रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने? – क्या आपका भी मन करता है की आप आप रेलवे में नौकरी करे, लेकिन आप कम पढ़े लिखे है तो बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकी अगर आप अनपढ़ भी है तो आसानी से रेलवे में जॉब पा सकते हैं।
रेलवे में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको कई सारे सुख सुविधा रेलवे के तरफ से दिए जाते हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोगो का रेलवे में जॉब करने का सपना होता है तो वह रेलवे में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करके अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
हम इस पोस्ट में आपको यह भी बताएँगे , की आखिर रेलवे सफाई कर्मचारी की सैलरी कितनी होती हैं , तो दोस्तों अगर आप रेलवे स्टेशन या ट्रेन में साफ़ सफाई का काम करना चाहते हैं , तो अब आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए |
तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और जानते हैं , की आखिर किस प्रकार आप रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी कर सकते हैं , लेकिन उससे पहले हम यह जानते हैं , की आखिर रेलवे में कितने तरफ के सफाई कर्मचारी होते हैं |
यह भी पढ़े
रेलवे में कितने तरह के सफाई कर्मचारी होते हैं?
आपको बता दे दोस्तों की रेलवे में कुल दो तरह के सफाई कर्मचारी होते हैं , जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं |
#1. रेलवे स्टेशन को साफ़ रखने वाले कर्मचारी – रेलवे में सबसे पहले वैसे सफाई कर्मचारी होते हैं, जो की रेलवे स्टेशन की साफ़ सफाई रखने में ध्यान देते हैं। अगर आप रेलवे स्टेशन में सफाई कर्मचारी बनते है तो आपको रेलवे स्टेशन पर Cleaning का ध्यान रखना पड़ता हैं।
#2. ट्रेन को साफ़ रखने वाले कर्मचारी – जैसा की आप नाम पढ़कर ही समझ गए होंगे , आपको बता दे की इन जैसे रेलवे साफाई कर्मचारी का काम ट्रेन के बाथरूम की साफ़ सफाई करना होता हैं , इस जॉब में आपको ट्रेन का बाथरूम साफ़ करने से लेकर कोच साफ़ करने का काम मिलता हैं |
इस जॉब में आपको ट्रेन में रहकर भी यात्रा करना पड़ सकता हैं या ऐसा भी हो सकता हैं की आप किसी आपको किसी एक Partiular Station पर आने वाली ट्रेन की सफाई करनी पड़े।
अब दोस्तो, अब हमने आपको ऊपर रेलवे में कितने तरफ के सफाई कर्मचारी होते हैं , उसके बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं , चलिए अब हम यह भी समझ लेते हैं , की आखिर रेलवे में सफाई कर्मचारी का काम प्राइवेट होता हैं, या फिर सरकारी
क्या रेलवे सफाई कर्मचारी का जॉब प्राइवेट जॉब हैं?
रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी प्राइवेट और सरकारी दोनों देखने को मिल जाती हैं। हालांकि पहले के तुलना में रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी आपको सरकारी बहुत कम देखने को ही मिलता हैं। इसलिए अभी के समय में आपको ना के बराबर ही सरकारी सफाई कर्मचारी मिलेंगे।
रेलवे अब अपने सफाई के काम को अलग अलग कंपनी को Contract में दे दिया है ताकि रेलवे स्टेशन और ट्रेन की अच्छी तरह से साफ़ सफाई हो सके क्योंकि अक्सर सरकारी कर्मचारी अच्छे से काम नहीं करते है। जिससे स्टेशन और ट्रेन काफी गंदे रहते हैं।
इसलिए अगर अभी आप रेलवे में सफाई कर्मचारी बनना चाहते है तो आपको प्राइवेट तौर पर रेलवे में सफाई कर्मचारी बनना होगा।
चलिए अब जानते है की आप किस प्रकार 2024 में रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारी बन सकते हैं।
रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के लिए योग्यता
अगर आप अनपढ़ है तो भी आप बड़े आसानी से रेलवे स्टेशन में सफाई कर्मचारी बन सकते हैं लेकिन आपको पढ़ाई के अलावा कई जरुरी योग्यता हैं, उनको पूरा करना है तभी आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी मिल पाएगी।
- उम्मीदवार कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए
चलिए अब रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं।
2024 में रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने? – पूरी जानकारी
अगर आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी बनाना हैं तो इसके लिए पुरे 2 तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से जॉब पा सकते हैं। चलिए इन दोनों तरीके को अच्छे से समझते हैं।
#1. ठेकेदार के द्वारा
सबसे पहले आप जिस भी रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारी का काम करना चाहते हैं उसके ठेकेदार से मिलना होगा। जैसे मान लीजिए की आप New Delhi Railway Station पर जॉब पाना चाहते है तो जो भी ठेकेदार New Delhi Railway Station की सफाई का ध्यान रखता है, उससे मिल मिल सकते हैं।
ठेकेदार के बारे में पता करने के लिए जो भी लोग रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे हैं, उनसे पता लगा सकते है की आखिर आप जिस रेलवे स्टेशन स्टेशन पर काम करना चाहते है उस रेलवे स्टेशन को किस Contractor को दिया हुआ हैं। जिसके बाद आप Contractor के पास जाकर जॉब पा सकते हैं।
#2. CHI या CNW Office जाकर
रेलवे में CHI या CNW Office होते हैं, जो की की रेलवे में कई सारे छोटे मोटे काम देते है।उनके ऑफिस में जाकर आप अधिकारी से सीधा बात करके सफाई कर्मचारी की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अगर आपको कुछ ज्यादा ही Confusion हो रही है,
तो आपको किसी सफाई कर्मचारी से जान पहचान बनानी पड़ेगी। जिससे वह आपको सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलवाने में मदद कर सकता हैं।
क्या रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है?
