SBI Me Job Kaise Paye :- जब भी सरकारी नौकरी की बात आती है तो बहुत सारे लोगो को बैंक में नौकरी करना काफी पसंद होता हैं। SBI के पुरे भारत भर में Branch और ATM देखने को मिल जाते हैं। पुरे भारत भर में 22000 से भी अधिक SBI Bank के Branch हैं।
इतने सारे Branch को संभालने के लिए SBI में कई सारे लोग काम करते हैं। March 2023 के एक Report के अनुसार SBI में 2,35,858 लोग काम करते है और SBI Bank द्वारा हर साल SBI Bank में भर्ती निकाली जाती हैं, जिससे बैंक अपने कामों को और अच्छे से कर सके ।
इसी बीच अगर आप भी चाहते है और SBI Bank का Employee बनकर एक सरकारी नौकरी को हासिल करना तो आज हम आपको बताएँगे की आप SBI Bank में नौकरी कैसे पा सकते हैं? SBI Bank में नौकरी पाने के बाद सैलरी कितनी होगी और भी कई सारे जानकारी के बारे में बात करेंगे।
तो चलिए SBI Bank में नौकरी पाने के A To Z Procedure को समझते हैं। इससे पहले समझते है की SBI Bank में नौकरी कितने प्रकार के होते हैं?
SBI Bank में नौकरी के प्रकार
SBI Bank में आपको पुरे 2 तरीके के नौकरी मिल जाते हैं, जिसमे सबसे पहले आपको Temporary Jobs और दूसरा Permanent Job होता हैं। चलिए इन दोनों के बारे में समझते हैं।
👉 Temporary Job – SBI Bank में आपको कई सारे ऐसे नौकरी देखने को मिल जाते हैं। जिसमे आपको Data Entry Operator, Insurance Seller, Loan Recovery Agent जैसे कई सारे Temporary Post मिल जाते हैं।
अब ऐसा ज़रुरी भी नहीं है की ऊपर बताए हुए पद हमेसा Temporary हो। बस कभी कभी आपको Temporary Job इन Post में मिल जाते हैं।
Temporary Job होने का नुक्सान यह है की अगर आपको बैंक निकालना चाहे तो वह आपको आसानी से नौकरी से हटा सकती हैं।
👉 Permament Job – जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की Permament Job के अन्दर वाले सभी नौकरी आपके लिए हमेसा रहेगी। Permament Job में आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते है और इसमें बैंक आपको नौकरी से निकाल भी नहीं सकती हैं।
इसमें हमे कई सारे पद देखने को मिल जाते हैं, जैसे
- Branch Manager
- Clerk
- Investment Manager
इनके अलावा भी कई सारे पद देखने को मिल जाते हैं, चलिए अब जानते है की SBI में नौकरी पाने के लिए योग्यता क्या हैं?
SBI Bank में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या हैं?
SBI Bank में जॉब पाने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता को पूरा करना होगा। जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ हैं।
ग्रेजुएशन होना ज़रुरी हैं – SBI में किसी भी जॉब को पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना ज़रुरी है और पास भी होना ज़रुरी हैं। अगर आप SBI में PO की नौकरी करना चाहते है तो आपको कम से कम 60% ग्रेजुएशन में लाना होगा तभी आप SBI Bank के PO बन सकते हैं।
20 – 35 तक उम्र होना चाहिए – SBI में नौकरी पाने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। हालांकि कुछ कुछ पद में यह कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। जैसे
- SBI Clerk – 20 से 28 वर्ष
- SBI PO – 21 से 30 वर्ष
इसके अलावा SBI Bank में नौकरी करने पर कुछ Age Relaxation भी दिया जाता हैं, जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ हैं।
Category | Age Relaxation |
---|---|
General | No Relaxation |
OBC / EWS | 3+ Years |
SC & ST | 5+ Years |
Disability (Pwd) | 10+ Years |
Widows/Divorced Women | 7+ Years ( Apply For All Category) |
भारतीय होना ज़रुरी – इसके अलावा जो भी लोग SBI Bank में नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें भारतीय होना जरुरी हैं। अगर आप इन योग्यता को पूरा करते है तो आप आसानी से जॉब को पा सकते हैं।
2024 में SBI Bank Me Job Kaise Paye – पूरी जानकारी हिंदी में
SBI Bank में जॉब पाने के लिए आपको SBI Bank के ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर जाना है और अपने योग्यता के हिसाब से किसी एक जॉब का चुनाव करके आवेदन कर देना हैं।
