हैं |
जब आप वो Task पूरा कर लेते हैं , तो आपको जॉब मिल जाती हैं |
respin.iisc.ac.in is Real Or Fake ?
इस वेबसाइट को IISC Bangalore के द्वारा बनाया गया है , और respin.iisc.ac.in वेबसाइट एक 100% Real वेबसाइट है , जो आपको सही में घर बैठे जॉब करके पैसा कमाने का मौका देती हैं |
Guide Video – respin.iisc.ac.in Kya Hai
यह भी पढ़े
- स्क्रैच करके पैसे कैसे कमाए
- Sikka App से पैसे कैसे कमाए
- गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
- सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
- पैसे कमाने वाला ऐप कौन कौन सा हैं?
- रोज 100 रुपए कैसे कमाए
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- 1000 रुपए कैसे कमाए
- PayTm Cash कमाने वाला ऐप
- सांप सीढी गेम पैसे कमाने वाला
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- Rush App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला लूडो गेम
- मोबाइल जितने वाला ऐप और गेम
- पैसे कमाने वाला बबल शूटर गेम
- स्पिन करके पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
- सर्वे करके पैसे कैसे कमाए
- 2024 का Best पैसे कमाने वाले Rummy Game
FAQ – About respin.iisc.ac.in job
respin.iisc.ac.in क्या है?
Indian Institute of Science चलाया जा रहा यह एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप घर बैठे speech recording, transcription, content writing, and sentence composition इत्यादि जैसे जॉब करके पैसे कमा सकते हैं |
क्या respin.iisc.ac.in एक सरकारी वेबसाइट हैं?
इस वेबसाइट को बनाने वाली संस्था Indian Institute of Science एक सरकारी संस्था हैं , इसलिए एक तरीके से देखा जाए तो respin.iisc.ac.in वेबसाइट भी एक सरकारी वेबसाइट हैं |
respin iisc ac in openings for freshers
आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जाकर Fresher के लिए Openings देख सकते हैं |
Muje urgent jarurat hai kam ki please
Online Apply Kijiye