नहीं दोस्तों , अगर आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी करना हैं , तो इसके लिए आपको ऑफलाइन रेलवे स्टेशन पर जाकर , या ठेकेदार से बात करके जॉब के लिए अप्लाई करना होगा , आप रेलवे में सफाई कर्मचारी के जॉब के लिए कभी भी ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं |
जिसका कारण यह हैं , दोस्तों की अब रेलवे का सफाई डिपार्टमेंट पहले सरकारी नौकरी में आता था , लेकिन अब यह प्राइवेट हो या हैं , जिसे ठेकेदार देख रेख करते हैं |
रेलवे सफाई कर्मचारी की सैलरी कितनी है?
आपको बता दे की रेलवे में सफाई कर्मचारी की सैलरी ₹12000 से लेकर ₹15000 तक होती हैं , जब कोई व्यक्ति रेलवे में नया नया सफाई कर्मचारी के पद पर काम करता हैं , तो उसे ₹12000 मिलती हैं , और कुछ साल काम करने के बाद जैसा ही उसका अनुभव बढ़ता हैं |
तो उसकी सैलरी ₹15000 तक हो जाती हैं, अगर कुल मिलाकर कहें , तो रेलवे सफाई कर्मचारी को ₹12000 से लेकर ₹15000 तक की सैलरी मिलती हैं, यह सैलरी कर्मचारी के बैंक अकाउंट या हाथों में भी दिया जाता हैं |
रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के बारे में / गाइड वीडियो
यह भी पढ़े
- Delhi में जॉब कैसे पाए
- SBI Bank Me Job Kaise Paye
- Dubai में जॉब कैसे पाए
- एयरटेल में जॉब कैसे पाए
- टाटा मोटर में जॉब कैसे पाए?
- रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने?
- Maruti Suzuki में जॉब कैसे पाए?
- Airport में जॉब कैसे पाए?
- अमेरिका में नौकरी कैसे मिलेगी?
- प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए?
- गूगल में जॉब कैसे पाए?
- फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे मिलेगी?
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?
- Jio में जॉब कैसे मिलेगी?
- D Mart में जॉब कैसे पाए?
- Amazon में जॉब कैसे पाए?
- Tata में जॉब कैसे पाए?
- Google में जॉब पाने के लिए क्या करे?
- Axis Bank में जॉब कैसे पाए?
- Call Center में जॉब कैसे पाए
- Zomato Delivery Boy कैसे बने?
निष्कर्ष
तो दोस्तों , आशा करते हैं , की अब आप समझ गए होंगे की अकहिर किस तरह से हम रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी को कर सकते हैं , हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की हम आपको रेलवे में सफाई कर्मचारी बनने के बारे में बिलकुल सही जानकारी को दे सके |
क्योंकि हम काफी दिन से देख रहे थे , की रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी को लेकर इन्टरनेट पर काफी गलत जानकारी दी जा रही थी |
FAQ – रेलवे में सफाई कर्मचारी
रेलवे में सफाई कर्मचारी कैसे बने
रेले में सफाई कर्मचारी की नौकरी को करने के लिए आपको रेलवे स्टेशन पर जाकर , उस ठीकेदार से मिलना होगा , जो रेलवे के साफ़ सफाई का जिम्मा लिया हैं , या अगर आपके जान पहचान का कोई आदमी रेलवे में जॉब करता हैं , तो आप उसके द्वारा रेलवे में सफाई कर्मचारी का जॉब पा सकते हैं , अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़िए ,
रेलवे कर्मचारी की सैलरी कितनी होती हैं ?
आपको बता दे की रेलवे में काम करने वाले सफाई कर्मचारी की सैलरी