Zomato Delivery Boy Kaise Bane – पार्ट टाइम काम करके अभी के समय में अधिकतर लोग पैसे कमाना चाहते हैं ताकि वह अपने मुख्य काम के साथ ही कुछ Extra Part Time Income भी Generate कर सकें ।
जब भी पार्ट टाइम नौकरी की बात होती है तो अक्सर डिलीवरी बॉय के नौकरी के बारे में भी बातचीत किया जाता है। ऐसे में एक मशहूर कंपनी Zomato में भी डिलीवरी बॉय का जॉब होता है।
आज हम Zomato Delivery Boy बनने से जुड़े कई सारे सवाल जैसा की अगर आप Zomato के साथ Delivery Boy बनके ऐसे कमाने चाहते है तो आखिर
- Zomato में डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता क्या हैं?
- उम्र कितना होना चाहिए
- किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी।
- साथ में हम यह भी जानेंगे की क्या आपके पास बाइक होना जरुरी हैं?
- कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए।
अगर आप भी Zomato में Delivery Boy बनना चाहते है तो आज हम आपको बताएँगे की आप भी Zomato में किस प्रकार Delivery बॉय बनकर पार्ट टाइम कमाई की शुरुआत कर सकते हैं। आज हम Zomato Delivery बनने के A To Z जानकारी को जानने वाले हैं।
यह भी पढ़े
2024 में Zomato Delivery Boy Kaise Bane?
Zomato Delivery Boy बनने के लिए आपको जॉब के जरूरी योग्यता को पूरा करना पड़ेगा और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आप इस जॉब के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चलिए सबसे पहले जानते है की Zomato Delivery Boy बनने के लिए कौन कौन से जरूरी योग्यता को पूरा करना पड़ेगा।
Zomato Delivery Boy बनने के लिए जरूरी योग्यता क्या है?
अगर आप भी Zomato Delivery Boy बनना चाहते है तो आप नीचे बताए हुए सभी जरूरी योग्यता को पूरा करते है तभी आप इस जॉब के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- कम से कम 10वी पास होना जरूरी हैं।
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए
- आपके पास साइकिल, बाइक या स्कूटर होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- अगर आप बाइक से डिलीवरी करना चाहते है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- आप जिस भी क्षेत्र से Zomato Delivery Boy के जॉब के लिए आवेदन कर रहे है, उस क्षेत्र के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
- लड़की और लड़का दोनो इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो अगर आप इन सभी ऊपर बताए हुए जरूरी योग्यता को पूरा करते है तो आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन जब आप जॉब के लिए आवेदन करने जातें है तो आपसे कई प्रकार के डॉक्यूमेंट मांगे जाते है।
नीचे आपको इस जॉब के लिए आवेदन करने से संबंधित कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया हुआ हैं।
Zomato Delivery Boy के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
जब भी आप Zomato Delivery Boy बनने जाते है तो Zomato Company के द्वारा आपसे कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं, जिनके बारे में हमने नीचे बताया हुआ हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो (अगर ऑफलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो )
- ड्राइविंग लाइसेंस ( अगर आप साइकिल से डिलीवरी कर रहे हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं हैं )
- इत्यादि
Zomato Delivery Boy के लिए आवेदन कैसे करे – Online & Offline
Zomato Delivery Boy बनने के लिए आप Offline तथा Online दोनो माध्यम से Apply कर सकते हैं। अगर आप Zomato में Delivery Boy बनने के लिए आवेदन करना चाहते है तो हम आपको यही सलाह देना चाहेंगे की आप Offline Office में जाकर जॉब के लिए आवेदन करे।
अगर आप ऑफिस जाकर ऑफलाइन नौकरी आवेदन करते है तो यह आपके लिए ही फायदेमंद हो सकता है क्योंकी आपको Zomato से जुड़े सभी चीजे के बारे में जानकारी मिल जायेगी।
Zomato Delivery Boy के लिए Offline आवेदन कैसे करे?
