2024 में Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए – (सैलरी, योग्यता) – पूरी जानकारी

Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye – दोस्तों Maruti Suzuki Company भारत के सबसे बड़े  Automobile manufacturer कंपनी में से एक है, जिसमे आज के समय में लाखों लोग जॉब करके अपने परिवार का खर्चा चला रहे है | 

ऐसे में दोस्तों अगर आपका भी सपना Maruti Suzuki Company में Job करने का है , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला है | 

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Maruti Suzuki में जॉब पाने के लिए Online Apply करने से लेकर Join Joining तक का पूरा Process बताने वाले है |

यह भी पढ़े

Maruti Suzuki Company में जॉब करने के लिए आपकी पढ़ाई लिखाई कहाँ तक होनी चाहिए ?

मारुती सुजुकी में जॉब पाने के लिए आपकी पढ़ाई लिखाई कम से कम 12TH क्लास तक होनी चाहिए | लेकिन अगर आपने 12th क्लास ना करके ITI को किया है , तभी आप बड़े ही आसानी से Maruti Suzuki Company में जॉब पा सकते है | 

जॉब पाने के लिए बस आपको Maruti Suzuki के ऑफिसियल करियर वेबसाइट “ https://www.marutisuzuki.com/corporate/careers “ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा | 

चिंता मत कीजिये इस वेबसाइट का USE करके किस तरह आपको जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है , इसका Process हम आपको आगे बताने वाले है |

10 वी पास हो , एयरपोर्ट पर आपको जॉब मिल सकता हैं |

अगर आप 10 वी पास हैं , लेकिन फिर भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं |

तो क्या कर रहे हैं , भाई आप

INDIAN Airport पर ऐसे बहुत सारे जॉब हैं , जिन्हें आप करके हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 की सैलरी पा सकते हैं |

Maruti Suzuki में जॉब करने के फायदे क्या है?

Maruti Suzuki में जॉब करने के कई सारे कंपनी के तरह से फायदे देखने को मिल जाते हैं।

  • मारुति सुजुकी में काम करना का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको कंपनी के तरफ से काफी अच्छी सैलरी दिया जाता है।
  • Maruti Suzuki एक बहुत बड़ी कंपनी है, इसलिए अगर आप इतनी बड़ी कंपनी के काम करते है तो आपका जॉब काफी ज्यादा Secure होगा।
  • Maruti Suzuki Company के द्वारा अपने Employee को Canteen, Room की सुविधा प्रदान की जाती हैं।

Maruti Suzuki एक बड़ी कंपनी होने के कारण इसमें काम करने पर आपको कंपनी के तरफ से बहुत प्रकार के अन्य फायदे भी देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़े

Maruti Suzuki के लिए योग्यता क्या है?

Maruti Suzuki में जॉब पाने के लिए आपको कुछ जरुरी योग्यता को पूरा करना पड़ता हैं। इन योग्यता को पूरा करने के बाद ही आप Maruti Suzuki में जॉब पा सकते हैं।

  • आपकी पढ़ाई लिखाई कम से कम 12 वी क्लास तक पूरी होनी चाहिए 
  • आपकी न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए , अधिकतम आयु के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दिया है |
  • अगर आप Maruti Suzuki कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहते है , तो इसके लिए आपका ITI Course पूरा होना चाहिए |

Girl Photo

विडियो देखकर डेली ₹100 से ₹50 कमाए

मार्किट में अभी के समय ऐसे पैसा कमाने वाला एप आ गए हैं , जहाँ पर आप |

  • रील्स टाइप का Video देखकर पैसे कमा सकते हैं
  • YouTube Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं
  • फेसबुक वीडियो को देखकर कमाई कर सकते हैं,

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके , हमारा पोस्ट पढ़े और वीडियो देखकर पैसा कमाना शुरू करें |

2024 में Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए? – जाने सही तरीका

Maruti Suzuki में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले जॉब के अनुसार योग्यता को पूरा कर लेना है और फिर आपको Maruti के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और जॉब के लिए एप्लीकेशन को भरना हैं। जिसके बारे में हमने नीचे अच्छे से बताया हुआ हैं।

जब आप Maruti Suzuki में जॉब के लिए आवेदन कर देते है तो उसके बाद आपका Application Maruti Suzuki Hiring Team के पास चले जाता हैं। जिसके बाद आपके Application को देखकर आपके पास Call या Email के माध्यम से Interview लिया जाता हैं।

Interview लेने के बाद यदि कंपनी को लगता है की आप नौकरी देने लायक है तो कंपनी आपको नौकरी आसानी से दे देती हैं।

