रोज ₹500 कैसे कमाए ( घर बैठे ऑनलाइन 2024)

रोज ₹500 कैसे कमाए :- आज के समय में पैसे की जरुरत सभी को हैं क्योंकी पैसे के वजह से आप जो चाहे वो कर सकते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जो की पैसे तो कमाना चाहते है परन्तु उन्हें कोई सही तरीका पता ही नहीं हैं।

बहुत सारे Student भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में गूगल पर सर्च करते रहते है परन्तु उन्हें कोई बढ़िया तारिका नहीं मिल पाता हैं।

2022 में आई NSO के Survey में यह पाया गया है , की तकरीबन इंडिया में ऐसे 44.8% परिवार हैं जिनकी मासिक आय  ₹10000 से भी कम है | 

यानी ये लोग रोजाना के 500 रूपए भी नहीं कमा पाते हैं , अब आप खुद सोचिए की, आज के इस महँगाई भरे जमाने में जो आदमी रोजाना के ₹500 भी नहीं कमा पा रहा हैं। 

आखिर उसका घर परिवार कैसे चलेगा , अब दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की अभी के समय डेली ₹500 कमाने के लिए आपको जॉब ही करे । 

दरअसल दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके आ गए हैं। जिसके जरिए आप रोजाना ₹500 की कमाई आसानी के साथ कर सकते हैं। 

और आज के इस पोस्ट में हम आपको उन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो अगर आप भी रोज ₹500 कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं। 

तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए ।

📈 पैसा कमाना जरूरी है भाई – Shadi.com के एक सर्वे के मुताबिक इंडिया में तकरीबन 52% ऐसे युवा हैं। जो पैसे की कमी के कारण शादी नहीं कर रहे हैं। तो इसलिए दोस्तों अगर आप पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स भी हैं। तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर रोजाना ₹500 कमाना शुरू कर दीजिए । ताकि आपको शादी में देरी ना हो 😊

रोज ₹500 कैसे कमाए ( Roj ₹500 Kaise Kamaye )

डेली 500 कमाने के तरीके क्या काम करना होगा
Winzo App से कमाई कीजिए गेम खेलना होगा
Gromo App से डेली ₹500 कमाइएFinancial Product को Sell करना होगा
Navi App से पैसे कमाए Refer & Earn करना पडेगा
जिओ के साथ पार्ट टाइम जॉब कीजिए घर बैठे जॉब करना होगा
Respin.iisc.ac.in से डेली ₹500 कमाए घर बैठे टाइपिंग , स्पीकिंग से सबंधित जॉब करना होगा
Refer & Earn App के जरिए रोज ₹500 कमाए एप को Refer करना होगा
फ्रीलांसिंग के जरिए ₹500 कमाए डेली ऑनलाइन दुसरे लोगो के लिए काम करना होगा ,
Instagram से डेली ₹500 कमाए खुद का Content बनाना होगा
ऑनलाइन फोटो बेचकर रोज ₹500 कमाएफोटो खींचकर ऑनलाइन बेचना होगा
Mobikwik Xtra के जरिये पैसे कमाइएअपने पैसे को इन्वेस्ट करना पड़ेगा
YouTube Channel से पैसे कमाए Video बनाना पड़ेगा ,

1. Navi App के जरिए पैसे कमाए

Navi App आपको पैसे कमाने के लिए Refer & Earn की सुविधा प्रदान करवाती हैं। इसके मदद से आप जितना ज्यादा लोगो को रेफ़र करेंगे उतना ही अधिक आप पैसे भी कमा पायेंगे तो चलिए अच्छे से समझते है की आप Navi App के मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले आपको Google Play Store से Navi App को Download कर लेना हैं और अपना अकाउंट बना लेना हैं।

Step 2 – Account बनाने के बाद आपको Navi App को अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति से ऐप को डाउनलोड करवाना है और एक अकाउंट बनवा लेना हैं।

Step 3 – इसके बाद आपको उस आदमी से 100 रुपए का Investment Digital Gold में करवाना पड़ेगा। जिसे वह आदमी चाहे तो 3 दिन बाद निकलवा भी सकता हैं।

Step 4 – जैसे ही दुसरा आदमी 100 रुपए को Invest करते है। वैसे ही तुरंत आपको भी 100 रुपए मिल जाते हैं। इसे अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं।



