D Pharma Course क्या हैं? :- अभी के समय में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट बहुत सारे कोर्स के बारे में सोचते हैं और उसी में से बहुत सारे स्टूडेंट D Pharma Course करने के बारे में सोचते हैं। अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हैं, जो की D Pharma Course को करना चाहते है,
तो आज हम आपको D Pharma Course से जुड़े कई सारे जानकारी देने वाले हैं और इसी के साथ यह भी जानेंगे की किस प्रकार डी फार्म कोर्स को करने के बाद आपको कहाँ कहाँ नौकरी मिलेगी और आप D Pharma Course को करने के बाद कितना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए एक एक करके D Pharma Course से संबंधित A To Z जानकारी जानते हैं।
D Pharma Course क्या हैं?
D Pharma का मतलब होता है की डिप्लोमा इन फार्मेसी (Diploma In Pharmacy)। यह कोर्स पुरे 2 साल का होता हैं, जिसमे आपको दवाई के बारे में बहुत सारे जानकारी को दिया जाता हैं। इसके साथ ही आपको दवाई से जुड़े कानून को भी पढ़ा या जाता हैं।
जब आप इस कोर्स को कर लेते है तो उसके बाद आप Medical Store, Hospital में बहुत सारे पद पर काम कर सकते हैं। नीचे डी फार्म कोर्स के बारे में एक टेबल के माध्यम से जानकारी दिया हुआ हैं।
डी फार्म कोर्स | विवरण |
---|---|
Name Of Courses (कोर्स का नाम) | D. Pharma |
Full Form (D Pharma का फुल फॉर्म) | Diploma In Pharmacy |
Course Duration (D Pharma की अवधि) | 2 साल |
Fees (D Pharma का फीस) | 45,000 to 1, 00,000 Per annum. |
Job Opportunities (D Pharma के बाद नौकरी) | Assitant Pharmacist, Pharmaceutical Company Job |
D. Pharma क्यों करना चाहिए?
D. Pharma आपको बहुत सारे कारणों के वजह से करना चाहिए, चलिए एक करके इन सभी कारणों के बारे में जानते हैं।
- D Pharma करने के बाद आप खुद का मेडिकल बिज़नेस चालू कर सकते हैं
- D Pharma करने के बाद आपको कही भी आसानी से नौकरी मिल जाती हैं
- D. Pharma करने के बाद आपको दवाई के बारे में जानकारी हो जाती हैं
D. Pharma Course के लिए योग्यता
D. Pharma Course को करने के लिए आपको बेसिक योग्यता को पूरा करना होगा। चलिए इन योग्यता को जानते हैं।
- कम से कम 12वी पास होना जरुरी हैं।
- PCB/PCMB/PCM के साथ आपको 12वी पास करना जरुरी हैं
- 12वी पास कम से कम 50% के साथ होना चाहिए, यह अलग अलग कॉलेज के हिसाब से प्रतिशत ऊपर नीचे हो सकता हैं।
- आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए
इसके अलावा कभी कभी आपको किसी कॉलेज में डी फार्मा का एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी देना होता है।
D. Pharma Course की फीस कितनी होती हैं?
D Pharma Course करने के लिए आपको ४५००० से 100000 सालाना फीस लिया जाता हैं। यह आपके कॉलेज के हिसाब से अलग हो सकता है। अगर आप सरकारी कॉलेज से डी फार्म करते है तो आपको प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले और कम पैसे में ही डी फार्म कोर्स को कर सकते हैं ।
D Pharma कितने दिनों का कोर्स होता हैं?
D. Pharma Course पुरे 2 साल का कोर्स होता हैं यानी पुरे 48 महीने का कोर्स होता हैं। कोर्स करते वक्त आपको 4 Semester मिलते हैं।