चलिए Maruti Suzuki में जॉब पाने के तरीके को अच्छे से समझते हैं।

#1. Maruti Suzuki की करियर वेबसाइट पर जाएं

Maruti Suzuki में जॉब के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Maruti Suzuki के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Maruti Suzuki के Official Job Website पर जाने के बाद आप Job के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Maruti Suzuki के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए Button पर क्लिक कर सकते है और सीधे आप Maruti Suzuki के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

#2. जॉब Category चुनें

Maruti Suzuki की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जॉब्स की चार कैटेगरी नजर आएगी। आपको इन 4 कैटेगरी में से किसी एक पर क्लिक कर लेना है, उसके बाद आप उस केटेगरी की जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

अगर आपने पहले कही भी जॉब नहीं किया है और पहली बार जॉब के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको Fresher पर क्लिक करना है और उसके बाद जॉब के लिए आवेदन करना हैं

  • Freshers
  • All India Engineering Hiring
  • Experienced Professionals
  • Working Hiring ITI

#3. आपको कौन सी कैटेगरी को चुनना है

दोस्तों हर व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी भी कैटेगरी में जाकर जॉब्स के लिए आवेदन नहीं कर सकता, हम आपको बता दें कि आप अपनी योग्यता, एजुकेशन या कोर्सेज के आधार पर ही इनमें से किसी कैटेगरी में जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

Freshers – अगर आपने सिर्फ दसवीं की परीक्षा पास की है तो आप इस कैटेगरी में जाकर जॉब्स अप्लाई कर पाएंगे।

All India Engineering Hiring – इसके अलावा अगर आपने B-Tech या M-tech कर रखी है तो आप All India Engineering Hiring Category की जॉब्स के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

Experienced Professionals – दोस्तों जैसा कि आपको पता है हर कंपनी में कई बड़े पद होते हैं, जिनके लिए Professional और Experienced व्यक्ति की जरुरत होती है, और अगर आपको कोई Professional वर्क आता है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Working Hiring ITI – इस कैटेगरी में ITI कोर्सेज से जुड़ी जॉब्स होती है और अगर आपके पास भी ITI डिप्लोमा है तो आप इस कैटेगरी की जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

तो अब आपको पता चल गया होगा कि आपको अपनी एजुकेशन और कोर्सेज के आधार पर किस कैटेगरी की जॉब के लिए अप्लाई करना है।

#4. Explore Now पर क्लिक करें

अगर आपको पता चल गया है कि आपको कौन सी कैटेगरी की जॉब के लिए अप्लाई करना है, तो उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के नीचे दिए गए Explore Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#5. Apply Now पर क्लिक करें

Explore Now पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक Pop Up आएगा, जिसमें आपके द्वारा चुनी गई कैटेगरी के बारे में कुछ Overview जानकारी होगी।

इसके अलावा आपको नीचे कोने में Apply Now का ऑप्शन नजर आएगा, आपको उस Apply Now पर क्लिक करना है।

#6. जॉब Select करें

Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Search Jobs का ऑप्शन आएगा, आप Search Jobs पर क्लिक करके अपनी कैटेगरी कि किसी भी जॉब को सर्च कर पाएंगे।

इसके अलावा Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको कई Jobs Vacancies भी नजर आएगी। यहां पर आपको Search Jobs ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी मनपसंद जॉब को ढूंढ कर Select करना है।

#7. Login To Apply Now पर क्लिक करें

जॉब Select करने के बाद आपके सामने अपनी चुनी गई जॉब के बारे में पूरी जानकारी आ जाएगी और आपको Login To Apply Now ऑप्शन नजर आएगा, आपको Login To Apply Now पर क्लिक करना है।

#8. Maruti Suzuki की करियर वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं

Login To Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login ऑप्शन आएगा, जिसके नीचे आपको Sign Up ऑप्शन भी दिखेगा, आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करके Maruti Suzuki की करियर वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और वह Login भी कर लेना है।

#9. अपनी बारे में Basic जानकारी डालें

अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपके सामने Apply For This Job का सेक्शन खुलेगा, जिसमें सबसे पहले Basic जानकारी डालने का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कुछ बेसिक जानकारी डालनी है।

#10. 10th और 12th क्लास के बारे में जानकारी डालें

बेसिक जानकारी डालने के बाद आपको 10th और 12th क्लास के बारे में जानकारी डालने का ऑप्शन भी दिखेगा, जिसमें आपको 10th और 12th क्लास में एडमिशन और पास आउट की डेट आदि जानकारी डालनी है।

#11. अन्य जानकारी डालें

अपनी बेसिक जानकारी और 10th और 12th क्लास की जानकारी डालने के बाद आपको आगे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, वर्क एक्सपीरिएंस, Additional Details आदि में भी डिटेल्स भर देनी है।

#12. Submit Application पर क्लिक करें

सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको I agree to Terms and Conditions and Privacy Policy के साइड में दिए गए Box पर टिक करके Submit Application पर क्लिक कर लेना है। 

