Airport Par Job Kaise Paye :- कई सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें Airport पर काम करना अच्छा लगता हैं। कई सारे लोगो को पता ही नहीं होता है की आखिर उन्हें एयरपोर्ट पर किस प्रकार एक जॉब मिल सकती हैं।
आज हम एयरपोर्ट में जॉब पाने से लेकर आपको जॉब के बाद कितनी सैलरी मिलेगी उन सभी सवालों के बारे में A To Z जानकारी को समझने वाले हैं।
ऐसे में अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते है तो आपको पता चल जाएगा की एयरपोर्ट पर जॉब के लिए आवेदन कैसे करे? और आपके हिसाब से सबसे बढ़िया एयरपोर्ट का कौन सा जॉब हैं? और इसके अलावा भी कई सारे सवालों के बारे में जानने वाले हैं।
- एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती हैं?
- एयरपोर्ट में कौन सी जॉब आसानी से मिल जाती हैं?
- क्या मैं 12वी के बाद एयरपोर्ट पर काम कर सकता हूँ?
- एयरपोर्ट पर काम करने के लिए योग्यता क्या हैं?
- एयरपोर्ट जॉब के लिए बेस्ट कोर्स कौन सा हैं?
- एयरपोर्ट की वैकेंसी कब निकलेगी?
- एयरपोर्ट पर मैनेजर कैसे बने?
- एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ का काम क्या होता हैं?
तो चलिए अब समझते है की एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए और जॉब के लिए आवेदन कैसे करे? ।
यह भी पढ़े
एयरपोर्ट पर काम करने के लिए योग्यता क्या हैं?
सबसे पहले आपको बता दे की एयरपोर्ट पर काम करने के लिए आपका ज्यादातर Education देखा जाता है। हालांकि ऐसा भी नहीं है की बस Education के दम पर आपको एयरपोर्ट पर नौकरी मिल जायेगी। आपके अन्दर और भी कई सारे Skill होने चाहिए
नीचे सभी ज़रुरी योग्यता के बारे में अच्छे से बताया हुआ हैं।
एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए शैक्षिक योग्यता :- अगर आप कम से कम 10वी पास भी है तो आपको एयरपोर्ट पर बिना किसी समस्या के बड़े ही आसानी के साथ नौकरी मिल जाती हैं। हालांकि ऐसे भी कई सारे बड़े बड़े जॉब के पोस्ट हैं, जिनपर नौकरी करने के लिए आपको उस Field से संबंधित कोर्स पूरा होना चाहिए।
कंप्यूटर का ज्ञान :- कई सारे एयरपोर्ट पर पदों के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान भी होना ज़रुरी हैं। जैसे – Ticketing Agent के पदों के लिए आपको Basic Computer Knowledge होना काफी ज़रुरी हैं।
English की जानकारी :- अब कई सारे बड़े बड़े एयरपोर्ट पर विदेश से भी आदमी आते हैं, जिनकी मदद करने के लिए आपको English भाषा आनी चाहिए।
इसके अलावा भी कई सारे Extra Skill आपके पास रहती है तो यह आपके लिए और Bonus Point हो सकता हैं।
- Communication Skill
- Simple But Impressive Resume
Note :- ऐसे में ऊपर बताये हुए सभी चीज़े अगर आपके पास रहती है तो आपको जॉब मिलने में बहुत ही आसानी होगी।
In Short एयरपोर्ट पर जॉब पाने के योग्यता को देखा जाए तो
- आवेदक को कम से कम दसवी पास होना पड़ेगा
- आवेदक को बड़ी पोस्ट पाने के लिए ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए
- जिस भी जॉब पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उससे संबंधित Skill होना चाहिए
अगर आप 10 वी पास हैं , लेकिन फिर भी घर पर बेरोजगार बैठे हैं |
तो क्या कर रहे हैं , भाई आप
INDIAN Airport पर ऐसे बहुत सारे जॉब हैं , जिन्हें आप करके हर महीने ₹20,000 से ₹25,000 की सैलरी पा सकते हैं |
2024 में एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए? – (आवेदन की प्रक्रिया)
एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में अच्छे से समझना पड़ेगा। नीचे हमने आपको जॉब के लिए आवेदन से लेकर जॉब मिलने तक के प्रक्रिया को अच्छे से समझाया हुआ हैं।
#1. Airport के Job Update का इंतजार करे
सबसे पहले आपको एयरपोर्ट पर निकलने वाली भर्ती का इंतजार करना हैं। एयरपोर्ट पर जो भी भर्ती आती हैं, उसकी जानकारी आपको कई सारे जगह से ले सकते हैं। जैसे
एयरपोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट :- आप जिस भी एयरपोर्ट पर जॉब करना चाहते हैं, उस एयरपोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है और नई नई भर्ती की जानकारी ले सकते हैं। नीचे कुछ भारत के मशहूर एयरपोर्ट के वेबसाइट का लिंक दिया हुआ हैं।
Airport Name | Website Link |
---|---|
Ingdra Gandhi Airport (Delhi) | Click Here |
Chhatrapati Shivaji Airport (Mumbai) | Click Here |
Jaipur Airport | Click Here |
Kampegowda Airport (Bengluru) | Click Here |
Rajiv Gandhi Airport (Hydrabad) | Click Here |
ऊपर आप कुछ मशहूर शहर के एयरपोर्ट के नाम के साथ आप ऑफिसियल वेबसाइट को देख सकते हैं। ऐसे ही आप जिस भी शहर में रहते है तो उसके पास में जो भी एयरपोर्ट आता हैं, उसका वेबसाइट आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।
नौकरी देने वाली वेबसाइट से पता लगाए :- इंटरनेट पर ऐसी भी कई सारे वेबसाइट हैं, जिनपर आप जा सकते है और उनपर “Airport Job” को सर्च करके देख सकते है की कौन कौन से एयरपोर्ट पर कितने पदों पर भर्ती चल रही हैं।
नीचे कुछ मशहूर जॉब देने वाली वेबसाइट के बारे में जानकारी बताया हुआ हैं।
- Naukri.com
- Indeed
एयरपोर्ट पर जाकर जॉब का पता करे :- कई बार छोटे छोटे पद पर जो भी भर्ती होते हैं, उनकी जानकारी आपको कही पर भी देखने को नहीं मिलती हैं। ऐसे में आप एयरपोर्ट पर जाकर जितने भी नई भर्ती होती हैं, उनकी जानकारी ले सकते है।
इसके अलावा आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार एयरपोर्ट पर काम करते हैं तो आप उनसे भी मदद ले सकते हैं। अगर कोई दोस्त आपका एयरपोर्ट पर काम नहीं करता है तो जो लोग एयरपोर्ट पर पहले से काम कर रहे हैं, उनसे आप दोस्ती करके अपने लिए एयरपोर्ट पर काम लगाने के लिए कह सकते हैं।
तो इस प्रकार आप ऊपर सभी बताए हुए तरीकों का इस्तेमाल करके सबसे पहले एयरपोर्ट पर जो भी भर्ती आती हैं, उनकी जानकारी आप ले सकते हैं।
#2. Job के लिए आवेदन करे
जब आपका मनपसंद जॉब पोस्ट पर भर्ती निकल आए तो आप उस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की भी कई सारे प्रक्रिया होती हैं। जैसे :-
- वेबसाइट के माध्यम से जॉब के लिए आवेदन करे
- एयरपोर्ट पर जाकर जॉब के लिए फॉर्म भरे
- या सीधे इंटरव्यू देकर जॉब पाए
तो जब भी आप किसी भी एयरपोर्ट पर जॉब भर्ती देखते है तो सबसे पहले देख लेना है की आखिर आप उस जॉब के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं। जैसा की मैंने आपको ऊपर जॉब के लिए आवेदन करने के 3+ तरीके बताया हुआ हैं।
तो जो भी तरीका एयरपोर्ट के द्वारा बताया हुआ हैं। आप उस तरीके का इस्तेमाल करके जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
#3. Job के लिए Interview दे
Job के लिए आवेदन करने के बाद आपको Job के लिए Interview को देना हैं। Interview देने से पहले आपके अन्दर दो चीजे होना चाहिए।
- Good Communication Skill
- Knowledge About Work
जब भी आपका जॉब के लिए इंटरव्यू लिया जाए तो आपको बिलकुल Confidence के साथ किसी भी सवाल जा जवाब देना हैं और इसके अलावा आप जिस भी जॉब पोस्ट के लिए आवेदन किये हैं, उससे संबंधित आपको Knowledge भी होना जरुरी हैं।
अगर आप एयरपोर्ट पर बड़े पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो आपका Resume भी Simple But Impressive होना चाहिए। आपको अपने Resume को किस प्रकार बनाना चाहिए। इसकी जानकारी आपको ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से मिल जाती हैं।
Interview से पहले आपको अपने सभी ज़रुरी डॉक्यूमेंट भी ले जाना हैं। जैसे :-
- High School Marksheet
- Inter Marksheet
- Graduation Degree
- Pan Card
- Aadhar Card
इसके अलावा जो जो भी डॉक्यूमेंट आपके जॉब के लिए मांगा गया हैं, उसे आपको ले जाना है और इंटरव्यू देना हैं।
ध्यान दे :- ऐसा भी कई बार होता हैं की आपका सीधा इंटरव्यू ना लेकर कुछ एयरपोर्ट के द्वारा पहले Exam लिया जाता हैं और Exam होने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता हैं।
#4. Interview दे और जॉब पाए
Interview देने के बाद अगर Interviewer को लगता है की आप Job Post के लिए सही Candidate है तो आपको जॉब पर रख लिया जाता हैं।
जब आप जॉब को ज्वाइन करते है तो आपको Joining Letter दिया जाता है और आप इस प्रकार इन सारे प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एयरपोर्ट पर आपको जॉब मिल जाती हैं।
✅ नोट लीजिए – क्या आपको Zepto Delivery Boy बनकर हर महीने ₹35000 तक की कमाई करनी हैं। तो अभी हमारे पोस्ट ( Zepto Delivery Boy Kaise Bane ) को पढ़िए
FAQ :- Airport पर जॉब पाने से जुड़े कुछ सवाल
अब अक्सर लोगो के द्वारा कई सारे सवाल पूछे जाते है तो नीचे कई सारे सवाल के जवाब दिया गया हैं।
एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती हैं?
एयरपोर्ट पर काम करने पर आपको कम से कम हर महीने ₹15000 और कई सारे पोस्ट के लिए आपको ₹150,000 हर महीने की सैलरी दी जाती हैं। इसके अलावा आप जितने बड़े पोस्ट पर काम करेंगे उतना ही आपकी सैलरी ज्यादा होगी।
एयरपोर्ट में कौन सी जॉब आसानी से मिल जाती हैं?
एयरपोर्ट में Ground Staff का जॉब बड़े ही आसानी के साथ मिल जाती हैं। अगर आप केवल दसवीं पास है तो भी आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या मैं 12वी के बाद एयरपोर्ट पर काम कर सकता हूं?
जी बिलकुल, एयरपोर्ट पर ऐसे कई सारे जॉब पोस्ट समय समय पर निकलती रहती हैं। जिसमे आपको कम से कम 10वी या 12वी पूरा होना चाहिए ।
एयरपोर्ट जॉब के लिए बेस्ट कोर्स कौन सा हैं?
एयरपोर्ट पर जॉब करने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स एयरलाइंस मैनेजमेंट कोर्स हैं। इसमें आपको एयरलाइंस, एयरपोर्ट से जुड़े मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता हैं।
एयरपोर्ट की जॉब वेकेंसी कब मिलेगी?
एयरपोर्ट की जॉब वेकैंसी हर 2 से 3 महीने में निकलती रहती है। जॉब वेकेंसी की जानकारी आप एयरपोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं।
एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है?
क्र. सं. | एयरपोर्ट जॉब्स के पोस्ट के नाम |
1. | Ticketing Executive |
2. | Cabin Crew |
3. | अपरेंटिस |
4. | Accountant Clerk |
5. | Junior Executive |
6. | Data Entry Operator |
7. | Helper |
8. | Security Guard |
9. | Ground Staff |
10. | Cleaning Staff |
11. | Other Post |
Ticketing Executive का काम क्या होता हैं?
Ticketing Executive को हम और भी कई सारे नाम से जानते हैं। जैसे – Ticketing Staff, Customer Service Representative इनके अन्य नाम हैं। अगर आप 12वी पास है तो आप Ticketing Staff के पद के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
Ticketing Executive का काम नीचे बताया हुआ हैं।
- Boarding Pass दिलवाना
- Passenger के मन में आने वाले सवालों का जवाब देना
- Record Maintain करना
- Flight के Cancel होने पर या Timing Change होने पर Passenger को बताना
यही सभी काम एक Ticketing Staff के द्वारा किया जाता हैं।
Crew Member का काम क्या होता हैं?
अगर आप Airport पर Crew Member का काम करना चाहते है तो इसके लिए कम से कम 12वी पास होना बहुत जरुरी हैं। चलिए अब Crew Member के काम को समझते हैं।
- Flight के दौरान लोगो को खाना/ पानी देना
- लोगो को उनके सीट पर बैठना, उनका सामान रखवाना
- कोई अगर Passenger को समस्या हो तो उनके मदद करना
यही सब काम आपको Crew Member के तौर पर करना होता हैं।
Ground Staff का क्या काम होता हैं?
अगर आप एअरपोर्ट पर Ground Staff का काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 10वी पास होना जरुरी हैं। Ground Staff में All Rounder की तरह आपको काम करना होता हैं। जिसके बारे में नीचे बताया हैं।
- विमान में सामान लोड करना या उतरना
- विमान को साफ़ करना, Fuel भरना और देख भाल करना
- विमान को पार्क करने में मदद करना
- आपातकालीन स्तिथि में लोगो की मदद करना
☝️ कृपया ध्यान दीजिए – Indian Institute Of Science ( IISC ) के तरफ से 5 ऐसे जॉब दिए जाते हैं। जिसे आप घर बैठे करके ₹15000 तक का महीना कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in kya hai ) को पढ़िए।
यह भी पढ़े
- Delhi में जॉब कैसे पाए
- SBI Bank Me Job Kaise Paye
- Dubai में जॉब कैसे पाए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- टाटा मोटर में जॉब कैसे पाए?
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलेगी?
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए?
- गूगल में जॉब कैसे पाए?
- फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे मिलेगी?
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?
- Jio में जॉब कैसे मिलेगी?
- D Mart में जॉब कैसे पाए?
- Amazon में जॉब कैसे पाए?
- Tata में जॉब कैसे पाए?
- Google में जॉब पाने के लिए क्या करे?
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
- Call Center में जॉब कैसे पाए
- Zomato Delivery Boy कैसे बने?
Airport Par Job Kaise Paye / Guide Video
FAQ – Airport Par Job Kaise Paye
तो चलिए अब हम आज के इस लेख एयरपोर्ट पर जॉब कैसे पाए? से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
एयरपोर्ट की सैलरी कितनी होती है?
दोस्तों वैसे तो एयरपोर्ट जॉब्स में हर पोस्ट के लिए सैलरी को अलग-अलग निर्धारित किया गया है, लेकिन आमतौर पर एयरपोर्ट जॉब्स में कर्मचारियों को शुरुआती सैलरी लगभग 21,000 से 55,000 रुपए के बीच मिलती है।
एयरपोर्ट के लिए कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए?
एयरपोर्ट पर जॉब पाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष 27 वर्ष तक होनी चाहिए, साथ ही उम्मीदवार के पास जरूरी Qualification जैसे ग्रेजुएशन, कोई कोर्स या डिग्री होनी जरूरी है।
एयरपोर्ट पर कौन कौन सी नौकरी होती है?
एयरपोर्ट पर अकाउंटेंट क्लर्क, टिकेट कलेक्टर और सिक्यूरिटी गार्ड और कई अन्य नौकरियां होती है।
Ground Staff का काम क्या है?
Ground Staff का काम कोई फिक्स नही होता है। Ground Staff को कई सारे काम करने होते हैं।
Conclusion:- Airport Par Job akaise Paye
तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी जिसमे हमने आपको Airport Par Job Kaise Paye के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, हमने इस को लिखते समय हमेशा से यही कोशिश की हैं, की आपको एयरपोर्ट पर जॉब पाने के बारे में बिलकुल सही जानकारी को दे सके |
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Airport Me Job Kaise Paye के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में इससे सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं |
हम या हमारी Team 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी।
Airpot job is a better
ji airport par kaam karne me kaafi majaa aataa hai
Sir 12th pas ho to kya job Mila sakti h kya airport par
जी बिलकुल मिल सकती हैं
Bhai hame bhi kam mile jayega
आप ऑनलाइन अप्लाई करके TRY कर सकते हैं
Kya sair job me pisa bhi mangte hai
Nahi Seema Siddiqui Job Dene ke liye koi bhi paise nahi lagte hai lekin kai saare naukri pad ke liye aapse rupaye bhi maange jaa sakte hain. isliye aap jis pad ke liye bhi aavedan kar rahe hai uske baare me neeche comment ke madhyam se puchh sakte hain
Rohit rajput meri se paise maang Raha hai
Aapko Kisi Ko Bhee Paise Dene Ki Jarurat Nahi Hain, Wo Froud Ho Sakta Hai
Nahi , Agar Koi Paisa Mangta Hain To Samjhiye Wo Froud Kar Sakta Hain Aapke SATH
Sir good morning, My name is Rajesh Sharma hai sir mane 7 years 6 month delhi airport pr job kiya hai cleaning supervisor ki post pr ab muja Jaipur airport pr job karna hai kya muja Jaipur airport pr job karna ka moka mel sakta hai sir
Ji Rajesh Sharma, Aapko Naukri Jarur mil jaayegi kyuki aapke paas bahut jyada experience hai
Mam/sir mujhe airport line me job chahiye mil sakti he
अगर आपके पास पोस्ट में बताये गया योग्यता हैं , तो आप एअरपोर्ट पर जॉब पा सकती हैं
बहुत अच्छी जानकारी दिया आपने
धन्यवाद
Goodmorning sar mera nam yusuf he me jalgaon maharastra se hu key muze air port par lodar ki job mil jayegi
Haan Post Me Bataye Gaye Steps ko Follow Karke Job Ke lIYE Online Apply Kijiye
Hello sir , mujhe janna tha ke mere pass coll aaya h bol rhe h ke aapko traning course krvaya jayega uski fees lgegi to kya course kr ke job khud se Leni pdegi kya ya fir vhi provide krvayenge
Or course krne ke bad airport pe job ke liye exam bhi Deni pdegi kya
Training ka paisa nahi lagta hain. Aap pahle yah jaan kijiye
Sir maine m.com kiya hai mujhe job mil sakti hai agra airport me
Haan, M.com Wale ke liye airport par bahut saari job hai