2. Winzo App से कमाई कीजिए 

 आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की Winzo App एक पैसा कमाने वाला गेमिंग एप्लीकेशन हैं। यहां पर आपको 100 से भी ज्यादा गेम मिलते हैं जिसे खेलकर आप रोजाना ₹500 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

अब दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं, के Winzo App पर आपको सिर्फ वही गेम मिलते हैं जिसे खेलने में बहुत परेशानी होती हैं। 

बल्कि यहां पर आपको लूडो , बबल शूटर , सांप सीढ़ी जैसे नॉर्मल गेम भी मिलते हैं जिसे खेलकर तथा गेम को Win करके आप डेली के ₹500 आसानी से कमा सकते हैं।

वैसे दोस्तों Winzo पर आप गेम खेलकर रोजाना ₹500 आसानी से कमा सकते है। यह कहना थोड़ा गलत होगा क्योंकि Winzo पर गेम खेलकर डेली ₹500 कमाने के लिए आपको तकरीबन 2 घंटे तक अच्छे से गेम खेलना होगा । ताकि आप अपने सामने वाले प्लेयर को हरा सके ।

☝️ नोट कीजिए – गेम खेलकर पैसे कमाने के अलावा आप Winzo App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। Winzo आपको एक रेफरल के बदले में ₹25 से ₹100 देता हैं।

तो दोस्तों अगर आप डेली ₹500 कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा की आप कम से कम एक बार Winzo App को जरूर TRY करें। 

यहां नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके । आप Winzo App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Gromo App से कमाई कीजिए 

दोस्तों Gromo एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप है , जिसके जरिये आप दुसरे का लोगो के Bank Account, खोलकर , उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाकर या उन्हें लोन दिलाने जैसे कामों को करके , डेली के 500 Rupees बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं | 

दरअसल दोस्तों Gromo बहुत सारी Financial कंपनी के साथ काम करता हैं , कंपनी कहती हैं की आप हमारे सर्विस को लोगो तक पहुंचाइये , जिसके बदले में हम आपको इतना कमीशन देंगे | 

इसके बाद Gromo हम और आप जैसे लोगों को ऑफर करता हैं , की आप हमारे App पर मौजूद Financial Product को Sell कीजिए , जिसके बदले में हम आपको इतना कमीशन देंगे | 

तो दोस्तों अगर आप डेली के ₹500 कमाना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको कम से कम एक बार Gromo App को जरूर USE करना चाहिए | 

यहाँ नीचे दिए गए Download Option पर क्लिक करके , बड़े ही आसानी से Gromo App को डाउनलोड कर सकते है , तथा यहाँ दिए गए YouTube Video को देखकर आप Gromo App के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं | 


4. एक YouTube Channel शुरू कीजिए

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे आदमी नहीं हैं , लेकिन फिर भी ऑनलाइन किसी तरीके के जरिये डेली ₹500 कमाना चाहते हैं | तो आप खुद का एक YouTube Channel शुरू कर सकते हैं | आज के समय में मणि मेराज जैसे बहुत सारे कम पढ़े लिखे लोग YouTube के जरिये लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं | 

500 Rupees तो बहुत छोटी बात हैं , यहाँ नीचे हम आपको Step By Step बता रहे हैं की आखिर कैसे आप ,. 2024 में YouTube के जरिये रोजाना ₹500 कमा सकते हैं | 

  • सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनाना हैं ?
  • इसके बाद आपको अपने Interest के अनुसार वीडियो बनाकर डालना हैं 
  • अब आपको चैनल पर 1000 Subscriber को पूरा करना हैं 
  • बस इसके बाद आपको Channel को Monetize कर पैसा कमाना हैं |

मेरे ख्याल से दोस्तों अगर आपके YouTube Channel के Video पर डेली 10K View आता हैं , तो आप बड़े ही आसानी से डेली के ₹500 कमा सकते हैं | 

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप , YouTube से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं | 


5. जिओ के साथ पार्ट टाइम जॉब कीजिए 

आज के समय में जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक हैं , और अगर आप घर बैठे ही जॉब करके डेली के  ₹500  कमाना चाहते हैं , तो आप जिओ के तरफ से आने वाले Jio Customer Associate Job को कर सकते हैं | 