चलिए जानते है की आप Zomato में Delivery Boy बनने के लिए ऑफलाइन किस प्रकार आप ऑफलाइन Zomato Delivery Boy बनने के लिए Apply करते हैं।
तो इसके लिए आपको अपने शहर में Near मौजूद Zomato Office में जाना होगा , और वहां पर आपको एक Form को Fill करना होगा ।
अगर आप Offline Office में जाकर Zomato Delivery Boy के जॉब के लिए आवेदन कर रहे है तो अपने सभी डॉक्यूमेंट की Photocopy भी ज़रुर लेकर जाए।
Zomato Delivery Boy के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
लेकिन अगर आप घर बैठे ही जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप Zomato के App के माध्यम से ऑनलाइन डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन जोमैटो डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए बस आपको इसका Delivery Partner App को Download करना होगा ,
अब क्योंकि दोस्तों ऑनलाइन अप्लाई के जरिए आप Zomato Delivery Boy का जॉब बहुत ही आसानी से पा सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन तरीके के माध्यम से Zomato Delivery Boy बनने के बारे में बताएँगे ।
Zomato Delivery Boy Job Online Apply – By Delivery Partner App
अब दोस्तों, यहां नीचे से आपको STEP BY STEP बताते हैं, कि आखिर किस प्रकार आप Zomato में डिलीवरी बॉय बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं।
अगर आप भी जल्दी से जल्दी Zomato में डिलीवरी बॉय बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Step को Follow कीजिए ।
#1. Play Store से Zomato Delivery Partner App डाउनलोड कीजिए
आपको बता दे दोस्तों, की अगर आप Zomato Delivery Boy के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Zomato Delivery Partner App को डाउनलोड करना होगा ।
क्योंकि, दोस्तों आप Zomato में डिलीवरी बॉय बनने के लिए सिर्फ और सिर इसी App के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
अब App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store को Open करके, फिर Search Bar पर Tap करके Zomato Delivery Partner App टाइप करके सर्च करना होगा ।
इसके बाद आपके सामने Zomato Delivery Partner का App आ जायेगा, बस आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करके App को डाउनलोड कर लेना हैं।
✅ यहां से डाउनलोड करिए – वैसे आप आप चाहे , तो Play Store पर ना जाकर नीचे मौजूद Download Zomato Delivery Partner App के ऑप्शन पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते हैं।
#2. App को ओपन कीजिए और अपनी भाषा को चुनिए
अब दोस्तों जब आप Zomato Delivery Partner App को डाउनलोड कर लेते हैं, तो इसके बाद आपका इस App को Open करना हैं।
अब दोस्तों App को Open करते ही आपको अपनी Language को चुन लेना हैं, अब दोस्तों यहां पर आप जिस भी Language में इस App को USE करना चाहते हैं।
उस Language को चुनकर आपको नीचे दी गई Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
#3. अब आपका मोबाइल नम्बर और OTP को दे
अब दोस्तों अपना Language को चुनकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर को देना होगा ।
तो यहां पर अब आपको अपना Active Mobile Number को डालकर आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।।
अब दोस्तों एक बार जब आप अपना मोबाइल नम्बर को डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Zomato के तरफ से 6 DIGIT का एक OTP आता हैं।
जिसे आपको इस App में डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं, जैसा की आप नीचे दिए गए Guide Image में देख पा रहे हैं
#4. अब अपना आधार Verify करें
जब आप अपना OTP को डालकर SUBMIT के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको अपना आधार वेरिफाई करना होगा ।
यहां पर आपको Digilocker के द्वारा आधार को वेरिफाई करना होगा , वैसे अगर आप चाहे तो आप Aadhar Verification के Steps को Skip भी कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप आधार वेरिफाई की प्रक्रिया को SKIP कर देते हैं, तो इससे आपको ₹1280 का Joining Fees Pay करना होगा ।
इसलिए दोस्तों अगर आप अपना ₹1280 Save करना चाहते हैं, तो आप यहां Verify Your Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आधार को पहले Digilocker के जरिए Verify कर लेना हैं।