D. Pharma में क्या पढ़ा या जाता हैं?
डी फार्म में आपको कई सारे चीजे पढाये जाते हैं, जैसा की हमने आपको बताया है की D. Pharma Course को अलग अलग 4 Semester में बाँटा गया हैं तो इसलिए आपको हर Semester में दवाई से जुड़े अलग अलग जानकारी दी जाती हैं।
चलिए इसके बारे में और जानते हैं।
Pharmaceutics – इसमें आपको Teacher के द्वारा दवाई के निर्माण, दवाई की रख रखाव और Quality Control के बारे में पढ़ाया जाता हैं।
Pharmacology – Pharmacology में आपको किसी भी दवाई का शरीर पर क्या प्रभाव होगा उसके बारे में पढ़ाया जाता हैं।
Pharmaceutical Chemistry– इसमें आपको Medicine & Drugs के Chemical Composition के बारे में पढ़ाया जाता हैं ।
Pharmaceutical Biology – इसमें आपको किसी भी Drugs का Biological Effect के बारे में पढ़ा या जाता हैं।
Pharmaceutical Management – इसमें आपको बताया जाता है की अगर आप Pharmacy Business को करना चाहते हैं तो उसे आप किस प्रकार कर सकते हैं।
D. Pharma के लिए एडमिशन कैसे ले?
D. Pharma में एडमिशन लेते वक्त आपको पहले यह चुनना होगा की आप प्राइवेट कॉलेज या सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। चलिए प्राइवेट और सरकारी मेडिकल कॉलेज में डी फार्मा के एडमिशन के प्रक्रिया को जानते हैं।
प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन कैसे ले?
अगर आप D. Pharma प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाती हैं लेकिन कभी कभी आपको प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन लेने के लिए आपको एग्जाम देना पद सकता हैं।
सरकारी कॉलेज में एडमिशन कैसे ले?
अगर आप सरकारी कॉलेज के माध्यम से D. Pharma Course को करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Entrance Exam देना पड़ता हैं। आप जिस भी राज्य में रहते है तो अपने राज्य के हिसाब से Entrance Exam को देख सकते हैं।
जैसे कुछ राज्य में सरकारी कॉलेज में D फार्मा के लिए एडमिशन लेने के लिए जो एग्जाम करवाए जाते हैं, उसके बारे में नीचे बताया हुआ हैं।
- Uttar Pradesh – Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE-Pharmacy)
- Bihar – Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE
- Maharastra – Maharashtra Common Entrance Test – Pharmacy
- Rajasthan – Rajasthan University of Health Sciences (RUHS-P)
- West Bengal – West Bengal Joint Entrance Examination (WBJEE-Pharmacy)
अगर आप किसी अन्य राज्य में रहते है और अपने राज्य में कराए जाने वाले डी फार्मा Entrance Exam के बारे में जानना चाहते है तो नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
D. Pharma करने के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं?
D. Pharma करने के बाद आप कई सारे कोर्स को पूरा कर सकते हैं। जैसे –
- B. Pharma
- M. Pharma
- PharmaD
D. Pharma करने के बाद नौकरी
D. Pharma करने के बाद आपको कई सारे पदों पर नौकरी करने के मौके मिलते हैं। जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ हैं।
- Pharmacist
- Drug Inspector
- Pharmaceutical Technician
D. Pharma करने के बाद आपकी सैलरी कितनी होती हैं?
D. Pharma करने के बाद आपकी सैलरी 15,000 रुपए से लेकर 30000 तक सैलरी भारत में हो सकती हैं। इसके अलावा जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता रहेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढती रहेगी।
क्या D. Pharma करने के बाद विदेश में नौकरी कर सकते हैं?
D. Pharma करने पर आपको मुश्किल से विदेश में नौकरी मिलती हैं। अगर आप विदेश में नौकरी पाना चाहते है तो आप B. Pharma करना चाहिए।
वैसे अगर आप D Pharma किये किये है तो कुछ Gulf Country में आप जॉब पा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े
- स्क्रैच करके पैसे कैसे कमाए
- Sikka App से पैसे कैसे कमाए
- गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप
- सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप
- पैसे कमाने वाला ऐप कौन कौन सा हैं?
- रोज 100 रुपए कैसे कमाए
- गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- 1000 रुपए कैसे कमाए
- PayTm Cash कमाने वाला ऐप
- सांप सीढी गेम पैसे कमाने वाला
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- Rush App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- पैसे कमाने वाला लूडो गेम
- मोबाइल जितने वाला ऐप और गेम
- पैसे कमाने वाला बबल शूटर गेम
- स्पिन करके पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप
- सर्वे करके पैसे कैसे कमाए
- 2024 का Best पैसे कमाने वाले Rummy Game
Conclusion :- D Pharma Course क्या हैं?
आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की “D. Pharma Course क्या हैं” और D Pharma Course को करने के लिए आपको किन किन योग्यता को पूरा करना होगा और डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलती हैं।
इसके अलावा अगर आपको D. Pharma से जुड़ा कुछ सवाल है तो आप उसे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।