दरअसल दोस्तों Jio Customer Associate Jio का एक Part Time Job हैं , और इस जॉब में आपका काम नए कस्टमर को Aquire करना तथा जिन कस्टमर का रिचार्ज ख़त्म हो गया हैं | 

उन्हें कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं , आपको किन किन लोगो को कॉल करके रिचार्ज करने को कहना होता हैं इसकी जानकारी आपको जिओ पहले ही दें देता हैं | 

तो अगर आप किसी ऐसे Work From Home Jobs की तलाश में थे , जिसे करके आप रोजाना के 500 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सके , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप  Jio Customer Associate जॉब को कीजिये | 

इस जॉब को पाने के लिए आप घर बैठे ही Jio Career की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन Apply कर सकते हैं , जिसका Process हमने अपने पोस्ट ( जिओ में जॉब कैसे पाए ) में बताया हैं |

यहाँ नीचे दिए गए Video को देखकर , आप जिओ के इस पार्ट टाइम जॉब के बारे में काफी अच्छे से समझ सकते हैं |


6. Respin.iisc.ac.in से डेली ₹500 कमाए 

अगर आप किसी ऐसी पैसा कमाने वाली वेबसाइट के तलाश में थे , जिसके जरिये आप डेली के 500 रूपए आसानी से कमा सके , तो मेरे ख्याल से आपको कम से कम एक बार Respin.iisc.ac.in वेबसाइट को ज़रुर TRY करना चाहिए |

दरअसल दोस्तों Respin.iisc.ac.in वेबसाइट IISC Banglore के द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट हैं , जहाँ पर आपको 5 से 6 Work From Home Jobs मिलते हैं , जिसे करके आप रोजाना के 500 से 1000 रूपए की कमाई आसानी के साथ कर सकते हैं |

RESPIN Website पर मिलने वाले इन Work From Home Jobs का नाम कुछ इस प्रकार हैं|

  • Sentence Composition
  • Speech Recording and Transcription
  • Sentence Translation
  • Content Writing
  • Language Expert

अब दोस्तों , मुझे मालूम हैं की आपको यह नहीं मालूम होगा की आखिर इन जॉब में हमें क्या करना होता हैं , कोई बात नहीं आप हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in क्या हैं? इसके जरिये घर बैठे जॉब कैसे करें ) को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने Respin के इन WFH Jobs के साथ साथ , आखिर कैसे आपको इन जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हैं |

इसके बारे में पुरी जानकारी दी हैं , इसके आलवा हमने इसपर एक YouTube Video भी बनाया हैं जिसे आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |


7. Refer & Earn App के जरिए रोज ₹500 कमाए 

शायद आप बिस्वास ना करें , लेकिन मैंने Refer & Earn App के जरिये एक महीने के अन्दर अन्दर 20000 Rupees की कमाई की हैं , दरअसल दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप आ गये हैं , जो आपको एक रेफरल के बदले में 100 से लेकर 200 का रेफरल अमाउंट देते हैं |

अगर आप रोजाना इन App को 5 से 10 लोगो में भी रेफर कर देते हैं , तो आप बड़े ही आसानी से 500 Rupees कमा लेंगे , अब आप सोचेंगे की आखिर लोग इन App को डाउनलोड ही क्यों करेंगे |

उन्हें क्या फायदा होगा , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , दोस्तों की जब लोग आपके रेफरल लिंक से App को डाउनलोड करेंगे , तो एप के तरफ से उन्हें भी कुछ कैशबैक मिलेगा |

इससे आपको और एप डाउनलोड करने वाले व्यक्ति दोनों को फायदा हो जायेगा , अब दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको कुछ Best Refer & Earn App के बारे में बता रहे हैं , जिसको रेफर करके आप 500 की कमाई आसानी से कर सकते हैं |

एप का नाम रेफरल अमाउंट यहाँ से डाउनलोड कीजिए
Gromo App₹3000 तकDownload Gromo App
Winzo App₹100Download Winzo App & Get 75 Bonus
Upstox App₹800 * Best Refer & Earn AppDownload Upstox App
Paynearby App₹650Download PaynearBy App
Confirm Ticket App₹20Download Confirm Ticket App