वैसे दोस्तों , अगर आपने अभी तक अपना Digilocker Account नही बनाया हैं, तो हम यहां एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसे देखकर आप अपना Digilocker Account बना सकते हैं।
#5. अब अपना सेल्फी फोटो अपलोड करिए
जब आप Digilocker के जरिए अपना Aadhar Verify कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको अपनी सेल्फी फोटो को अपलोड करना होगा ।
बस सेल्फी लेने के लिए आपको नीचे मौजूद ऑप्शन Take Selfie के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपको अपनी बढ़िया सी सेल्फी ले लेना हैं।
जब आप अपना सेल्फी ले लेते हैं, तो इसके बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं, लेकिन अगर आपको लगता हैं, की आपकी सेल्फी अच्छी नहीं आई हैं, तो आप चाहे तो Retake के ऑप्शन पर क्लिक करके, फिर से अपना सेल्फी ले सकते हैं।
एक बार जब आप बढ़िया सी सेल्फी ले लेते हैं, तो आगे बढ़ने के लिए आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
#6. अब अपना Joining Fees Submit कीजिए
अब दोस्तों जब आप अपना अपना सेल्फी अपलोड कर देते हैं, तो इसके बाद आपको अपना Joining Fees को Pay करना होगा ।
यह Fees Pay करना अनिवार्य हैं, बिना Fees Pay किए आप Zomato Delivery Boy नही बन सकते हैं।
यहां पर आपको कुल ₹1280 का Joining Fees को Pay करना होगा, लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं हैं, तो आप Instalments के रूप के भी अपना Fees Pay कर सकते हैं।
Instalments में आपको अभी ₹400 Pay करना होगा, फिर जॉब लगने के पहले सप्ताह ₹500 दूसरे सप्ताह ₹400 तथा तीसरे सप्ताह ₹300 Pay करना होगा ।
इस प्रकार अगर आप इस Fees को Instalments के रूप में Pay करते हैं, तो आपको कुल ₹1600 Pay करना होगा, लेकिन अगर आप एक बार Full Amount Pay करते हैं, तो आपको सिर्फ और सिर्फ ₹1280 ही Pay करना होगा ।
यह Fees Zomato क्यों लेता हैं।
अब दोस्तों आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे , जिनके मन में यह सवाल होगा, की आखिर Zomato हमसे Delivery Boy के जॉब के लिए इतना Fees क्यों लेता हैं।
और क्या हम बिना Fees Pay किए Zomato Delivery Boy नही बन सकते हैं।
तो आपको बता दे दोस्तों की Zomato आपसे यह Fees आपको Food Delivery करने के लिए New Bag , T-shirt, और इंश्योरेंस देने के लिए लेता हैं,
और हां आप बिना इस Fees को Pay किए हुए Zomato में डिलीवरी बॉय नही बन सकते हैं। इसलिए अगर आप सही में Zomato Delivery Boy बनाना चाहते हैं, तो आपको इस Fees को Pay कर देना हैं।
#7. अब अपनी Address की जानकारी दे
अब दोस्तों एक बार जब आप अपना Joining Fees को Pay कर देते हैं , तो इसके बाद अब आपको अपनी Address की जानकारी देनी होते हैं , आप यहाँ पर जो भी Address को देते हैं | उसी Address पर Zomato का Delivery Bag, और T-Shirt आता हैं |
यहाँ पर Address की जानकारी देते समय आपको अपनी T-Shirt का Size भी बताना होता हैं , सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद अब आपको SUBMIT के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |
इसके बाद आपकी Address और T-shirt की जानकारी Zomato Team के पास चली जाएगी , अब वो 10 दिन के अन्दर अन्दर आपके Address पर T-Shirt, और BAG डिलीवर कर देगी |
😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – जब आप अपना Joining Fees Pay कर देते हैं , तो इसके 10 दिन के अन्दर अन्दर आपके दिए गए Address पर Zomato का BAG, और T-Shirt आ जाता हैं |
#8. Fees Pay करके फिर से App में Log In कीजिए
अब दोस्तों जब एक बार आप Zomato Delivery Partner App में अपना Fees को Pay कर देते हैं , तो इसके बाद आपको Automatic उस App में Log Out हो जायेंगे , अब यहाँ पर दोस्तों जब आप Log Out हो जाते हैं , तो आपको फिर से अपना मोबाइल नंबर और OTP को डालकर App में Log In हो जाना हैं |
इसके बाद आपको एक App को Download करने को बोला जायेगा , जिसके लिए आपको Install के आप्शन पर क्लिक करना होगा ,
तो आपको बस Install के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इसके बाद आपके सामने फिर से मोबाइल नंबर डालकर Log In करने का आप्शन आ जायेगा , तो अब आपको इस New App में अपना मोबाइल नंबर को डालकर Log In कर लेना हैं |
#9. अब अपनी Personal Information को दे
अब दोस्तों जब आप Zomato Delivery Partner के नए वाले App को Install कर अपने मोबाइल नंबर के जरिये Log In कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको पहले आप्शन Complete Profile पर क्लिक कर देना हैं |
