Survey Karke Paise Kaise Kamaye :- आज के समय के सभी लोग ऑनलाइन पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। वैसे अभी के समय में इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध हैं।
ऐसे में कुछ लोग है, जो सर्वे के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और ऐप मौजूद है, जिसमे आपको सर्वे में हिस्सा लेना होता है और सभी सवाल का जवाब देने पर आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं।
Online Survey के माध्यम से आप हर एक Survey का 10 रुपए से लेकर 100 रुपए जीत सकते हैं। इसीलिए आज हम आपको सर्वे करके पैसे कैसे कमाए से संबंधित A To Z सभी जानकारी देने वाले हैं।
सर्वे करके पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
चलिए अब एक-एक करके सभी ऐप और वेबसाइट के बारे मैं जानते हैं। जिनमें आप सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं।
#1. Toluna पर सर्वे करे और पैसे कमाएT
Toluna भी एक Paid Survey Website है। Toluna का खुद का ऐप भी है, तो आप अपने सुविधा के हिसाब से ऐप और वेबसाइट पर सर्वे कर सकते हैं।
Toluna पर आपको अलग अलग प्रकार के सर्वे देखने को मिल जाते हैं। हर एक सर्वे को पूरा करने के बाद आपको कुछ Point दिया जाता हैं।
जब आप Toluna App पर सर्वे को करते है तो आपको सर्वे में कितना प्वाइंट मिलेगा और सर्वे पूरा करने में कितना समय लगेगा उसके बारे में पता लग जाता हैं।
आप Toluna पर Paid Survey को पूरा करके हर एक Survey के 10 से 50 रुपए की कमाई कर सकते हैं। Toluna में आपको हर 1000 प्वाइंट के बदले में 10 रुपए दिए जाते हैं।
इसमें आप Paid Survey को पूरा करके पैसे तो कमा ही सकते है साथ में आप इसके Refer Sytem का इस्तेमाल करके Extra Income कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप Toluna App से जितना भी पैसे कमाएंगे उसे PayPal, Gift Card के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
#2. Opinion Nest पर Survey करे और पैसे कमाए
Opinion Nest के माध्यम से Online Survey Website है, इसपर भी आपको सर्वे करने पर पैसे दिए जाते हैं। इसपर भी आपको अलग अलग सर्वे मिलते है, जिन्हे आप पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
Opinion Nest पर आपको अलग अलग कंपनी के तरफ से Paid Survey मिलते है और इन्ही के बदले में आपको कुछ पैसे आपके सर्वे के लिए दिया जाता हैं।
Opinion Test पर Paid Survey करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहला अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना प्रोफाइल को सारी जानकारी कंप्लीट करनी पड़ती हैं।
इन Paid Survey के माध्यम से आपकी जितनी भी कमाई होगी उसे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसे को Redeem कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।
#3. Telly Pulse से सर्वे करे और पैसे कमाए
Telly Pulse एक Online Survey करके पैसे कमाने वाला वेबसाइट में से एक हैं। इसपर कई सारे कंपनी के द्वारा Paid Survey करवाया जाता तो आप इन सर्वे में हिस्सा लेकर पैसें कमा सकते हैं।
इसमें आप जो भी पैसे कमाएंगे उसे आप PayPal या Flipkart Gift Card के Through अपने पास प्राप्त कर सकते हैं।
वैसे आपको पहले ही बता दे की यह एक Swedish Company है, इसीलिए इसे जो भी पैसे आपको मिलेंगे उसे केवल आप PayPal के द्वारा ही प्राप्त कर सकते हैं।
आपको इन Survey को पूरा करने पर कितना पैसा मिलेगा? वह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपको सर्व को पूरा करने में कितना समय लगता हैं।
वैसे आप जिस भी सर्व को करने जाते हैं, उस सर्वे को पूरा करने के बाद कितना पैसा आपको दिया जाएगा वह भी आपको देखने को मिल जाता हैं।
#4. SwagBucks पर सर्वे करे और पैसे कमाए
SwagBucks एक बहुत ही पुराना Paid Survey वाली Earning WebSite में से एक हैं। इसमें आपको अलग अलग प्रकार के सर्वे देखने को मिलते है, जिन्हे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
SwagBucks WebSite के माध्यम से अभी तक कई सारे लोगो ने मिलकर 59 करोड़ रुपए बस सर्वे का इस्तेमाल करके पैसे कमाए हैं।