जिसके बाद में आपका Exam लिया जाता है और Interview के बाद जॉब मिल जाती हैं। चलिए SBI Bank में जॉब पाने के पुरे सिलसिले को समझते हैं।
#1. SBI Career Website पर जाए
सबसे पहले आपको SBI के Career Website पर चले जाना है, जिसके लिए आप गूगल पर “SBI Career” Search कर सकते है या अगर आप चाहे तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप SBI के Career Website पर जा सकते हैं।
जैसे ही आप SBI Bank के Career Website पर चले जाते है तो आपको कुछ इस प्रकार का HomePage दिखाई देता हैं।
#२. अपने योग्यता के हिसाब से जॉब ढूंढे
जब आप SBI के Career Website पर चले जाते है तो फिर आपको Join SBI के Option पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको अपने योग्यता के हिसाब से Job Opening को ढूँढना हैं और आवेदन कर देना हैं।
आवेदन करते समय आपसे कुछ Fees ली जाती हैं, जिसे आपको भरना ज़रुरी हैं।
#3. Exam दे
जब आप SBI के Career Website पर जाकर किसी Job के लिए आवेदन कर लेते है तो फिर उसके बाद आपको Exam देना होता हैं। आप जिस भी पद के लिए आवेदन किए हैं, उससे संबंधित Exam जो देना होता है, उसे ज़रुर दे।
ज्यादातर पदों में आपको दो Exam देखने को मिलते हैं, इन दोनों में पास करना बहुत जरुरी होता है। नीचे हमने कुछ ऐसे SBI Job Position के Exam के बारे में बताया हुआ हैं, जिसपर अधिकतर लोग नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।
SBI Bank Clerk Exam
SBI के Clerk Exam में आपको 2 Exam देने होते हैं, जिसके बारे में नीचे हमने बताया हुआ हैं।
- Preliminary Exam:
- Number of questions: 100
- Sections: Reasoning Ability (35 questions), Quantitative Aptitude (35 questions), and English Language (30 questions)
- Marking scheme: +1 mark for each correct answer, -0.25 mark for each incorrect answer
- Duration: 1 hour
- Mains Exam:
- Number of questions: 195
- Sections: Reasoning Ability (50 questions), Quantitative Aptitude (50 questions), English Language (40 questions), General Awareness (35 questions), and Banking & Finance (20 questions)
- Marking scheme: +1 mark for each correct answer, -0.25 mark for each incorrect answer
- Duration: 2 hours 45 minutes
SBI Bank PO
SBI Bank PO को ही बैंक मैनेजर कहा जाता हैं। SBI के जॉब पाने के लिए आपको 3 Stage से गुजरना होता हैं। जो की कुछ इस प्रकार हैं।
- Preliminary Exam
- Mains Exam
- Interview
चलिए इन तीनो के बारे में समझते हैं।
Preliminary Exam:
- Number of questions: 30
- Topics covered: Reading Comprehension, Error Spotting, Vocabulary (synonyms & antonyms), Fill in the Blanks, Sentence Correction, Para Jumbles
- Marking scheme: +1 for each correct answer, -0.25 for each incorrect answer
- Duration: 20 minutes
Mains Exam:
- Number of questions: 40
- Topics covered: Reading Comprehension, Cloze Test, Error Spotting, Vocabulary (synonyms & antonyms), Sentence Improvement, Para Jumbles, Essay Writing
- Marking scheme: +1 for each correct answer, -0.25 for each incorrect answer
- Duration: 3 hours (as part of the overall Mains exam)
#4. Interview दे
जब आप SBI के Job का Exam Clear कर देते है तो फिर उसके बाद आपको Interview देना होता हैं। हालांकि सभी पदों के लिए Exam नहीं देना होता है।
जैसे SBI Clerk के लिए आपको Interview नहीं देना होता है लेकिन SBI PO के लिए Exam देना होता हैं।
SBI के Interview में आपको 30 मिनट का Interview देना होता हैं, जिसमे आपसे बैंकिंग से जुड़े कई सारे सवाल को पूछा जाता हैं। बैंकिंग जानकारी के अलावा भी कई सारे सवाल को पूछा जाता हैं। जैसे
- आपका Self-Intro दें।
- आप SBI में क्यों काम करना चाहते हैं?
- आपके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएं।
- SBI के बारे में आप क्या जानते हैं?
- आप बैंकिंग में अपने भविष्य के बारे में कैसे सोचते हैं?