अब दोस्तों इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपसे आपकी Vehicle Number नंबर की जानकारी को देनी होगी , वैसे अगर आप Cycle से Zomato Delivery Boy का जॉब करना चाहते हैं , तो आपको यह Option को छोड़ देना हैं |
अब अपना Vehicle Number की जानकारी देने के बाद आपको अपनी Nominee Details को भरना होगा , उसके बाद आपको नीचे अपना एक Emergency Mobile Number को भरना होगा |
अब दोस्तों जब आप यहाँ सभी जानकारी को भर देते हैं , तो इसके बाद आपको SUBMIT के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इससे आपकी दी गई Personal Information Zomato Team के पास चली जाएगी |
#10. अब अपना Training Complete करें
अब दोस्तों जब आप अपना Personal Information की जानकारी को देकर SUBMIT के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपको 35 Minute की एक Training Video को देखना होता हैं , आपको बता दूँ की आप बिना Training Video को देखे हुए |
Zomato में Delivery Boy बनने के लिए आगे के Step को नहीं कर सकते हैं , जब आप Training Video को पूरा कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको कुछ सवाल का जबाब देना होता हैं , जिसका आपको सही सही जबाब देना होता हैं |
यह सवाल आपसे Training Video के आधार पर पूछा जाता हैं , तो आपको अच्छे से Training Video को देख लेना हैं , ताकि आप इनके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब दे सके |
#11. अब Profile Verification होने तक इंतज़ार कीजिए
अब दोस्तों एक बार जब आप अपना Training Complete कर लेते हैं , तो इसके बाद आपका Profile Zomato Team के तरफ से Verify किया जाता हैं , जिसमे 3 से 6 घंटे का समय लगता हैं ,
इसके बाद आपका Zomato Delivery Partner Account Active हो जाता हैं , एक बार जब आपका Account Active हो जाता हैं , तो इसके बाद आपको Book Your Gigs के आप्शन पर क्लिक करके अपने पहले Zomato Order को पूरा करना होगा |
जब आप अपना पहला Order को पूरा कर देते हैं , तो इसके बाद आपका Bag और T-Shirt आपके दिए गए Address पर 10 दिन में डिलीवर हो जाता हैं |
अब यहाँ पर दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल हैं , की आखिर Zomato में हम अपना पहला Order कैसे पूरा करें , तो आपको बता दूँ की इसकी जानकारी आपको Training Video में ही मिल जाता हैं |
#12. मुबारक हो अब आप Zomato Delivery Boy बन गएँ
अब दोस्तों जब आपका Profile Verification हो जाता हैं , और आप पहले Order को पूरा कर लेते हैं , दोस्तों इसके बाद आप पुरे तरीके से Zomato Delivery Boy बन जाते हैं ,
अब आप Zomato Delivery Partner App में आर्डर मिलते रहेंगे , जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं |
Zomato Delivery Boy Online Apply / Guide Video
Zomato Delivery Boy की सैलरी कितनी होती हैं?
आपको बता दे दोस्तों की Zomato Delivery Boy की सैलरी अलग अलग शहर में अलग अलग हो सकता हैं , उदाहरण के लिए दोस्तों दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में Zomato Delivery Boy की सैलरी ₹20000 से ₹40000 तक होती हैं |
वही छोटे शहरों में Zomato Delivery Boy की सैलरी ₹12000 से ₹18000 तक होती है , आपको बता दे की Zomato आपको सैलरी Bases पर पैसा ना देकर Per Order के Bases पर पैसे देता हैं |
आप जितना ज्यादा Order को पूरा करेंगे , आपकी सैलरी उतनी ही ज्यादा होगी |
एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय प्रतिदिन कितना कमाता है?
आपको बता दे दोस्तों की बड़े शहरों में Zomato Delivery Boy डेली ₹500 से लेकर ₹1200 तक कमाते हैं, इतना अधिक पैसा कमाने का कारण यह हैं , की बड़े Zomato से खाना आर्डर करने वाले कस्टमर की संख्या बहुत ज्यादा हैं , तो इससे Zomato Delivery Boy को अधिक से अधिक Order को डिलीवर कर पता हैं |
जिसके कारण उसकी कमाई भी ज्यादा होती हैं , लेकिन वही दोस्तों अगर मैं अपने शहर छपरा की बात करूँ , तो यहाँ पर Zomato से Food Order करने वाले कस्टमर्स की संख्या बहुत कम हैं |
इसलिए इन जैसे छोटे शहरों में Zomato Delivery Boy डेली के ₹400 से ₹700 कमा पाते हैं |
जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बाइक का पेट्रोल का ख़र्चा कौन देता है?