8. फ्रीलांसिंग के जरिए ₹500 कमाए डेली 

इंडिया में तकरीबन ऐसे 2 करोड़ लोग हैं , जो फ्रीलांसिंग के जरिये घर बैठे काफी अच्छा खाशा पैसा कमा रहे हैं | वैसे अगर आप Freelancing का नाम पहली बार सुन रहे हैं | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Freelancing के काम में आपको Upwork, Fiverr जैसे Freelancing Website पर अपने आप को रजिस्टर करके |

ऑनलाइन दुसरे लोगो के लिए काम करना होता हैं , लेकिन Freelancing के जरिये डेली 500 रूपए कमाने के लिए आपके अन्दर कोई SKILL होना चाहिए |

उदहारण के लिए , मेरे अन्दर Content Writing का Skill हैं , इसलिए मैं Fiverr पर दुसरे लोगो का कंटेंट राइटिंग का काम करता हूँ , जिसके बदले में वो मुझे Pay करते हैं |

तो ठीक ऐसे ही , अगर आपके अन्दर भी कोई SKILL हैं तो आप अपने आप को Freelancing Website पर Seller के रूप में रजिस्टर करिए ,

और ऑनलाइन दुसरे लोगो के लिए काम करके , डेली 500 Rupees कमाए , यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Freelancing के जरिये पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


9. Instagram से डेली ₹500 कमाए 

आपको बता दे दोस्तों , की भोजपुरी इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह Instagram के जरिये हर महीने 10 से लेकर 12 लाख रूपए की कमाई करती हैं ,

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद Shubhankar Mishra के Podcast में दी थी ,

आप यहाँ नीचे उनका एक CLIP देख सकते हैं . जिसमे वो अपना Instagram Earning बता रही हैं | 

अब दोस्तों , जब अभिनेत्री अक्षरा सिंह Instagram के जरिये हर महीने 10 से 12 लाख रूपए की कमाई कर रही हैं , तो आप भला रोजाना के 500 Rupees की कमाई क्यों नहीं कर सकते हैं |

दरअसल दोस्तों Instagram के जरिये पैसे कमाने के लिए , सबसे पहले आपको एक Instagram Page बनाकर उसपर खुद से Video बनाना होगा |

इसके बाद जब आपके Account पर 50K भी Followers हो जाते हैं , तो आपको बहुत सारी कंपनी के तरफ से Sponsorships करने का मौका मिलेगा ,

कंपनी कहेगी , की आप हमारे इस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपने Reels Video के माध्यम से अपने ऑडियंस को बताइए , इसके बदले में हम आपको इतना Amount Pay करेंगे |

यकीन मानिये , दोस्तों की जब आपके अकाउंट पर 100K Followers हो जायेंगे , तो आप बहुत ही आसानी से Sponsorships के जरिये डेली के 500 Rupees की कमाई करने लग जायेंगे |

😉सुनिए थोड़ा – Sponsorships के अलावा भी Instagram से पैसे कमाने के कुछ और पोपुलर तरीकें हैं , अगर आपको इन तरीकों के बारे में जानना हैं , तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके को पढ़िए |


10. ऑनलाइन फोटो बेचकर रोज ₹500 कमाए

अगर आपके अन्दर Photography का Skill हैं , तो आप मोबाइल से फोटो खींचकर उसे ऑनलाइन सेल करके रोजाना के 500 Rupees की कमाई आसानी से कर सकते हैं |

अब अगर आप यह सोच रहे हैं , की आखिर ऑनलाइन फोटो खरीदता कौन हैं , हमें तो जब भी किसी Image की जरुरत पड़ती हैं | हम गूगल से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं |

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की जितने भी Company या News Paper , Channel हैं वो सब आपके तरह गूगल से फ्री में Image डाउनलोड कर उसका USE नहीं कर सकती हैं |

उनको Images को Shutterstock, ImageBazaar जैसी वेबसाइट से खरीदनी पड़ती हैं , लोग इन वेबसाइट पर अपने द्वारा खिचे गए Photo को Upload करते हैं और उनके फोटो को जितना ज्यादा बार Download किया जाता हैं , यह Image Stocks Company उस हिसाब से क्रिएटर को पैसे देते हैं |