#5. Document Verification करे
Interview के बाद आपका Document Verification होता हैं। Document Verification में अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को लेकर जाए।
Document Verification में कई सारे डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती हैं, जो की आपको SBI के द्वारा पहले ही बता दिया जाता हैं। इनमें से कुछ डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मार्कशीट
- डिग्री का सर्टिफिकेट
- एडमिट कार्ड
#6. Medical Verification करवाए
जब आप Document Verification करवाने के बाद आपका Medical Verifiction करवाया जाता हैं। यह सबसे Last आपका Process रहता हैं।
#7. Merit List का इंतेजार करे
Document verification & Medical Verification होने के बाद SBI के द्वारा एक Merit या List बनाया जाता है, `जिसमे बताया जाता है की आखिर किन किन लोगो का सिलेक्शन हो गया हैं।
अब आपको जॉब के लिए चुन लिया जाता है तो फिर उसके बाद आपको Training पर जाना होता हैं। आपके जॉब पोस्ट के हिसाब से आपका ट्रेनिंग का समय लंबा या छोटा हो सकता हैं। Training में आपको सिखाया जाता है की आपको बैंक में किस प्रकार काम करना हैं।
इसके अलावा Bank में काम करते वक्त आपको कौन कौन से समस्या आती है और उनको आपको किस प्रकार समाधान करना हैं, इसके बारे में भी बताया जाता हैं।
इसके साथ ही बैंक के लिए नए Customer को लाने की ट्रेनिंग भी दी जाती हैं।
#8. SBI Job को Join करे
Merit List आने के बाद और Training Period खत्म होने के बाद आपको SBI Bank में नौकरी मिल जाती हैं। और इस प्रकार आप SBI Bank में आप एक Best Career की शुरुआत कर देते हैं।
FAQ: – SBI Bank Me Job Kaise Paye
जब भी कोई SBI बैंक में नौकरी करने के बारे में सोचता है तो उसके मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं। चलिए हम कुछ Basic सवालों के बारे में जानते हैं, जो की अक्सर लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं।
एसबीआई में नौकरी पाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
एसबीआई में नौकरी पाने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन, आपकी उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच, और भारतीय होनी चाहिए। आपके जॉब के हिसाब से उम्र कम या ज्यादा हो सकता हैं। अगर आप इन सभी योग्यता को पूरा करते है तो SBI में जॉब पा सकते हैं।
एसबीआई बैंक में कितनी सैलरी मिलती है?
एसबीआई बैंक में 28000 रुपए का कम से कम सैलरी मिलता हैं, इसके अलावा कई सारे पदों पर लाखो में सैलरी मिल जाते हैं। इसके अलावा जैसे जैसे अप काम करते रहेंगे वैसे वैसे समय के साथ आपकी सैलरी भी बढती रहेगी।
12वी के बाद SBI Bank में नौकरी कैसे करे?
12वी पास होने पर आपको SBI Bank में नौकरी नहीं मिलती हैं। SBI Bank में नौकरी पाने के लिए कम से कम आपका ग्रेजुएशन होना जरुरी है तभी आपको नौकरी SBI या किसी भी सरकारी बैंक में नौकरी मिल पाएगी।
एसबीआई का एग्जाम कैसे होता है?
एसबीआई का दो एग्जाम होता हैं, इन दोनों में आपको पास होना जरुरी है तभी आप एसबीआई में नौकरी पा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े
- Delhi में जॉब कैसे पाए
- SBI Bank Me Job Kaise Paye
- Dubai में जॉब कैसे पाए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- टाटा मोटर में जॉब कैसे पाए?
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलेगी?
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए?
- गूगल में जॉब कैसे पाए?
- फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे मिलेगी?
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?
- Jio में जॉब कैसे मिलेगी?
- D Mart में जॉब कैसे पाए?
- Amazon में जॉब कैसे पाए?
- Tata में जॉब कैसे पाए?
- Google में जॉब पाने के लिए क्या करे?
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
- Call Center में जॉब कैसे पाए
- Zomato Delivery Boy कैसे बने?
Conclusion :- SBI Bank Me Job Kaise Paye
SBI पुरे India की काफी बड़े बैंक में से एक है और इसमें Career Set हो जाए तो काफी सौभाग्य की बात हैं। अगर आप सच में SBI Bank में नौकरी पाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद Exam के लिए Syllabus को अच्छे से जानकार पढ़ाई शुरू कर देना हैं।
इसके बाद SBI में आपको Large Job Vaccancy का Wait करना है और भर्ती आने के बाद आपको आवेदन कर देना हैं । अगर आप सच्चे मेहनत और लगन से काम करेंगे तो आपको SBI में आसानी से नौकरी मिल ही जायेगी। आशा करते है की आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी।
लेकिन अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Mere graduation me46%h kya m bank ki preparation kr skti hu kya m sc PWD category se hu
Dear Jainu
अलग अलग सरकारी बैंक के योग्यता के हिसाब से PWD SC Candidte कम से कम 47% Marks चाहिए अगर इससे कम है तो आप परीक्षा नहीं दे सकती हैं