आप खाली समय में इस वेबसाइट पर मौजूद Paid Survey में हिस्सा ले सकते है और सर्वे को पूरा कर सकते हैं। इसमें आपको 1 मिनट से लेकर 10 मिनट तक के समय वाले सर्वे मिल जाते हैं।
आप जिस भी सर्व को कंप्लीट करने जाते हैं, उस सर्वे को पूरा करने पर आपको आपको कितने पैसे मिलेंगे वह आपको सर्वे के साथ देखने को मिल जाता हैं।
सर्वे के माध्यम से कमाए हुए पैसे को आप Gift Card, या सीधे अपने बैंक अकाउंट की जानकारी जोड़कर अपने खाते में पैसे को प्राप्त कर सकते हैं।
बाकी अगर आप इस SwagBucks WebSite के बारे में और अच्छे से समझना चाहते है तो नीचे दिए हुए वीडियो को देख सकते हैं।
#5. Life Point पर Survey करे और पैसे कमाए
Life Point Panel एक बहुत ही अच्छी Survey देने वाली वेबसाइट हैं, इसपर अगर आप Survey को पूरा करते है तो आपको सर्वे को पूरा करने पर बहुत ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। यह एक American Company हैं, इसलिए अगर आप इससे सर्वे को पूरा करते है तो आपको अधिक पैसे दिए जाते हैं।
Life Point Panel पर सर्वे करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर करके प्रोफाइल बनाना पड़ता है और प्रोफाइल बनाने के बाद आपको सर्वे मिलना चालू हो जाता हैं। इसके बाद आप अलग अलग सर्वे को पूरा कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं।
LifePoints: Paid Surveys का खुद का ऐप भी हैं, जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। Life Point से आप जितना भी पैसे कमाते है उसे आप PayPal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ:- Survey Karke Paise Kaise Kamaye
चलिए अब कुछ ऐसे सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं, जो की अक्सर आप लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं।
सर्वे भरकर पैसे कैसे कमाए?
सर्वे भरकर पैसे कमाने के लिए आपको Opinion Nest Website पर जाना होगा और ईमेल के माध्यम से एक अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद आपको Opinion Nest Website पर अलग अलग सर्वे मिलते हैं. इन सर्वे को पूरा करने पर आपको पैसे दिए जाते हैं।
पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी सर्वे साइट कौन सी है?
पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी सर्वे वाली साईट Lifepointspanel.com हैं, जो की आपको सर्वे पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे देती हैं।
ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या है?
बहुत साड़ी प्राइवेट कंपनी के द्वारा सर्वे कराये जाते है. जो लोग सर्वे में हिस्सा लेते है और सर्वे को पूरा करते है तो सर्वे को पूरा करने पर कंपनी के तरफ से पैसे दिए जाते है। इसी को ऑनलाइन सर्वे जॉब कहा जाता हैं।
इन्हे भी पढ़े
- स्क्रैच करके पैसे कैसे कमाए
- Sikka App से पैसे कैसे कमाए
- गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
- सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
- पैसे कमाने वाला ऐप कौन कौन सा हैं?
- रोज 100 रुपए कैसे कमाए
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- 1000 रुपए कैसे कमाए
- PayTm Cash कमाने वाला ऐप
- सांप सीढी गेम पैसे कमाने वाला
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- Rush App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला लूडो गेम
- मोबाइल जितने वाला ऐप और गेम
- पैसे कमाने वाला बबल शूटर गेम
- स्पिन करके पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
- सर्वे करके पैसे कैसे कमाए
- 2024 का Best पैसे कमाने वाले Rummy Game
Coclusion :- Survey Karke Paise Kaise Kamaye
तो अगर आप सर्वे करके पैसे कमाना चाहते है तो आप ऊपर बताये हुए सर्वे वेबसाइट और ऐप पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाकर अलग अलग सर्वे को पूरा कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं। आशा करते है की आपको ऊपर बताए हुए सभी वेबसाइट पसंद आए होंगे।
अगर आप और भी नए नए पैसे देने वाले सर्वे वेबसाइट और ऐप के बारे में जानना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं बाकी आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप उसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।