आपको बता दे दोस्तों की Zomato Delivery Boy के जॉब्स में आपको Zomato Company अलग से Petrol भरवाने का पैसा नहीं देती हैं , Zomato Company पेट्रोल का पैसा आपके Earning में ही Add करके दे देती हैं, इसके आलवा दोस्तों जब आप अपने Area से बाहर Food Delivery करने जाते हैं |
तो उस स्थिति में Zomato Company डिलीवरी बॉय को Per Kilometer ₹4 से ₹5 देती हैं , तो यहाँ पर आप एक बात समझ लीजिए, की Zomato डिलीवरी बॉय को अलग से पेट्रोल भरवाने का खर्च नहीं देती हैं।
Zomato Delivery Boy Per Day Salary कितना होता हैं?
Zomato Delivery Boy की Per Day Salary ₹700 से लेकर ₹1000 रुपए तक हो सकती है। आप जिस भी एरिया में काम कर रहे है, उस एरिया में आपको जीतना अधिक ऑर्डर मिलेगा उतना आपको कमाई होती हैं।
इन्हें भी पढ़े
- Delhi में जॉब कैसे पाए
- SBI Bank Me Job Kaise Paye
- Dubai में जॉब कैसे पाए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- टाटा मोटर में जॉब कैसे पाए?
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलेगी?
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए?
- गूगल में जॉब कैसे पाए?
- फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे मिलेगी?
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?
- Jio में जॉब कैसे मिलेगी?
- D Mart में जॉब कैसे पाए?
- Amazon में जॉब कैसे पाए?
- Tata में जॉब कैसे पाए?
- Google में जॉब पाने के लिए क्या करे?
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
- Call Center में जॉब कैसे पाए
- Zomato Delivery Boy कैसे बने?
Conclusion:- Zomato Delivery Boy Kaise Bane
तो दोस्तों आशा करते हैं की आप समझ होंगे की आखिर Zomato Delivery Boy कैसे बने? हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं की हम उन लोगो को Zomato Delivery Partner बनने के बारे में पुरी जानकारी को दे सके।
जो Zomato Delivery Boy बनाना चाहते हैं लेकिन उनको मालूम नहीं हैं की आखिर जोमैटो में डिलीवरी बॉय बनने के लिए क्या करें,
अब दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हैं तो आपने यह नोटिस किया होगा की हमने इस पोस्ट में आपको Zomato Delivery Boy बनने के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं , लेकिन अगर आपके मन में Zomato Delivery Boy Kaise Bane से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं।
तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
FAQ – Zomato Delivery Boy Kaise Bane
डिलीवरी ब्वॉय सैलेरी के लिए कौन सा बेस्ट स्विगी या जोमैटो है?
डिलीवरी बॉय को सैलरी देने के मामले में Swiggy सबसे बढ़िया Food Delivery Company हैं , क्योंकि Swiggy अपने Delivery Boy को Zomato से ज्यादा सैलरी देती हैं |
क्या मैं बिना पैन कार्ड के जोमैटो से जुड़ सकता हूं?
हाँ अब आप बिना Pan Card के भी Zomato Delivery Boy बन सकते हैं , आज से कुछ समय पहले Zomato Delivery Boy के जॉब पाने के लिए आपको PAN CARD देना होता था , लेकिन अब सारा काम Aadhar Card के जरिये ही हो जाता हैं |
क्या लड़कियाँ Zomato Delivery Boy बन सकती हैं?
जी बिलकुल लड़कियाँ या महिलाएं भी बड़े ही आसानी से Zomato Delivery Boy बन सकती हैं |
Mere papa ka licence apply kar sakata hu please reply
Yes But Aapka Driving Licence Hona Chahiye
Bike Dilevery Boy ke naam par hi hona chahiye kya.
Cycle or Motorcycle ki dilevery me rupaye me kitana anter hoga.
नहीं , दुसरो के नाम पर रजिस्टर बाइक भी चलेगा
Me Pune se hu
Or Me Other State Me Jakar bhi Dilevery kar sakata hu Sir
Jese ki kabhi apane ghar UP me bhi chale jate hai
Me Proper Dist Firozabad se hu
नहीं आपको किसी एक शहर को चुनना होगा
Cycle ka Ragistration kerke bike se dilevery bhi kar sakte hai Sir plz Reply
हाँ कर सकते हैं , इसमें कोई समस्या नहीं होगी