Submit Application पर क्लिक करने के बाद मारुति सुजुकी कंपनी में आपकी जॉब अप्लाई करने की प्रॉसेस कंप्लीट हो जाएगी।

Maruti Suzuki job 12th Pass

यहाँ नीचे हम Maruti Suzuki Company में 12 कक्षा के आधार पर मिलने वाले कुछ जॉब के नाम तथा उनकी सैलरी के बारे में बता रहे है | 

अगर आप 12 वी पास है , और मारुती सुजुकी में जॉब पाना चाहते है | तो आप इसके करियर वेबसाइट पर जाकर इन पद को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें |

पद का नामसामान्य जिम्मेदारियांअनुमानित प्रारंभिक वेतन (मासिक)
उत्पादन सहायकउत्पादन लाइन पर काम करना, गुणवत्ता नियंत्रण, मशीनरी संचालन₹15,000 – ₹20,000
क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टरउत्पादों की गुणवत्ता जांच करना, दोषों की पहचान करना₹18,000 – ₹25,000
मैकेनिक प्रशिक्षुवाहनों की मरम्मत और रखरखाव में सहायता करना₹16,000 – ₹22,000
असेंबली लाइन वर्करवाहनों के विभिन्न भागों को असेंबल करना₹15,000 – ₹20,000
लॉजिस्टिक्स असिस्टेंटगोदाम में सामान का प्रबंधन, इन्वेंट्री का रखरखाव₹16,000 – ₹22,000

Maruti Suzuki में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या करें?

जब आप Maruti Suzuki में Job के लिए आवेदन कर देते है तो उसके बाद आपको Maruti Suzuki Hiring Team द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा और आपसे Interview देने के लिए कहा जाएगा। जिसके बाद आपके योग्यता के आधार पर आपसे जॉब के बारे में पूछे जाएंगे।

जब आपसे सवाल पूछा जाता है और आप उन सभी सवालों का सही सही जवाब दे देते है तो उसके बाद आपका Application Approve हो जाता है और आपको Job Letter के मदद से जोइनिंग मिल जाती हैं।

Maruti Suzuki का Interview कैसा होता है?

Maruti Suzuki का इंटरव्यू में आपको Education Qualification, Working Experience और आप जिस भी जॉब पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है, उससे संबंधित कुछ समस्या के सामधान के बारे में पूछा जाता हैं।

अगर आपका Interview अच्छा होता है तो Maruti Suzuki Company के तरफ से आपको Job Letter दे दिया जाता हैं।

Maruti Suzuki में सैलरी कितनी मिलेगी?

हर कंपनी की तरह मारुति सुजुकी में भी कर्मचारियों को सैलरी उनके पद और काम के अनुसार ही दी जाती है लेकिन ज्यादातर पदों के कर्मचारियों को शुरुआती सैलरी ₹13,000 से लेकर ₹50,000 तक मिलती है।

इसके अलावा अगर आप किसी बड़े पद पर काम करते है तो आप लाखो में कमाई कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े

Conclusion :- Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye

तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी जिसमे हमने आपको Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में पुरी कोशिश की हैं, की आपको मारुती सुजुकी में जॉब पाने के बारे में पुरी जानकारी को बता सके |

अंत में दोस्तो हम बस आपसे इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये, की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा हैं, इसके आलवा दोस्तो अगर आपके मन में Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

FAQ’s – Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye

तो चलिए अब हम आज के इस लेख मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए? से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

Maruti Suzuki Company job 12 Pass

अगर आप 12th Paas हैं, और मारुती सुजकी में जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Maruti Suzuki के Career Website पर जाकर Fresher के Section पर क्लिक करके जॉब के लिए Online Apply करना होगा |

मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए?

मारुति सुजुकी में जॉब पाने के लिए 12वीं की परीक्षा पास करें, और उसके बाद कोई ITI या अन्य डिप्लोमा कोर्स करें और मारुति सुजुकी करियर वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करें, उसके बाद आपको मारुति सुजुकी में जॉब मिल जाएगी।

मारुति सुजुकी में जॉब के लिए क्या चाहिए?

अगर आप मारुती सुजुकी में जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास आपकी 10 वी या 12 वी की मार्कशीट होनी चाहिए , क्योंकि Documents का डिटेल्स आपको मारुती सुजुकी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय देना होता हैं |

मारुति सुजुकी जॉब भर्ती प्रक्रिया

दोस्तों मारुति सुजुकी कंपनी की जॉब भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले जॉब के लिए आवेदन देना होता है, उसके बाद आपका इन्टरव्यू और और अंत में आपको जॉब पर रख लिया जाता है।

Leave a Comment