किस चीज का फोटो खींचकर बेचे

अब दोस्तों , जैसा की हमने यह जान लिया हैं की ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमा सकते हैं , पर अब सवाल आता हैं की आखिर किस चीज का फोटो खींचकर बेचा जाएँ |

तो आपकी जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं , की आप किसी भी चीज की फोटो खींचकर उसे ऑनलाइन Sell कर सकते हैं , जो आपके आस पास उपलब्ध हो

उदहारण के लिए मैं गाँव में रहता हूँ , तो मैं खेत खलिहान , फल फुल , सड़क , पुराने मकान , मजदुर किसान इत्यादि का फोटो खींचकर उसे ऑनलाइन Shutterstock, ImageBazaar जैसी वेबसाइट पर Sell करता हूँ |


11. Mobikwik Xtra के जरिये पैसे कमाइए

अब दोस्तों रोजाना 500 Rupees कमाने का यह तरीका सिर्फ उन्ही लोगो के लिए हैं , जिनके पास 10 लाख तथा कुछ घंटे का खाली समय हैं , दरअसल दोस्तों Mobikwik एक UPI Application हैं जिसमे आपको XTRA नाम का एक फीचर्स मिलता हैं |

इस फीचर्स में जब आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं , तो आपको सालाना 12% से लेकर 12.99% तक का ब्याज मिलता हैं | और ब्याज का पैसा आपको Daily Bases पर मिलता हैं |

Mobikwik Xtra में आप 10 लाख Rupees तक इन्वेस्ट कर सकते हैं , वैसे दोस्तों Mobikwik Xtra में भी आपको 2 तरह के प्लान देखने को मिलता हैं |

  • Plus – इसमें आपको 12.99% का सालाना ब्याज मिलता हैं। लेकिन इसमें 3 महीने का Locking Period होता है।
  • Flexi – इसमें आपको 12% तक का ब्याज मिलता हैं। इसमें कोई भी Locking Period नही होता हैं।

तो अगर आपके पास 10 लाख रूपए हैं , तो आप उसे अगर Mobikwik Xtra के Plus Plan में इन्वेस्ट कर देते हैं , तो 12% के हिसाब से आपकी रोजाना की कमाई 328 Rupees के आस पास होगी |

Mobikwik से डेली 500 रूपए कैसे कमाए

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था , की अगर आप Mobikwik App में 10 लाख रूपए इन्वेस्ट कर देते हैं , तो आपको रोजाना 328 का Return Amount मिलेगा |

लेकिन बाकी का 172 Rupees आप कैसे कमाएंगे , तो देखिये दोस्तों Xtra के आलवा भी Mobikwik App से पैसे कमाने के कुछ और तरीकें हैं , जिसके बारे में जानने के लिए आपको हमारा पोस्ट ( Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढना होगा |

इस पोस्ट में हमने आपको Mobikwik App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं , और साथ में मैं यह भी बताया हैं की आखिर मैंने Mobikwik Xtra में कितने रूपए इन्वेस्ट किये हैं |

यहाँ नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप Mobikwik App को डाउनलोड कर सकते हैं |



क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 रुपये कमा सकता हूं?

हाँ आप Share Market से रोजाना 500 रूपए की कमाई कर सकते हैं , इसके लिए आपको Intraday Trading को सीखना होगा |

 Intraday Trading में आपको Share Market खुलने पर किसी कंपनी के शेयर को खरीदना होता हैं , तथा Market बंद होने से पहले आपको शेयर को बेचना होता हैं ,

अगर इस अवधि के बीच कंपनी का शेयर बढ़ता हैं , तो आप प्रॉफिट कमाते हैं और अगर कंपनी का शेयर प्राइज़ घट जाता हैं | तो आप Loss में चले जाते हैं |

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप  Intraday Trading के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं |


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों , इस पोस्ट में हमने आपको कुल 10 ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें बता दिया हैं , जिसे करके आप रोजाना 500 रूपए की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

इस पोस्ट में बताये गए तरीकों को Follow करके , हर एक वर्ग के लोग पैसे कमा सकते हैं , तो हमें अब उम्मीद हैं की आज से कुछ दिन बाद आप भी डेली के 500 रूपए कमाकर अपने परिवार को Support करने लग जायेंगे |

अगर आपके मन में कोई सवाल हैं , तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में उसे पूछिये हम आपके सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |