रेलवे में जॉब कैसे पाए – (योग्यता & सैलरी) – पूरी जानकारी

Railway Me Job Kaise Paye – कोई भी व्यक्ति रेलवे में जॉब करके हर महीने अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं और अपनी Life Set कर सकते हैं, लेकिन अगर आप रेलवे में जॉब करना चाहते हैं तो आपको सबसे रेलवे में जॉब की पुरी जानकारी जान लेनी चाहिए।

आज हम जानेंगे की रेलवे में जॉब कैसे पाए और कुछ जरूरी सवालों के जवाब के बारे में भी जानेंगे जो की अक्सर लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं। जैसे

  • रेलवे में जॉब के लिए योग्यता
  • रेलवे में जॉब के फायदे क्या है?
  • रेलवे में जॉब 10वी पास
  • रेलवे में 12वी पास जॉब
  • रेलवे में प्राइवेट जॉब कैसे मिलती हैं?
  • रेलवे में जॉब कब निकलेगी?
  • रेलवे में भर्ती होने के लिए क्या करना पड़ेगा
  • रेलवे में जॉब कॉन्टेक्ट नंबर
  • रेलवे जॉब ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब के बारे में जानने वाले है तो अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है तो रेलवे में जॉब से जुड़े A To Z जानकारी आपको मिल जाती हैं।

Railway में जॉब पाने के लिए जरूरी Qualification और योग्यता

रेलवे में अलग अलग जॉब पोस्ट के लिए अलग अलग जॉब योग्यता होती हैं। नीचे इन सभी जरूरी योग्यता के बारे में अच्छे से बताया गया हैं।

Educational Qualification :– अगर आप कम से कम 10वी पास है तो आपको रेलवे में अलग अलग पद पर नौकरी पा सकते हैं। हालांकि अगर आप अच्छे पोस्ट पर नौकरी करना चाहते है तो आपको ग्रेजुएशन या कोई डिग्री पूरा करना पड़ेगा।

Physical Fitness:- कई सारे जॉब के लिए आपका Physical Fit होना काफी जरूरी हैं। इसमें आपका Running, Chest, Jump, Weight, Eye Vision जैसे कई सारी चीजे देखा जाता हैं।

Medical Test :- अलग अलग जॉब के लिए आपका मेडिकल टेस्ट भी करवाया जाता हैं। किसी किसी जॉब में आपका कुछ Extra Medical Test भी हो सकता है।

Age Limit :- किसी भी जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी ही चाहिए। आपका Maximum Age Job Role के हिसाब से अलग अलग होता हैं।

तो इस प्रकार आप रेलवे में जॉब पाने के अलग अलग योग्यता को देख सकते हैं। एक बात का ध्यान रखे की आप जिस भी पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है, उस पोस्ट से जुड़े सभी जरूरी योग्यता का ध्यान रख कर तभी जॉब के लिए आवेदन करे।

रेलवे में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या हैं? –

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष होनी चाहिए
  • 10th या 12th क्लास पास होनी चाहिए
  • कुछ पोस्ट के लिए ITI, Graduation, डिग्री या कोर्स की भी जरूरत होती है
  • इसके अलावा पोस्ट के अनुसार Qualification और योग्यता की अलग-अलग Requirements होती है।

Girl Photo

विडियो देखकर डेली ₹100 से ₹50 कमाए

मार्किट में अभी के समय ऐसे पैसा कमाने वाला एप आ गए हैं , जहाँ पर आप |

  • रील्स टाइप का Video देखकर पैसे कमा सकते हैं
  • YouTube Video को देखकर पैसे कमा सकते हैं
  • फेसबुक वीडियो को देखकर कमाई कर सकते हैं,

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके , हमारा पोस्ट पढ़े और वीडियो देखकर पैसा कमाना शुरू करें |

रेलवे में जॉब करने के फायदे क्या हैं?

रेलवे में जॉब करने के बहुत प्रकार के फायदे है। सभी फायदा को नीचे बताया हुआ हैं।

  1. Job Security :- अगर आप रेलवे में जॉब पा लेते है तो आपको फिर अपनी जॉब के लेकर चिंता करने की जरूरत ही नही है क्योंकि रिटायरमेंट तक अगर आप चाहे तो रेलवे में जॉब कर सकते हैं।
  2. High Salary :- रेलवे में आपको काफी ज्यादा सैलरी दिया जाता है। इसमें आपकी कम से कम सैलरी ₹25000 रुपए की होती हैं।
  3. Insurance Benefit :- रेलवे में जॉब करने पर आपके और आपके परिवार को Health Insurance मिलता है। जिससे आप किसी भी रेलवे के हॉस्पिटल में अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं।
  4. निवास :- रेलवे में जॉब करने पर बहुत सारे जॉब पोस्ट के लिए आपको रेलवे के तरफ से रहने के लिए घर भी दिया जाता हैं।

इसके अलावा भी कई प्रकार के फायदे रेलवे के जॉब में देखने को मिलता हैं।

Railway में जॉब कैसे पाए – (आवेदन से भर्ती प्रक्रिया तक)

रेलवे में जॉब पाने के लिए सबसे पहले रेलवे भर्ती में आवेदन करना होगा और एग्जाम को पास करके आपको मेडिकल देना होता है और जैसे ही आपका मेडिकल के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाता है तो फिर एक Final Merit List बनता है और सिलेक्शन होता हैं ।

नीचे हमने रेलवे में आवेदन से लेकर भर्ती होने तक के सारे प्रक्रिया के बारे में अच्छे से समझाया हुआ हैं।

#1. सबसे पहले एक जॉब को चुने

सबसे पहले तो आपको यह तय करना पड़ेगा की आप रेलवे में कौन से जॉब पोस्ट पर काम करना चाहते हैं तो रेलवे के तरफ से बहुत सारे पदों पर भर्ती की जाती है। जैसे

  • Station Master
  • Ticket Collector
  • Goods Guard
  • Group D Post
  • Track Man
  • Etc.

इसके अलावा भी कई सारे पदों पर रेलवे के तरफ से भर्ती की जाती है तो सबसे पहले आपको यही चुनना है की आप किस पोस्ट के लिए रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं।

रेलवे में एक बढ़िया जॉब पोस्ट कैसे चुने?

  • आपकी योग्यता मिलती हो
  • अच्छी सैलरी
  • जॉब में किये जाने वाला काम आपको पसंद हो
  • आसान काम हो

तो ऊपर बताये हुए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक बेस्ट रेलवे जॉब को ढूढ़ सकते हैं।

इसलिए सबसे पहले आपको अच्छे से सोच लेना है की आप रेलवे के किस पोस्ट पर जॉब पाना चाहते है ताकि जब आपकी रेलवे में आपके सोचे पद पर नौकरी लग जाए तो आपको काम करने में भी मज़ा आए।

#2. रेलवे भर्ती का इंतजार करें

अब आप जिस भी रेलवे जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है उसकी भर्ती के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा। अभी हाल फिलहाल में देखा जाए तो 2024 में रेलवे के तरफ से काफी अलग अलग पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है।

और रेलवे के तरफ से यह भी कहा गया है की अब समय समय पर रेलवे के तरफ से हर साल भर्ती आती रहेगी। इसलिए आपको रेलवे के तरफ से भर्ती के सूचना का इंतजार करना होगा।

इस बीच आप जिस भी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उससे संबंधित Syllabus को पढ़ सकते हैं।

#3. भर्ती आने पर ऑनलाइन आवेदन करे

अब जैसे ही रेलवे के तरफ से आपके मनपसंद पोस्ट पर भर्ती आती है तो आपको Online Job Application भर देते हैं।

जब भी आप रेलवे के लिए एप्लीकेशन को भरते है तो रेलवे के तरफ से Job Post के Notifications में बताया जाता है की आपको एप्लीकेशन भरते किन किन बातों का ध्यान रखना है।

तो उन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही जॉब के लिए आवेदन करे नहीं तो बाद में आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकता है।

अगर आपको रेलवे का फॉर्म भरने में कुछ ज्यादा परेशानी हो रही हो तो आप अपने किसी नज़दीकी कंप्यूटर सेंटर जा सकते हैं। जहां पर इन Exam से संबंधित फॉर्म को अक्सर भरा जाता है।

#4. जॉब से जुड़े एग्जाम दे

जब आप जॉब के लिए एप्लीकेशन को भर देते है तो फिर उसके बाद आपको उस जॉब के लिए तैयारी करना पड़ेगा। जब भी रेलवे के तरफ से किसी भी जॉब पोस्ट का Notification आता है तो आपको Notification के अंदर ही बता दिया जाता है की आपके Question कहाँ से पूछा जाएगा।

जिसके बाद आप रेलवे के Syllabus के अनुसार अपनी तैयारी और Practice कर सकते है और जब भी आपका Exam का Date आ जाए तो आप उस दिन जाकर अपना Exam दे सकते हैं।

एक बात का ध्यान रखे की रेलवे के तरफ जो भी आपका एग्जाम लिया जाता है, वह CBT (Computer Based Test) होता है।

#5. Physical & Medical दे

अब जैसा की आपको पता ही होगा की हर सरकारी नौकरी के एग्जाम में आपका Physical Measurement & Physical Fitness & Medical Fitness Check किया जाता है तो आप जिस भी जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

उससे पहले आपको देख लेना है की आप उस जॉब पोस्ट से जुड़े Physical & Medical Condition को पूरा कर सकते है या नहीं। अगर आप सभी चीज़ो को पूरा कर सकते है तो ही आप जॉब के लिए आवेदन करिए।

एक बात का ध्यान दे की ऐसा बिलकुल भी नहीं है की सभी लोगो को Physical के लिए बुलाया जाए। अगर आप एक अच्छा Marks Score करते है तो ही आपको किसी भी प्रकार के टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

#6. Final Merit List का इंतजार करे

सब चीजें होने के बाद आपका Final Merit List बनता है इसलिए जब आपका Physical And Medical खत्म हो जाए तो आपको बस Final Merit List का इंतजार करना हैं।

जब आपका Final Merit List बनता है तो आपको List में देखना है की आपका रोल नंबर है या नहीं। कई बार ऐसा भी होता है की आपका पहला मेरिट लिस्ट में नाम न आये तो आप दूसरे मेरिट लिस्ट का भी इंतजार कर सकते हैं।

जब आपका नाम Merit List में आ जाए तो समझ लीजिए की आपका Selection हो गया है।

#7. Job Letter ले और ट्रेनिंग करे

Final Merit List में आपका नाम आने के बाद आपको अपनी Job के लिए मिलने वाली Job Letter का इंतजार करना हैं। जैसे ही आपको जॉब लेटर मिल जाता है तो आपको लेटर के अन्दर ही बता दिया जाता है की आपको ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए कहा जाना पडेगा।

जिसके बाद आप उस Location पर जा सकते है और कुछ समय के लिए आपको ट्रेनिंग देना पड़ेगा। कई बार यह ट्रेनिंग 6 महीने का होता है। हालांकि इस दौरान आपको कुछ सैलरी भी दिया जाता है।

#8. ट्रेनिंग खत्म होने पर जॉब ज्वाइन करे

जैसा ही आपका Training Period खत्म हो जाता है तो फिर इसके बाद आपको Job Location पर भेजी जाती है और आपके जॉब पोस्ट के हिसाब से Posting हो जाती है और इसके बाद आप ईमानदारी के साथ रेलवे में काम करके अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

तो यह थी पूरी जानकारी की आप किस प्रकार रेलवे में जॉब के लिए आवेदन करने से लेकर जॉब पाने तक किन किन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

FAQ :- Railway Me Job Kaise Paye

चलिए अब रेलवे में जॉब पाने से जुड़े सभी सवालों के जवाब के बारे में जानते है। अगर आपके मन में भी रेलवे में जॉब पाने से जुड़े हुए कुछ भी सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Railway Job में Age Relaxatation क्या हैं?

चलिए Age Relaxation के बारे में जानते हैं।

  • General category: 18-33 years
  • OBC category: 18-36 years (3 years relaxation)
  • SC/ST category: 18-38 years (5 years relaxation)
  • PWD category: Additional relaxation as per government norms

Railway में किस तरह की जॉब मिलेगी? Railway जॉब टाइप

रेलवे में Technical, Non-technical और कई तरह की जॉब होती है, जिनके अलग-अलग काम होते हैं, अगर आप रेलवे में अपनी मनपसंद जॉब टाइप ढूंढना चाहते हैं या रेलवे में जो जॉब होती है, उनके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई सूची देख सकते हैं :-

  • Loco Pilot
  • Goods Guard
  • Sr. Section Engineer
  • Railway Engineer
  • Senior Clerk Typist
  • Ticket Collector
  • Senior Time Keeper
  • Station Master
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Railway Clerk
  • Junior Engineer
  • Sr. Section Engineer
  • Signal and Telecommunication
  • Junior Engineer
  • Assistant Loco Pilot
  • Technician Electrical
  • PC Traffic
  • Prentice Inquiry Reservation Clerk
  • Commercial Apprentice Assistant
  • Senior Clerk Typist
  • PC Traffic
  • Signal and Telecommunication
  • Technician Electrical
  • Traffic Assistant
  • Assistant Loco Pilot
  • Track Men
  • Prentice Inquiry Reservation Clerk
  • Commercial Apprentice Assistant

Railway में अनुमानित सैलरी कितनी है?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि रेलवे में Group A, Group B, Group C और Group D के अंतर्गत जॉब निकलती है, और रेलवे में सैलरी भी हर ग्रुप के अनुसार अलग-अलग होती है, रेलवे में सबसे अधिक सैलरी Group A और सबसे कम ग्रुप डी की पोस्ट पर होती है, चलिए लिस्ट के माध्यम से रेलवे में हर ग्रुप की सैलरी जानते हैं:- 

Railway Group NameSalary
Group A सैलरी ₹1,35,000 से अधिक होती है
Group Bकी सैलरी ₹60,000 से अधिक होती है
Group Cकी सैलरी ₹40,000 होती है
Group Dकी सैलरी ₹23,000 होती है।

Railway Job Location क्या होता हैं?

अब जैसा की आपको पता है की भारतीय रेलवे पुरे भारत भर में काम करती हैं। इसलिए आपकी नौकरी भारत में ही किसी स्थान पर लग सकती है लेकिन जब भी आप रेलवे एग्जाम का फॉर्म भरते है तो आपको अपना Zone Select करने को कहा जाता हैं।

आप जिस भी Zone से रेलवे का फॉर्म भरते है उसी Zone में आपको नौकरी मिलती हैं। वैसे रेलवे में नौकरी लेने के बाद आप चाहते है की आप दुसरे जोन में नौकरी कर पाए तो इसके लिए आपको Zone Transfer के Process को Complete करना पडेगा।

दोस्तों रेलवे में मंथली सैलरी ग्रुप डी की पोस्ट के लिए लगभग 23,000 रुपए से अधिक, ग्रुप सी की पोस्ट के लिए 40,000 रुपए से अधिक, ग्रुप बी की पोस्ट के लिए 60,000 रुपए से अधिक और ग्रुप ए की पोस्ट की पोस्ट के लिए 1,35,000 रुपए से अधिक होती है।

इसके अलावा जो व्यक्ति रेलवे में जॉब करेगा उसको अन्य कई तरह के भत्ते मिलते हैं, जिन्हें मिलाकर रेलवे कर्मचारियों की बेसिक सैलेरी में और अधिक बढ़ोतरी हो जाती है, और इस तरह जो व्यक्ति रेलवे जॉब कर रहा है वह अपनी सैलरी से 5 से 15 हजार रूपए और अधिक कमा सकता है।

रेलवे Exam की तैयारी कैसे करें

दोस्तों रेलवे में जॉब करने के लिए तो लगभग हर व्यक्ति योग्य होता है, क्योंकि रेलवे में 10th और 12th क्लास पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन जॉब अप्लाई करने के बाद आवेदकों का Written Exam होता है।

और जॉब पाने के लिए Written Exam में अच्छे नंबर लाकर आवेदक को अपना नाम मेरिट लिस्ट में लाना होता, और जितनी आसानी से आप रेलवे जॉब के लिए अप्लाई करते हैं आप उतनी आसानी से मेरिट लिस्ट में नाम नहीं ला सकते है।

इसलिए आपको रेलवे भर्ती निकलने से पहले ही रेलवे के Previous Written Exam, Exam Pattern और Syllabus के अनुसार भर्ती निकलने से पहले ही एग्जाम की तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि आपको बाद में अधिक मेहनत किए बिना Merit List में नाम लाने में आसानी हो सके।

क्या रेलवे में जॉब करनी चाहिए?

जी हां दोस्तों अगर आपको रेलवे में जॉब पाने की थोड़ी बहुत भी इच्छा है, तो आपको रेलवे में जॉब ज़रूर करनी चाहिए, क्योंकि रेलवे भी एक सरकारी नौकरी है, और आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल है, इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को सैलरी का भी बड़ा Package मिलता है।

क्या रेलवे के Exam को Clear करना आसान है?

दोस्तों वैसे तो किसी भी सरकारी जॉब के Exam को Clear करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आप लगातार बिना रुके एग्जाम की तैयारी करते रहते हैं और भर्ती निकलने से कुछ महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं, तो आप रेलवे का Exam आसानी से Clear कर सकते हैं।

रेलवे में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



Railway 2024 Latest Vacancy In Hindi

2024 के शुरुआत के साथ ही रेलवे में अलग अलग पदों पर भर्ती देखने को मिल रही हैं। नीचे हमने इसके बारे में जानकारी दिया हुआ है की आखिर रेलवे के द्वारा किन किन पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं।

Railway Loco Pilot Vacancy

2024 में सबसे पहले रेलवे की तरफ से लोको पायलट की भर्ती देखने को मिली हैं। लगभग रेलवे के द्वारा ५६९६ पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसमे अलग अलग Zone के हिसाब से कई सारे पदों पर भर्ती निकली हुई हैं। रेलवे में लोको पायलट के इस जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपको 19 February से पहले आवेदन करना होगा।

Railway Technician के पदों पर भर्ती

लोको पायलट के भर्ती के बाद रेलवे में तकनीशियन के पदों पर भर्ती देखने को मिली हैं। जिसमे आपको ९००० से अधिक पदों पर भर्ती देखने को मिली हैं और अगर आप रेलवे में इस जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है तो 9 April से पहले आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

Conclusion :- Railway Me Job Kaise Paye

आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की “रेलवे में जॉब कैसे पाए” । जिसमे हमने योग्यता और उम्र जैसे सभी जरुरी चीजो के बारे में बता दिया हैं। इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसे आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो की रेलवे की तैयारी कर रहे है तो आप उनके पास इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि उन्हें रेलवे में अलग अलग नौकरी के बारे में पता चल पाए।

Leave a Comment