Sikka App Kya Hai :- अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसा कमाने वाली किसी ऐप को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए सिक्का ऐप काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि आप इस ऐप की मदद से कुछ सिंपल से काम को करके पैसे कमा सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Sikka App क्या है और आप Sikka एप के मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे मंगा सकते हैं। इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Sikka App Se Paise Kaise Kamaye
Sikka App एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसमें आप किसी ऐप को डाउनलोड करके और रेफर करके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए इसमें आपको एक पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।
आप जितने भी पैसे कमाएंगे उसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं या आप चाहे तो उसे पेटीएम या गूगल पर के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकता है।
Sikka Application Overview In Hindi
Application Name | Earn Money Online Sikka Coin |
App Size | 4.1 MB |
App Company | Sikka |
Total Downloads | 1M+ |
Rating | 4.2 |
Sign Up Bonus | 100 Sikka |
Referral Bonus | ₹50 |
Download Link | Click Here |
Sikka App क्या है?
Sikka एक ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं, यह एक भारतीय एप है और इस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Sikka App को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है जो Apps के मामले में बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है, Sikka App से आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि Download Sikka Apps & Sign Up, Spin & Win, Refer & Earn, Games खेलकर, टास्क कंप्लीट करके आदि।
इन तरीकों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे, Sikka Application की सबसे खास बात यह है कि आप कमाए गए पैसों को तुरंत अपने Paytm Wallet, Bank Account, Amazon Account, Google Pay, PhonePe या किसी अन्य UPI Id में निकलवा सकते हैं।
अगर आप Sikka App में टास्क कंप्लीट करके 100 सिक्के कमा लेते हैं तो इसके बदले में आपको ₹10 मिलेंगे, इस एप्लीकेशन में आप देश दुनिया की खबरों को जानने के लिए अखबार भी पढ़ सकते हैं, यहां पर आपको मनोरंजन, खेल, व्यापार, स्वास्थ्य आदि हर तरह की जानकारी देखने को मिलती है।
शुरुआत में Sikka को ऑनलाइन सर्वे के लिए बनाया गया था, लेकिन आगे चलकर इस एप में नए नए फीचर्स को शामिल किया गया, आप यहां पर प्रतिदिन अलग अलग सर्वे को पूरा करके महीने में 2 से 3 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Sikka App से पैसे कमाने के तरीके
Sikka App में पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
1. Games खेलकर पैसे कमाएं
Sikka App में गेम्स खेलकर पैसे कमाना सबसे आसान तरीकों में से एक है, यहां पर आपको बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Candy Fiesta, Enchanted Waters, Power Twist आदि,
आप जो भी गेम जितनी देर तक खेलेंगे उतने ही अधिक आपको पैसे मिलेंगे, कुछ गेम्स में एंटर करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं वहीं कुछ गेम्स बिल्कुल मुफ्त में भी उपलब्ध हैं।
2. App Download करके पैसे कमाएं
जब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Sikka App में Login हो जाएंगे तो आपको बहुत सारी Applications दिखाई देंगी जिन्हें डाउनलोड करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,
हालांकि कुछ ऐप्स को डाउनलोड करने पर अधिक पैसे मिलते हैं वहीं कुछ में कम पैसे दिए जाते हैं, लेकिन औसतन एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर आपको ₹10 से ₹50 बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं।
3. Refer & Earn
अगर आप Sikka App के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो Refer & Earn सबसे आसान और प्रभावी तरीकों में से एक है, अगर आप Sikka App को अपने दोस्तों को रेफर करते हैं तो इससे आप कुछ ही समय में अन्य तरीकों की तुलना में अधिक पैसे कमा सकते हैं,
Sikka App प्रति रेफरल पर आपको ₹50 देता है, ऐसे में अगर आपके अधिक दोस्त हैं या सोशल मीडिया पर आपके ज्यादा फॉलोवर्स हैं तो इस तरीके से आपकी बहुत ही अधिक कमाई हो सकती है।
4. Spin and Win
अगर आप Sikka App से पैसे कमाना चाहते हैं तो Spin and Win एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है, Sikka App में इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Home Page पर दिखाई दे रहे Spin and Win के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,
उसके बाद आपके सामने एक Wheel आ जाएगा, फिर आपको Let’s Spin के ऑप्शन पर क्लिक करके व्हील को घुमा देना है, अब जिस नंबर के सामने व्हील रुकेगा उतने पैसे आपके सिक्का अकाउंट में आ जाएंगे।
Sikka App से पैसे कैसे निकालें?
Sikka App से पैसे निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, लेकिन आपको बता दें अगर आप Sikka App से पैसे Withdraw करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Paytm Wallet, UPI Apps जैसे कि Google Pay, PhonePe जो कि बैंक खाते से लिंक अवश्य होने चाहिए, Sikka App से पैसे निकालने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-
1. Sikka App में Login करे
सबसे पहले आपको Sikka App में Login कर लेना है और उसके बाद Wallet के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
2. Redeem Now पर क्लिक करे
उसके बाद आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतनी राशि दर्ज करके Redeem Now के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है, हालांकि आपको बता दें कि Sikka App में आप कम से कम 5000 सिक्का कॉइन होने पर Withdraw के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो कि 50 रुपयों के बराबर होते हैं।
3. UPI ID को डाले
अब आपको UPI ID दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. इस प्रकार पैसे निकाल जायेंगे
तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से सिक्का एप्लीकेशन में से पैसे निकाल सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े
- स्क्रैच करके पैसे कैसे कमाए
- Sikka App से पैसे कैसे कमाए
- गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
- सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
- पैसे कमाने वाला ऐप कौन कौन सा हैं?
- रोज 100 रुपए कैसे कमाए
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- 1000 रुपए कैसे कमाए
- PayTm Cash कमाने वाला ऐप
- सांप सीढी गेम पैसे कमाने वाला
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- Rush App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला लूडो गेम
- मोबाइल जितने वाला ऐप और गेम
- पैसे कमाने वाला बबल शूटर गेम
- स्पिन करके पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
- सर्वे करके पैसे कैसे कमाए
- 2024 का Best पैसे कमाने वाले Rummy Game
Conclusion :- Sikka App Se Paise Kaise Kamaye
आशा करते है की आपको Sikka App से पैसे कमाने के सभी तरीके पसंद आए होंगे, जिसके साथ हमने यह भी बताया की आप सिक्का ऐप से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में।कैसे निकाल सकते हैं।
अगर आपको इसके अलावा कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछे, साथ में ही अगर आपको किसी अन्य पैसे कमाने वालों ऐप के बारे ने जानना है तो उसे भी आप कमेंट में बता सकते हैं।